America ka rashtrapati kaun Hai | अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है

America ka rashtrapati kaun Hai : जैसा कि हम जानते हैं की अमेरिका एक बहुत ही शक्तिशाली देश है

जिसके पास हर तरह के हथियार और नासा जैसा एक अद्भुत अंतरिक्ष संस्थान भी है जो कि बहुत से ताकतवर देशों के मुकाबले कहीं आगे है संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान के मुताबिक देश का राष्ट्रपति देश और सरकार दोनो का प्रमुख होता है

राष्ट्रपति पद प्रभाव और मान्यता द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वोच्च राजनीतिक पद है, अमेरिका में राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का भी प्रमुख होता है राष्ट्रपति कार्यपालिका का वास्तविक स्वामी और सर्वोच्च सत्ताधारी होता है

अमेरिका में राष्ट्रपति परोक्ष रूप से एक निर्वाचन मंडल द्वारा 4 साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है

अमेरिकी संविधान के अनुसार किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति बनने के लिए उसकी न्यूनतम आयु 35 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तथा वो कम से कम 14 वर्ष तक संयुक्त राज्य अमेरिका में रहें

उनका जन्म भी वहां हुआ हो और वो अमेरिकन नागरिक हो, 1951 में संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में 22वें संशोधन के बाद कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित नहीं किया जा सकता

यदि कोई राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति पद त्याग देता है उसे हटा दिया जाता है या फिर उनकी मृत्यु हो जाती है

तो इस परिस्थिति में उप राष्ट्रपति उनका कार्य संभालता है, तथा उसकी देख रेख करता है संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन थे और 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप थे

 

America ka rashtrapati kaun Hai
 who is the president of america in hindi 

 

America ka Rashtrapati kaun hai अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है 

 2022 में जो बाइडेन जो कि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति हैं  आज हम इन्हीं के जीवन और इनके प्रभावशाली कार्यों के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे

जो बाइडेन का जन्म और माता पिता, भाई बहन – Birth aur mother father, brother sister

WhatsApp Image 2022 08 28 at 8.47.28 PM

  • जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन है इनका जन्म 20 नवंबर 1942 में स्कैंटन, पेंसिलवेनिया में हुआ था
  • जो बाइडेन के पिता जोसेफ बाइडेन भट्टियों सफाई के काम के अलावा पुरानी कारों के भी विक्रेता थे
  • इनकी माता कैथरीन यूजीनिया फिनेगन एक गृहणी थी
  • ये चार भाई बहन थे इनकी एक बहन और दो भाई थे ये अपने भाइयों में सबसे बड़े थे

जो बाइडेन  का परिवार – Family

democratic presidential nominee joe biden and his wife dr news photo 1611068183 1

जो बाइडेन की शादी नेइलिया से हुई थी जिनसे उन्हें एक बेटी और 2 बेटे थे, उनकी बेटी का नाम नाओमी और बेटों का नाम हंटर और ब्यू (bieu) था 29 साल की उम्र में ही जो बाइडेन सबसे कम उम्र के युवाओं में से एक कहे जाने लगे जिनको संयुक्त राज्य सीनेट के लिए चुना गया

उनके सीनेट में चुने जाने के कुछ हफ्ते बाद ही उनके साथ एक दुखद घटना हुई जिसका उनकी जिंदगी पर भी काफी प्रभाव पड़ा, 1972 में एक कार दुर्घटना में उनकी पत्नी नेइलिया और उनकी बेटी नाओमी की मृत्यु हो गई और उनके दोनो बेटे भी ज़ख्मी हो गए थे

1977 में जो बाइडेन ने जिल बाइडेन से दूसरी शादी करली, उनसे इन्हे एक बेटी हुई जिसका नाम एश्ले बाइडेन था कुछ साल बाद 2015 में इनके बेटे ब्यू की 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से मृत्यु हो गई, वर्तमान में केवल इनका बेटा हंटर और इनकी दूसरी पत्नी की बेटी एश्ले ही जीवित है


जो बाइडेन की शिक्षा – Education

जो बाइडेन ने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कैंटन के सेंट पॉल एलिमेंट्री स्कूल से ली थी, 1955 में इनका पूरा परिवार मेफील्ड डेलावेयर चला गया उस समय ये 13 साल के थे उन्होंने वहां पर सेंट हेलेना स्कूल से की आगे की पढ़ाई जारी की इनका सपना अर्कमेरे अकादमी में दाखिला लेने का था

जो की बाद में इन्हे मिल गया था अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए इन्होंने स्कूल की खिड़कियां भी धोई हैं साथ-साथ बगीचे में भी काम किया करते थे आर्कमैरी एकेडमी में यह बहुत ही होनहार छात्र थे ये फुटबॉल भी बहुत अच्छा खेलते थे

इसके बाद उन्होंने डेलावेयर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया वहां पर उन्होंने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की बाद में उन्हें पॉलिटिक्स में भी रूचि हो गई और उसकी पढ़ाई के लिए उन्होंने बी.ए किया और जूरिस डॉक्टर की डिग्री ली


जो बाइडेन का राजनीतिक जीवन – Political life

जो बाइडेन ने अपनी लॉ की पढ़ाई 1968 में पूरी की उसके बाद वे डेलवेयर चले गए वहां पर उन्होंने वकील के तौर पर लॉ फॉर्म में प्रैक्टिस की इसी समय के दौरान उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्यता धारण की 1970 में 29 वर्ष की आयु में उन्हें न्यू कैसल काउंटी काउंसिल के लिए सिलेक्ट किया गया !

और संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट के लिए उम्मीदवार बनाया और उसी पर कार्य करते हुए उन्होंने अपने खुद की लॉ फर्म खोल ली

1972 में वह सीनेट का चुनाव जीते और 6 बार लगातार सीनेटर चुने जाते रहे थे सीनेट में अपने कार्य के दौरान जो बाइडेन ने कई वर्षों तक विदेश नीति विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया उनकी विदेश नीति में सोवियत संघ के साथ रणनीतिक हथियारों की सीमा की वकालत करना, बाल्कन में स्थिरता को बढ़ावा देना, नाटो का विस्तार करना, प्रथम खाड़ी युद्ध का विरोध करना आदि शामिल थे

अपनी राजनीति में उतरने के लिए वे 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए परंतु कुछ प्रतिशत वोट कम होने की वजह से वे इससे बाहर हो गए !

उन्होंने 1998 और 2008 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी जताई परंतु दोनों बार वे असफल रहे 2008 में असफल होने के बाद उन्हें राष्ट्रपति बराक ओबामा की सहायता में 2009 से 2017 तक 47वें उप राष्ट्रपति पद पर आसीन किया गया

अपने दूसरे कार्यकाल में इन्होंने बहुत से प्रभावशाली कार्य किए, उन्होंने राजकोषीय संकट से देश को बचाने के लिए कर वृद्धि और खर्च में कटौती करने पर द्विदलीय समझौता हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

2013 में भी उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा को बंदूक हिंसा कम करने के लिए भी समाधान दिया तो हमारे आज के टॉपिक America ka Rashtrapati kaun hai का उत्तर है जो बाइडेन ये अपने प्रशंसनीय कार्यों और महत्वपूर्ण योगदानों के फलस्वरूप 2020 में वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए


47 वें उप राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल – 47th vice president ke roop me unka karyakaal

जो बाइडेन ने 47वें उपराष्ट्रपति के रूप में देश से जुड़े जरूरी मुद्दों का नेतृत्व करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका का और देशों के सामने प्रतिनिधित्व किया

जो बाइडेन ने कांग्रेस के साथ मिलकर मध्यम वर्गीय अमेरिकन लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए, बंदूक हिंसा को कम करने के लिए, औरतों के खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए,

कैंसर को खत्म करने के लिए अनेकों प्रयास किए इस प्रकार इन्होंने अपने देश और देशवासियों के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए, और आगे भी उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए अग्रसर हैं


पुरस्कार एवं सम्मान – Awards aur honors

  1. एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर (Ellis Island medal of honour)- ये अवार्ड जो बाइडेन को 26 अप्रैल 1992 में एलिस आइलैंड ऑनर्स सोसाइटी द्वारा न्यूयॉर्क में दिया गया था
  2.  ट्रू अली अवार्ड (True Ally Award)- ये पुरस्कार उनकी 2005 में मेन स्टॉपिंग वायलेंस संस्थान द्वारा जॉर्जिया में दिया गया था
  3.  एनी ग्लेन अवार्ड (Annie Glenn Award)– ये अवार्ड बाइडेन को 23 नवंबर 2009 में मैरीलैंड में अमेरिकन स्पीच लैंग्वेज हियरिंग इंस्टीट्यूशन द्वारा दिया गया था
  4. डिस्टिंग्विश्ड इंटरनेशनल लीडरशिप अवार्ड (Distinguished international leadership award)– यह अवार्ड बाइडेन को अटलांटिक काउंसिल द्वारा 3 मई 2011 को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में मिला
  5. ह्यूमिनिटेरियन अवार्ड (Humanitarian Award)– 2015 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ इन्हे ये अवार्ड मैरीलैंड में दिया गया था
  6.  गोल्ड मेडल ऑफ हॉनरेरी पैट्रोनेज (Gold Medal of honorary patronage)– ये अवार्ड जो बाइडेन को 24 जून 2016 को रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में फिलोसॉफिकल सोसाइटी ऑफ ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन इंस्टीट्यूशन द्वारा दिया गया
  7. रॉबर्ट एफ कैनेडी ह्यूमन राइट्स रिप्पल ऑफ होप अवार्ड (Robert F. Kennedy Award)– ये अवार्ड उन्हें 6 दिसंबर 2016 को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में रॉबर्ट एफ कैनेडी सेंटर फॉर जस्टिस एंड ह्यूमन राइट्स संस्थान द्वारा दिया गया था
  8. कांग्रेशनल पैट्रियट अवार्ड (Congressional patriot Award)– ये पुरस्कार जो बाइडेन को 1 मार्च 2017 को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में बेपर्टिसन पॉलिसी सेंटर द्वारा दिया गया था
  9.  हेल्प हीरो ह्यूमिनिटेरियन अवार्ड (Help hero Humanitarian Award)- ये पुरस्कार हेल्प यू.एस.ए संस्थान द्वारा 16 मार्च 2017 को न्यूयॉर्क में दिया गया
  10. करेज अवार्ड (courage award)- ये अवार्ड बाइडेन को न्यूयॉर्क सिटी एंटी वायलेंस प्रोजेक्ट इंस्टीट्यूशन द्वारा 11 अक्टूबर 2017 को न्यूयॉर्क में दिया गया
  11. यूनाइटेड नेशंस डे ह्यूमिनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड (United nations Day Humanitarian of the year Award)- जो बाइडेन को ये अवार्ड 3 नवंबर 2017 में न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन ऑफ न्यूयॉर्क संस्थान द्वारा दिया गया था
  12. ए. एस. एच पब्लिक सर्विस अवार्ड(A.S.H public Service Award)- बाइडेन को ये अवार्ड 10 दिसंबर 2017 में डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हेमेटोलॉजी द्वारा दिया गया
  13. कॉमनवेल्थ अवार्ड ऑफ डिस्टिंग्विश्ड सर्विस(Commonwealth Award of Distinguished Service)- बाइडेन को ये अवार्ड 14 अप्रैल 2018 को मिला
  14. फ्रीडम हाउस ह्यूमन राइट्स अवार्ड (Freedom house human rights Award)- जो बाइडेन को ये अवार्ड 23 मई 2018 को फ्रीडम हाउस ने दिया
  15. एक्सीलेंस इन पब्लिक सर्विस अवार्ड(Excellence in public service Award)- बाइडेन को अवार्ड 11 जुलाई 2018 को ओहिओ में दिया गया
  16.  हाइड फैमिली फाउंडेशन अवार्ड ( Hyde family foundation Award)- ये अवार्ड 17 अक्टूबर 2018 में नेशनल सिविल राइट्स म्यूजियम के द्वारा दिया गया था
  17.  लुमिनरी लीडरशिप अवार्ड (Luminary leadership Award)- ये अवार्ड बाइडेन को 29 नवंबर 2018 में डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में लोमबर्दी कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर एट जियोग्रेटाउन यूनिवर्सिटी ने दिया
  18.  लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award)- ये अवार्ड बाइडेन को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में 9 अप्रैल 2019 में नेशनल माइनोरिटी क्वालिटी फोरम द्वारा दिया गया
  19.  टाइम पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड (Time Person of the year Award)- 10 दिसंबर 2020 को 49वी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ टाइम मैगजीन द्वारा दिया गया था
  20.  राष्ट्रीय सम्मान- प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम विथ डिस्टिंक्शन (Presidential Medal of freedom with Distinction)- 12 जनवरी 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स में दिया गया था

जो बाइडेन द्वारा लिखी पुस्तकें – joe biden ki likhi books

  •  प्रॉमिस मी डैड (Promise me dad)- इनकी एक प्रसिद्ध किताब है जो की बहुत ही प्रेरणादायक है ,यह किताब जो बाइडेन द्वारा 2017 में लिखी गई है
  • डेमोक्रेसी हैस प्रिवेल्ड (Democracy has prevailed)- किताब जो बाइडेन द्वारा साल 2021 में लिखी गई थी
  •  प्रॉमिसेस टू कीप (Promises to keep)- भी इन्ही के द्वारा लिखी गई एक किताब है जो कि 2007 में पब्लिश हुई थी
  •  दिस इस अमेरिका डे (This is America’s day)- 2021 में पब्लिश हुई
  • नेशनल स्ट्रेटजी फॉर द कोविड-19 रिस्पॉन्स एंड पैंडेमिक प्रिपेयर्डनेस किताब (National Strategy for the covid-19 Response and Pandemic Preparedness)- 2021 में जो बाइडेन ने लिखी

जो बाइडेन की कमाई – joe biden ki net worth

जो बाइडेन की नेटवर्थ इस समय 2022 में लगभग 9 मिलियन डॉलर के करीब है जो कि पिछले साल की तुलना से अधिक है


जो बाइडेन से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियां – jo biden se judi extra important informations

  • जो बाइडेन की राशि वृश्चिक है और इनका धर्म कैथोलिक है
  • बचपन में इनको हकलाने की आदत थी, जिस वजह से बच्चे इनका बहुत मज़ाक उड़ाते थे
  • जो बाइडेन सीनेट चुनाव जीतने वाले सबसे काम उम्र के लोगों में से एक थे
  • इंस्टाग्राम पर जो बाइडेन के 17.6 मिलियन फॉलोअर्स 107 फॉलोइंग और 1671 पोस्ट्स हैं
  • इनकी राष्ट्रीयता अमेरिकन है
  • जो बाइडेन 2 बार राष्ट्रपति चुनाव में उतरे हैं जिनमे ये दोनो बार असफल रहे

अमेरिका के प्रसिद्ध राष्ट्रपति-America ke famous presidents

1st. राष्ट्रपति वॉशिंगटन

01 george washington
पद ग्रहण – 30 अप्रैल 1789
पद छोड़ा – मार्च 4, 1797
दल – लागू नहीं था
उपराष्ट्रपति – जॉन ऐडम्स


2nd. राष्ट्रपति जॉन ऐडम्स

Gilbert Stuart John Adams c. 1800 1815 NGA 42933
पद ग्रहण – मार्च 4, 1797
पद छोड़ा – मार्च 4, 1801
दल – फेडरलिस्ट
उपराष्ट्रपति – थॉमस जेफरसन


3rd राष्ट्रपति थामस जेफरसन

Official Presidential portrait of Thomas Jefferson by Rembrandt Peale 1800cropped
पद ग्रहण – मार्च 4, 1801
पद छोड़ा – मार्च 4, 1809
दल –डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन
उपराष्ट्रपति –एरॉन बुर


5th.राष्ट्रपति जेम्स मुनरो

220px Chester Harding James Monroe NPG.2005.44 National Portrait Gallery
पद ग्रहण – मार्च 4, 1817
पद छोड़ा – मार्च 4, 1825
दल – डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन
उपराष्ट्रपति – डैनियल डी टोम्पकिंस


16th.राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन

download 27
पद ग्रहण – मार्च 4, 1861
पद छोड़ा – अप्रैल 15, 1865
दल – रिपब्लिकन नेशनल यूनियन
उपराष्ट्रपति – एंड्रयू जॉनसन


42nd.राष्ट्रपति विलियम क्लिंटन

deliveryService
पद ग्रहण – जनवरी 20, 1993
पद छोड़ा – जनवरी 20, 2001
दल – डेमोक्रैटिक
उपराष्ट्रपति – अल्बर्ट गोर


43rd.राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश

george w bush file gty jef
पद ग्रहण – जनवरी 20, 2001
पद छोड़ा – जनवरी 20, 2009
दल – रिपब्लिकन
उपराष्ट्रपति – डिक चेनी


44th.राष्ट्रपति बराक ओबामा

obama portrait 3x4 1 scaled
पद ग्रहण – जनवरी 20, 2009
पद छोड़ा – जनवरी 20, 2017
दल – डेमोक्रेटिक
उपराष्ट्रपति – जो बाइडेन


45th.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

trump

पद ग्रहण – जनवरी 20, 2017
पद छोड़ा – जनवरी 20, 2021
दल – रिपब्लिकन
उपराष्ट्रपति माइक पेंस


46th.राष्ट्रपति जो बाइडन

Joe Biden
पद ग्रहण – जनवरी 20, 2021
पद छोड़ा – पदस्थ
दल – डेमोक्रेटिक
उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस


FAQs- America ka rashtrapati kaun hai

सवाल– अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं

सवाल– वर्तमान में अमेरिका के उपराष्ट्रपति कौन हैं ?
वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं

सवाल– जो बाइडेन का जन्म कब हुआ ?
जो बाइडेन का जन्म 20 नवंबर सन 1942 में हुआ था

सवाल-जो बाइडेन की पार्टी (दल)का क्या नाम है ?
जो बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेटिक है

 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने अमेरिका के संविधान, वहां के राष्ट्रपति के शासन,उनकी योग्यता और उनके जीवन के बारे में पढ़ा, तो जैसा की हमारा सवाल था कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है तो पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद इस सवाल का जवाब तो आपको अपने आप पता चल ही गया होगा तो इसका जवाब है जो बाइडेन जो की संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं

दो बार राष्ट्रपति चुनाव में असफल होने पर भी इन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी और आज ये अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों में से एक हैं इन्हें बहुत से पुरस्कार एवम सम्मान प्राप्त हुए है

इन्होंने बहुत सी किताबें भी लिखी हैं जिनके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारियां पसंद आई होंगी इस जानकारी को share करिए और अपने सुझाव comment box के ज़रिये बताइए, धन्यवाद्