चीन की जनसंख्या कितनी है | China Ki Jansankhya Kitni Hai

चीन की जनसंख्या कितनी है – चीन की जनसंख्या के बारे में पढ़ने से पहले हम सबसे आपको चीन तथा उसके इतिहास का परिचय देंगे क्योंकि यदि आप किसी देश की जनसंख्या के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस देश के बारे में भी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए

चीन को विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में से ही एक माना जाता है यह एशियाई महाद्वीप के पू‍र्व में स्थित है चीन की संस्कृति और सभ्यता छठी शताब्दी से भी पुरानी मानी जाती है चीन की भाषा प्रणाली जो कि लिखित है विश्व की सबसे पुरानी है जो आज तक उपयोग में लायी जाती है यह कई अविष्कारों का भी स्त्रोत है

प्राचीन चीन में कई आविष्कार हुए हैं जैसे कागज़, कम्पास, बारूद और मुद्रण आदि चीन एशिया महाद्वीप के दक्षिण-पूर्व में स्थित है बीजिंग चीन की राजधानी है यहाँ के अधिकांश निवासी बौद्ध संप्रदाय के हैं चीन की आबादी के 85.2% में बौद्ध अनुयायी आते हैं

चीनी निवासी अपने देश को अपनी भाषा में ‘चंगक्यूह’ कहते हैंप प्रथम मानव उपस्थिति के प्रमाण चीन के झोऊ कोऊ दियन गुफा के समीप से प्राप्त होते हैं चीन के युद्ध के कारण यह दो भागों में विभाजित हो गया है जनवादी गणराज्य चीन तथा चीनी गणराज्य

जनवादी गणराज्य चीन मुख्य चीनी भूभाग पर स्थापित समाजवादी सरकार द्वारा शासित क्षेत्रों को कहा जाता है इसके अंतर्गत चीन का सबसे अधिक भाग आता है, तथा चीनी गणराज्य मुख्य भूमि से हटकर ताइवान सहित कुछ द्वीपों से बना हुआ एक देश है इसका मुख्यालय ताइवान में स्थित है

इतना सब जानने के बाद अब आपका सवाल होगा कि चीन की जनसंख्या कितनी है तो हम आपको बता दें कि चीन की जनसंख्या 2020 की रिपोर्ट के अनुसार 140.21 करोड़ है चीन एक विशाल देश है इसका कुल क्षेत्रफल 938821 वर्ग किलोमीटर है

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में चीन की जनसँख्या लगभग 145 करोड़ है यहाँ की आबादी के लगभग 60.8% जनसंख्या के लोग शहरों में निवास करते हैं यदि बात करे चीन की जनसंख्या घनत्व की तो ये लगभग 153 प्रति व्यक्ति वर्ग किलोमीटर है

 

 China Ki Jansankhya Kitni Hai
population of china in Hindi 

 

चीन की जनसंख्या कितनी है – China Ki Jansankhya Kitni Hai

चीन की जनसंख्या कितनी है

विकिपीडिया 

 

चीन एक बहुत ही ताकतवर देश है और जैसा कि आप सबको मालूम ही होगा कि जनसंख्या के मामले में चीन विश्व के सभी देशो से कहीं आगे है तो अब आपका सवाल होगा कि आखिर चीन की जनसंख्या कितनी है

तो हम आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान में Worldometer की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की वर्तमान जनसँख्या लगभग 1,447,766,361 है यानी कि इसकी जनसंख्या 144 करोड़ के भी पार है

दुनिया की कुल जनसंख्या में लगभग 18.47% योगदान चीन की ही जनसंख्या का है इस तरह से चीन को जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश माना जाता है चीन का कुल क्षेत्रफल 9388211 वर्ग किलोमीटर है जिसके अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है


चीन का इतिहास – China ka Itihas

चीन के इतिहास को बहुत ही प्राचीन माना जाता है लेकिन कभी भी चीन प्राचीन काल में भी उतना समृद्ध नही रहा था जितना कि भारत रहा है चीन ने भारत से बहुत सी चीजें सीखी हैं जैसे कि ज्ञान, धर्म, और संस्कृति के सूत्र आदि

इसके साथ ही भारत ने भी चीन के कागज, वहां के वस्त्र, खानपान तथा वहां की परंपरा को अपनाया, चीन की जनसंख्या कितनी है

इसके बारे में जानने के बाद अब आपको इसके इतिहास के बारे में भी कुछ जानकारियां पता होनी चाहिए तो आइये देखते हैं चीन की संस्कृति और उसका इतिहास

चीन के इतिहास को समझने के लिए आपको सबसे पहले ये समझना होगा कि चीन का भौगोलिक क्षेत्र क्या था क्योंकि जिसे हम वर्तमान में चीन कहते है असल में उसमे ताइवान, तिब्बत, मंगोलिया, और तुर्कमेनिस्तान के भी कई हिस्से शामिल हैं

प्राचीन काल में भारत के किसी भी क्षेत्र की सीमा चीन के साथ नहीं लगती थी तथा प्राचीन काल में भारतीय सन्दर्भों के अनुसार चीन को हरिवर्ष के नाम से जाना जाता था जो कि उस समय जम्बूदीप के 9 प्रमुख देशों में से एक था

जम्बूद्वीप के 9 देशों में से 3 थे- हरिवर्ष, किंपुरुष, और भद्राश्व, इन्ही तीनों देशो को मिलाकर आज इस स्थान को चीन कहा जाता है हालाँकि इसके कुछ हिस्से नेपाल और तिब्बत में भी हैं

चीन का पहला प्रत्यक्ष राजवंश- शांग राजवंश था जो कि पूर्वी चीन में 18 से 12 वीं सदी ईसा पूर्व में पीली नदी के किनारे बसे हुए थे 12वीं सदी ईसा पूर्व में पश्चिम से झाऊ शासकों ने हमला किया और उनके क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया

इन्होने 5वीं सदी ईसा पूर्व तक राज किया इसके बाद ये चीन के छोटे राज्यों के आपसी संघर्षों में भिड़ गए 221 ईसा पूर्व में किन राजाओं द्वारा चीन का पहली बार एकीकरण किया गया इन्होंने राजा का कार्यालय स्थापित किया और चीनी भाषा का भी मानकीकरण किया था

220 से 206 ईसा पूर्व तक हान शासकों ने भी चीन पर राज किया और चीन की संस्कृति पर अपनी असल छाप छोड़ी उसके बाद सुई राजवंश द्वारा 580 ईस्वी में चीन का एकीकरण किया गया, जिसके कुछ ही सालों बाद इस राजवंश का पतन हो गया

उसके बाद थांग और सोंग राजवंश शासन के दौरान चीन की संस्कृति और विज्ञान अपनी चरम पर पहुंच गया, वर्ष 1271 में मंगोल सरदार कुबलय खां ने युआन राजवंश की स्थापना की फिर एक किसान ने 1368 में मंगोलों को भगा दिया और मिंग राजवंश की स्थापना की जो वर्ष1664 तक चला, मंचु लोगों द्वारा स्थापित क्विंग राजवंश ने चीन पर 1911 तक राज किया ये चीन का अंतिम धर्म शासक था

1911 में डॉ. सन यत-सेन के नेतृत्व में राष्ट्रवादियों ने राजशाही के खिलाफ विरोध करके सत्ता पर कब्जा कर लिया उसके बाद देश में अशांति का माहौल रहा जल्द ही जनरल चियांग काई-शेक ने कम्युनिस्टों की मदद से अधिकांश चीन पर कब्जा करके वर्ष 1928 में क्योमिंतांग की स्थापना की

अंततः चीनी सिविल वॉर में चाइना की कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे पराजित किया था कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बीजिंग में 1 अक्टूबर 1949 को पीपल रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की स्थापना की गयी थी

अब तक हमने पढ़ा कि चीन की जनसंख्या कितनी है तथा चीन का इतिहास और उसकी संस्कृति कैसी थी इसके अलावा अब हम चीन के मुख्य धर्मों की जनसंख्या के बारे में पढेंगे


चीन के मुख्य धर्मों की जनसंख्या – China Ke Mukhya Dharmon Ki Jansankhya

वर्ष 2020 में चीन में हुई सातवीं जनगणना के अनुसार, चीन की जनसंख्या की लगभग 74.5 प्रतिशत आबादी किसी भी धर्म को नहीं मानती या फिर आप कह सकते हैं कि वो लोग Chinese Folk Religion को मानते हैं

इसके अलावा चीन में बौद्ध, इस्लाम, ईसाई तथा अन्य भी कुछ धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं इन धर्मों की जनसंख्या के बारे में हम आपको नीचे बताएँगे

  • Chinese Folk Religion- 74.5%
  • बौद्ध धर्म- 18.3%
  • ईसाई धर्म- 5.2%
  • इस्लाम धर्म- 1.6%
  • अन्य धर्मों को मानने वाले- 0.4%

अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि चीन की जनसंख्या कितनी है तो अब चीन के मुख्य धर्मों की जनसंख्या जानने के बाद आगे हम चीन के कुछ प्रमुख शहरों की आबादी के बारे में पढेंगे


चीन के कुछ प्रमुख शहरों की आबादी- China Ke Kuch Pramukh Shehron Ki Abadi

नीचे हमारे द्वारा आपको चीन के कुछ प्रमुख शहरों में निवास करने वाली जनसंख्या की जानकारी दी गयी है उन्हें भी अवश्य पढ़ें

शहरों के नाम   जनसंख्या
Shanghai 22,315,474
Beijing 11,716,620
Tianjin 11,090,314
Guangzhou 11,071,424
Shenzhen 10,358,381
Wuhan 9,785,388
Dongguan 8,000,000
Chongqing 7,457,600
Chengdu 7,415,590
Nanjing 7,165,292

 

तो ये तो थी चीन के कुछ प्रमुख शहरों की जनसंख्या तो जैसा कि आपका सवाल था कि चीन की जनसंख्या In Hindi तो इसके बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार में सारी जानकारियां दे दी हैं तो यदि आप चीन की जनसंख्या के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दी गयी जानकारियों को ज़रूर पढ़ें


क्यों घट रही है चीन की जनसंख्या – Kyon Ghat Rahi Hai China Ki Jansankhya

चीन की जनसंख्या In Hindi के बारे में पढ़ने के बाद अब हम चीन की जनसंख्या घटने के कारणों के बारे में जानेंगे, तो चीन की जनसंख्या में गिरावट का प्रमुख कारण चीन की वन चाइल्ड पालिसी (One Child Policy) है इसी पालिसी की वजह से चीन की जनसंख्या में पिछले सालों की तुलना में काफी गिरावट आ रही है

तो आईये कुछ पॉइंट्स की मदद से पढ़ते हैं कि क्या है ये वन चाइल्ड पालिसी और इसका चीन की जनसंख्या पर किस प्रकार का असर पड़ रहा है

  • 2020 में सम्पन्न हुई चीनी जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में पिछले दशक जनसंख्या में वृद्धि की दर बेहद कम रही है
  • साल 2010 से लेकर साल 2020 के दौरान चीन में जनसंख्या वृद्धि केवल 0.53 प्रतिशत ही रही है

जबकि साल 2000-2010 में यह वृद्धि 0.57 प्रतिशत थी यानी कि चीनी जनसंख्या में आशाजनक कटौती देखने में आई है जो कि वैश्विक खुशहाली का संकेत है

  • चीन की इस घटती जनसंख्या डर का कारण चीनी विशेषज्ञों के अनुसार साल 1979 में लागू हुए इस वन चाइल्ड पालिसी ( One Child Policy ) को माना जा रहा है

जिसमें जनता के आक्रोश को देखते हुए साल 2018 में इसमें संसोधन किया गया तथा इसे टू चाइल्ड पालिसी ( Two Child Policy ) बनाया गया जिससे चीन की लगातार बढती जनसंख्या में कमी आई है

  • चीन में घटती जनसंख्या का एक कारण है चीन की अर्थव्यवस्था, शहरों की महंगाई और शादीशुदा लोगों का कम बच्चे पैदा करना, कहने का आशय यह है

पिछले 20 साल में एक बच्चे को चीन के किसी बड़े शहर में बड़ा करने का मतलब है कि उसके ऊपर लाखों रूपये खर्च करना और ऊपर से महंगाई का बढ़ना आदि भी चीन की घटती जनसंख्या का एक कारण है


चीन के विषय में कुछ अन्य जानकारियां – China Ke Vishay Me Kuch Anya Jankariyan

  • चीन पूरी दुनिया में अपनी कठोर सज़ा के लिए जाना जाता है चीन में जब किसी को मौत की सज़ा दी जाती है, तो उन्हें घातक प्रकार का इंजेक्शन लगाया जाता है या फिर दोषी को गोलियों से भून दिया जाता है
  • जैसा कि आपने सुना ही होगा कि चीन हमेशा अपने रिपोर्ट छिपाता है लेकिन विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार चीनी लोगों में लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोग निराश्रित हैं और वे प्रतिदिन 1 डॉलर से भी कम की आमदनी में अपना गुजारा करते हैं
  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चीन में प्रतिबंध लगा हुआ है तथा वहां की करीब 3000 वेबसाइटों को इंटरनेट सेंसरशिप की नीति के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है
  • चीन के शानक्सी प्रांत के लोग गुफा में खुदाई कर रहने के लिए जाने जाते हैं

संयुक्त राष्ट्र मानव निपटारा कार्यक्रम की रिपोर्ट के अनुसार चीन में गुफा में रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 35 मिलियन के आस-पास है

यह मिट्टी और पत्थर से बनी एक किलेनुमा दीवार है जिसे चीन के विभिन्न शासको ने उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिए पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर सोलहवी शताब्दी तक बनवाया था इसकी विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मानव निर्मित ढांचे को अन्तरिक्ष से भी आसानी से देखा जा सकता है

  • चीन में साल 2009 से ही फेसबुक और ट्विटर पर पाबन्दी लगा रखी है
  • दुनिया में सबसे अधिक घोस्ट टाउन चीन में पाए जाते हैं तथा चीन में लगभग 6 करोड़ से भी अधिक घर इस वजह से खाली पड़े हुए हैं
  • चीन में कई अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें मंदारिन, वू, यू, मिनबेई, जियांग, मिनान, जियांग, हक्का और गणन आदि शामिल हैं
  • विश्व में लोकप्रिय अधिकतर पांडा चीन में पाए जाते हैं जो कि Yangtze River के पास रहते हैं
  • चीन में उद्योग धंधों की भरमार है जिसके कारण विश्व का 29% वायु प्रदूषण चीन के द्वारा ही होता है

चीन के विषय में इतनी सारी जानकारियां इकट्ठी करने के बाद यदि अब हम आपसे पूछे कि बताइए चीन की जनसंख्या In Hindi तो अब आपके लिए इस सवाल का जवाब देना बिलकुल भी मुश्किल नहीं होगा यदि फिर भी आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता तो हमारा पूरा आर्टिकल एक बार और अच्छे से ज़रूर पढ़ें


FAQ’s – चीन की जनसंख्या कितनी है

सवाल- चीन के लोगों का मुख्य भोजन क्या है?

सोया उत्पादों के अलावा, चीनी खाद्य संस्कृति में भोजन का अनिवार्य घटक चावल है

सवाल- वर्तमान में चीन की जनसंख्या कितनी है?

11 जुलाई को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में चीन की जनसंख्या 1.426 अरब है

सवाल- चीनी कौन से जानवर खाते हैं?

चीनी लोग मूल रूप से सभी जानवरों का मांस खाते हैं, जैसे सूअर का मांस, बीफ, मटन, चिकन, बत्तख, कबूतर, साथ ही कई अन्य जानवरों का मांस, चीन में सूअर का मांस सबसे अधिक खाया जाने वाला मांस है और यह आपको लगभग हर भोजन में दिखाई देगा

सवाल- चीन की जनसंख्या 2020 में कितनी थी?

2020 में चीन की जनसंख्या 141.11 करोड़ थी

सवाल- चीन का कुल क्षेत्रफल कितना है?

चीन का कुल क्षेत्रफल 9,598,094 वर्ग किलोमीटर है, जो कि विश्व में चौथा सबसे बड़ा क्षेत्रफल है


Conclusion

आइये देखते हैं कि हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने क्या-क्या पढ़ा, तो हमारा जो मुख्य सवाल था वो यह था कि चीन की जनसंख्या कितनी है तो इसके बारे में हमने अपने आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया है

इसके अलावा हमने चीन का इतिहास, चीन के मुख्य धर्मों की जनसंख्या, चीन के कुछ प्रमुख शहरों की आबादी, चीन की जनसंख्या के घटने का कारण तथा चीन के विषय में कुछ अन्य जानकारियों के बारे में भी हमने विस्तार से पढ़ा

हमें आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल चीन की जनसंख्या कितनी है पसंद आया होगा तथा इससे आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई होंगी यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या हो या फिर आपका कोई भी सुझाव हो तो अपने Comment के माध्यम से हमें ज़रूर बताएं धन्यवाद