1 Inch mein kitne millimetre hote Hain : हमारे दैनिक जीवन में हर वस्तु को माप तौल करने के बाद ही इस्तेमाल में लाया जाता है जैसे जब भी हम किसी दुकान पर कुछ लेने जाते हैं
तो दुकानदार पहले उस वस्तु की माप तौल करता है उसके बाद ही हमें वो वस्तु देता है ऐसा हर वस्तु में नही होता है परंतु बहुत सी वस्तुओं को माप तौल की आवश्यकता होती है
अनेक प्रकार की वस्तुओं को मापने के लिए अनेकों प्रकार की इकाइयों का प्रयोग किया जाता है जिसमे मीटर, सेंटीमीटर, डेकामीटर, हेक्टोमीटर, माइक्रोलीटर, नैनोमीटर, गज, फुट, ग्राम, किलोग्राम, लीटर, सेंटीलीटर, मिलीमीटर आदि शामिल हैं
आज हम इन्हीं इकाइयों में से मिलीमीटर के बारे में ही आगे बिल्कुल विस्तार से पढ़ेंगे
किसी कपड़े या रोड आदि की लंबाई नापने के लिए मीटर का प्रयोग किया जाता है तथा सेंटीमीटर का प्रयोग किसी छोटी वस्तु को मापने के लिए किया जाता है
घर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां और सब्जियों आदि को ग्राम और किलोग्राम में ही मापा जाता है तथा लीटर का प्रयोग तरल पदार्थों के माप के लिए किया जाता है
और यदि आप एक छात्र हैं तो आपने अपनी गणित की किताब में माप से संबंधित बहुत से सवाल अवश्य ही देखे होंगे
हमारे आज के इस आर्टिकल में हम 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं, मिलीमीटर को इंच में कैसे बदलें, mm क्या होता है आदि के बारे में पढ़ेंगे
तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 1 Inch mein kitne millimetre hote hain तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें
ताकि आपके इस टॉपिक को लेकर सारे डाउट्स क्लियर हो जाएं तथा आपको मिलीमीटर के बारे में सारी जानकारियां भी प्राप्त हो सकें

1 इंच में कितने मिलीमीटर होते है | 1 Inch mein kitne millimetre hote hain
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि मिलीमीटर भी माप की ही एक इकाई होती है तो यदि आप एक छात्र हो तो ऐसे में इंच और मिलीमीटर के बारे में जानकारी रखनी आपके लिए आवश्यक है
क्योंकि अक्सर गणित के सवालों में इंच तथा मिलीमीटर से संबंधित कई सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं जिनके बारे में हो सकता है आपको कोई जानकारी न हो
उस समय यदि आपसे कोई आपसे इंच के बारे में कोई सवाल पूछता है तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आता है कि 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं (1 Inch mein kitne millimetre hote hain)
जैसा कि आपने देखा ही होगा कि जब भी किसी चीज को मापने की बात आती है उस दौरान इंच और मिली मीटर जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है परंतु बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता है कि आखिर 1 Inch me kitne mm hote hain
इसीलिए अधिकतर लोग अपने इस प्रश्न का जवाब जानने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं तो आपके इसी सवाल का जवाब आगे हम विस्तार से देने का प्रयास करेंगे
जिससे आपको इंच और मिलीमीटर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके तथा आपको सब कुछ अच्छे से समझ भी आ जाए
अब हम सीधा अपने सवाल का जवाब देखेंगे कि 1 Inch me kitne millimetre hote hain तो एक इंच में 25.40 mm होते हैं इसी प्रकार हम 2 इंच में कितने mm होते हैं, 3 इंच में कितने mm होते हैं के बारे में भी विस्तार पूर्वक देखेंगे
यदि उसके आगे भी आप इंच से मिलीमीटर निकालना चाहते हैं तो आप अपने आप ही इंच से मिलीमीटर निकाल सकते हैं तो आइए देखते हैं कि इंच से मिलीमीटर कैसे निकालते हैं
2 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं | 2 Inch mein kitne millimetre hote hain
यदि आपको 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं के बारे में अच्छे से पता चल गया है तो अब हम आगे बात करेंगे कि 2 इंच में कितने एमएम (mm) होते है
तो 2 इंच में 50.80 mm पाए जाते है और आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से किसी भी चीज को नाप सकते हो, 2 इंच का मिलीमीटर कैसा निकलता है इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे
2 इंच को मिलीमीटर में बदलने के तरीके को हमारे द्वारा नीचे बताया गया है उसे भी अवश्य पढ़ें
- 1 Inch= 25.40mm
- 2 Inch= 2 X 25.40 = 50.80mm
3 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं | 3 Inch mein kitne millimetre hote hain
ऊपर हमने 1 और 2 इंच में कितने mm पाए जाते हैं इसके बारे में सारी जानकारी हासिल की, अब आगे हम आपको बताएंगे कि 3 इंच में कितने mm होते हैं
तो हम आपको यह बता दें कि 3 इंच में 76.20 mm होते हैं, 2 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं में हमने देखा कि इंच को मिलीमीटर में कैसे बदलते हैं यहां हम आपको एक बार फिर से इंच को मिलीमीटर में बदलकर दिखाएंगे
- 1 inch= 25.40mm
- 3 inch= 3 × 25.40 = 76.20mm
मिलीमीटर किसे कहते हैं | Millimetre kise kahte hain
मिलीमीटर मीट्रिक प्रणाली में विस्थापन की एक छोटी इकाई (लंबाई/दूरी) मानी जाती है, लंबाई तथा दूरी को मापने के लिए हम मिलीमीटर का प्रयोग करते हैं ,1 मिलीमीटर एक तार के आकार जैसा होता है
यह देखने में बहुत छोटा होता है इसका उपयोग मानक पेपर क्लिप में भी किया जाता है, मीट्रिक प्रणाली को दशमलव पर आधारित प्रणाली भी कहा जाता है, 10 मिलीमीटर में 1 सेंटीमीटर होता है
एमएम (mm) क्या होता है | mm Kya hota hai
1 इंच में कितना मिलीमीटर होता है यह जानने के साथ ही हमारे लिए यह भी जानना जरूरी है कि क्या मिलीमीटर को हर जगह मिलीमीटर ही लिखा जाता है
क्योंकि मिलीमीटर शब्द लिखने में बहुत बड़ा पड़ जाता है इसलिए इसके लिए एक शॉर्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे बताया गया है
जैसा कि आपने ऊपर देखा ही होगा कि हमने बहुत सी जगहों पर मिलीमीटर की जगह mm का प्रयोग किया है मिलीमीटर को ही शॉर्ट फॉर्म में एमएम (mm) कहा जाता है तो आइए अब इंच के बारे में भी थोड़ी जानकारियां इकट्ठा कर लेते हैं
इंच को मिलीमीटर में बदलने का सूत्र | Inch ko millimetre mein badalne ka sutra
मिलीमीटर को इंच में बदलने के सूत्र के बारे में हम कुछ उदाहरणों को देखते हुए आगे विस्तार से पढ़ेंगे
मिलीमीटर = इंच / 0.039370
उदाहरण 1
- 8 इंच में कितने एमएम होते हैं
- इंच = 8, मिलीमीटर = ?
- मिलीमीटर = इंच / 0.039370
- मिलीमीटर = 8 / 0.039370
- मिलीमीटर = 50.80
उदाहरण 2
- 10 इंच में कितने एमएम होते हैं
- इंच = 10 मिलीमीटर = ?
- मिलीमीटर = 10 / 0.039370
- मिलीमीटर = 254
उदाहरण 3
- 12 एमएम में कितने इंच होते हैं
- इंच = 12 मिलीमीटर = ?
- मिलीमीटर = इंच / 0.039370
- मिलीमीटर = 12 / 0.039370
- मिलीमीटर = 304.80
इंच क्या होता है | Inch kya hota hai
यदि आप इंच के बारे में जानना चाहते हैं तो आपका सबसे पहला सवाल यह होगा कि इंच होता क्या है? तो इंच, ब्रिटिश इंपीरियल की इकाई और संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रथागत माप है
इंच एक यार्ड के 1/36 के बराबर होता है यह इकाई हमे पुरानी अंग्रेज़ी भाषा से प्राप्त हुई है
वर्ष 1959 से ही इंच को आधिकारिक तौर पर 2.54 सेमी के रूप में मान्यता प्राप्त हो गई और उसी वक्त से ही इंच को 2.54 सेमी कहा जाने लगा
इंच (inch) को दूरी मापने की एक इकाई माना जाता है 12 इंच आपसे में मिलकर एक फुट बनाते हैं इंच को प्रदर्शित करने के लिए( ″ )निशान का प्रयोग किया जाता है
उदाहरण
1″ = एक इंच
पहले 1इंच दूरी को कोई निश्चित दूरी नहीं माना जाता था बल्कि इसके परिमाण को अलग-अलग समझा जाता था लेकिन अब अमेरिकी सन्दर्भों के अनुसार 1 इंच को 25.4 मिलीमीटर के बराबर बताया गया है
12 इंच की दूरी को एक फुट कहा जाता है तथा 36 इंच की दूरी को 1 गज कहते हैं आगे हम 4,5,6,7,8 और 9 इंच को मिलीमीटर में कैसे बदलते हैं उसके बारे में देखेंगे
इतनी सब जानकारी देने के बाद अब हमें उम्मीद है कि आप जान ही गए होंगे कि Inch क्या होता है
इंच को मिलीमीटर में कैसे बदलें | Inch ko millimetre mein kaise badlen
इंच को मिलीमीटर में बदलने के लिए इंच को 25.40 से गुणा कर दिया जाता है फिर हमारे पास जो संख्या आती है वो मिलीमीटर की ही होती है इस हेडिंग में हम इंच को मिलीमीटर में कैसे बदलते हैं उसके ही कुछ उदाहरण देखेंगे, जैसे
इंच | कैलकुलेशन | मिलीमीटर |
4 इंच | 4 × 25.40 | 101.6 mm |
5 इंच | 5 × 25.40 | 127 mm |
6 इंच | 6 × 25.40 | 152.4 mm |
7 इंच | 7 × 25.40 | 177.8 mm |
8 इंच | 8 × 25.40 | 203.2 mm |
9 इंच | 9 × 25.40 | 228.6 mm |
10 इंच | 10 × 25.40 | 254 mm |
इतने सारे उदाहरणों को देखने में बाद आपसे यदि कोई पूछे कि 1 inch mein kitne millimetre hote hain तो हमें उम्मीद है कि आप इस सवाल का जवाब अब आसानी से दे पाएंगे
माप की कुछ अन्य महत्वपूर्ण इकाइयां | Maap ki kuch anya mahatvpurn ikaiyan
1 इंच (inch) | 0.0254 मीटर (meter) |
1 फुट (foot) | 0.3048 मीटर (meter) |
1 गज (Gaj) | 0.9144 मीटर (meter) |
1 मील (Mile) | 1609.344 मीटर (meter) |
1 इंपीरियल गैलन (imperial gallon) | 4.54596 लीटर (liter) |
10 मिलीमीटर (millimetre) | 1 सेंटीलीटर (Centiliter) |
10 सेंटीलीटर (Centiliter) | 1 डेसीलीटर (deciliter) |
10 डेसीलीटर (deciliter) | 1 लीटर (liter) |
10 लीटर (litre-l) | 1 डेकालीटर (decalitre) |
10 डेकालीटर (decaliter-dl) | 1 हेक्टोलीटर (hectoliter-hl) |
10 हेक्टोलीटर (hectoliter-hl) | 1 किलोलीटर (kiloliter) |
1 माइक्रोमीटर (micrometer) | 1000 नैनोमीटर (nanometer-nm) |
1 मिलीमीटर (millimeter-mm) | 1000 माइक्रोमीटर (micrometer) |
1 सेंटीमीटर (centimeter-cm) | 10 मिलीमीटर (millimeter-mm) |
1 मीटर (meter-m) | 100 सेंटीमीटर (centimeter-cm) |
1 डेकामीटर (decameter-dm) | 10 मीटर (meter-m) |
1 हेक्टोमीटर (hectometer-hm) | 10 डेकामीटर (decameter-dm) |
1 किलोमीटर (kilometer-km) | 10 हेक्टोमीटर (hectometer-hm) |
1 मेगामीटर (megameter-mg) | 1000 किलोमीटर (kilometer-kg) |
FAQ’s : 1 Inch mein kitne millimetre Hote Hain
सवाल : mm का अर्थ हिन्दी में बताइए ?
mm का हिंदी में अर्थ या मीनिंग “मिलीमीटर” होता है अर्थात mm मिलीमीटर की ही शॉर्ट फॉर्म है तथा इसे ही हिंदी में मिलीमीटर बोला जाता है
सवाल : इंच को mm में कैसे बदला जाता है?
यदि आप इंच को एमएम में बदलना चाहते है, तो इसके लिए आपको दी हुई इंच की संख्या को 25.40 से गुणा करना होगा तो आइए उदाहरण से समझते हैं कि कैसे आप इंच को एमएम में बदल सकते हैं, यदि आप 5 इंच को मिलीमीटर(mm) में बदलना चाहते है, तो इसका उदाहरण नीचे ही दिया गया है
उदाहरण
5 inch= 5 X 25.40 = 127 mm
तो जैसा कि आपने देखा कि इंच को एमएम में बदलना कितना आसान है तो 5 इंच में 127 mm होंगे
सवाल : 8 इंच में कितने एमएम होते हैं?
8 इंच में कितने एमएम होते हैं इसे जानने के लिए हम फिर से इंच से मिलीमीटर में बदलने का सूत्र देखेंगे तथा उसी तरह से इंच से मिलीमीटर निकालेंगे
उदाहरण– 8 इंच = 8 × 25.40
= 203.2 mm
तो अब हमे हमारा जवाब मिल गया है कि 8 इंच में 203.2 mm होते हैं
सवाल : मिलीमीटर किसे कहते हैं?
माप की ही एक इकाई को मिलीमीटर कहा जाता है मिलीमीटर मीट्रिक प्रणाली में विस्थापन की एक छोटी इकाई मानी जाती है लंबाई तथा दूरी को मापने के लिए हम मिलीमीटर का प्रयोग करते हैं
सवाल : 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं?
1 इंच में 25.40 मिलीमीटर होते हैं जिसे हमने ऊपर कई स्थानों पर उदाहरण सहित बहुत अच्छे से समझा भी है
Conclusion
आइए अब हम संक्षेप में देखते हैं कि आज के इस आर्टिकल में हमने क्या क्या पढ़ा तो हमारा आज का मुख्य सवाल था कि 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते है-1 inch mein kitne millimetre hote hain तो हमारे इस सवाल का जवाब है कि 1 इंच में 25.40 मिलीमीटर होते हैं
इसके अलावा हमने पढ़ा कि 2 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं तो 2 इंच में 50.80mm तथा 3 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं तो इसका जवाब है 76.20 mm. और हमने हमारे इस आर्टिकल में पढ़ा कि एमएम (mm) क्या होता है?
मिलीमीटर किसे कहते हैं, इंच क्या होता है तथा इंच को मिलीमीटर में कैसे बदलते हैं, इंच से मिलीमीटर में बदलाव के कुछ उदाहरण तथा अन्य महत्वपूर्ण माप की इकाइयों आदि के बारे में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त की
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारियां अच्छी लगी होंगी तथा आपको इनसे कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई होंगी जो कि आगे आपके बहुत काम आ सकेंगी
इसे और लोगों से Share करके इस जानकारी को और लोगों से सांझा करे और हमें अपने विचार Comment Box के ज़रिये बताइए, पूरा पढने के लिए धन्यवाद