Astrophile Meaning in Hindi | एस्ट्रोफाइल का मतलब क्या होता है

Astrophile meaning in Hindi – यदि आप देखेंगे तो दुनिया भर में आपको बहुत से ऐसे लोग देखने को मिल जाएँगे जिनको इंग्लिश नहीं आती या फिर यदि उन्हें इंग्लिश आती भी है तो भी बहुत ही कम आती है

पर ऐसे में अगर बात करें इंग्लिश के शब्दों या वर्ड मीनिंग की तो यदि आप देखेंगे तो इंग्लिश में इतने सारे शब्द होते हैं कि उन सब का मतलब याद रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है

हमारे देश भारत में ही अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्हें इंग्लिश तो नहीं आती है लेकिन वे अपने दैनिक जीवन में बहुत से अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग करते हैं = जैसे कि Sorry, Please, Thank-you, Welcome, Good morning, Good night आदि

ऊपर दिए गए इंग्लिश के ये शब्द आमतौर पर लगभग ज्यादातर लोगों द्वारा बोले जाते हैं क्योंकि ये सभी लोगों द्वारा सबसे ज्यादा बोले जाने वाले कॉमन से शब्द हैं

लेकिन English में कुछ ऐसे शब्द होते है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है जैसे की Astrophile का Meaning

आप में से बहुत से लोगों ने इस शब्द के बारे में पढ़ा या सुना होगा, तथा आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें इसका मतलब पता भी चल गया होगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें यह शब्द क्या होता है इसका मतलब ही नहीं समझ आया होगा

तो उन्हीं लोगों के लिए हम आज का ये लेख लेकर आये हैं ताकि आपको Astrophile का हिंदी में मतलब क्या होता है, के बारे में अच्छे से समझ आ सके तो चले विस्तार में जानते है एस्ट्रोफाइल का मतलब क्या होता है

 

Astrophile Meaning in Hindi

 

 

Astrophile Meaning in Hindi

 आप लोगो ने Astro शब्द के बारे में तो सुना ही होगा, इसका मतलब तारामंडल या तारों का समूह होता है, Astrophile का मतलब भी कुछ इसी प्रकार ही होता है 

इसके अलावा आपने Astrology शब्द तो ज़रूर ही सुना होगा जिसका मतलब ज्योतिष विद्या या फिर नक्षत्रों के अध्ययन से माना जाता है

 

Astrophile Meaning in Hindi

 

इन शब्दों की तरह एक और शब्द भी है जो कि है Astronomy, इसका मतलब होता है कि नक्षत्रों, सूर्य, ग्रहों तथा चंद्रमा आदि का वैज्ञानिक अध्ययन, इन शब्दों को पढने के बाद अब आपको थोड़ा आईडिया तो लग ही गया होगा कि इस शब्द का तारों से कुछ न कुछ सम्बन्ध अवश्य है

Astrophile दो शब्दों से मिलकर बना है जो कि Astro और Phile हैं जिसमें Astro का मतलब होता है तारों का समूह और Phile का अर्थ होता है

कोई व्यक्ति जो किसी विशेष चीज का आनंद लेता है या फिर उसे शौक के रूप में रखता है या फिर जो किसी विशेष स्थान को पसंद करता है

तो यदि इन दोनों शब्दों को मिलाएं तो इससे हमें पता चलेगा कि Astrophile का हिंदी में मतलब क्या होता है तो Astrophile का मतलब होता है कि वह व्यक्ति जिसे सितारों (stars) या खगोल विज्ञान (astronomy) से प्यार हो

अब तो आपको समझ आ ही गया होगा कि Astrophile ka meaning क्या होता है

पर यदि आप इस शब्द एस्ट्रोफाइल का मतलब और इससे जुड़ी जानकारियों के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हमारा पूरा आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें

 

Astrophile किसे कहते हैं 

Astrophile उन लोगों को कहा जाता है जो कि एक शौकिया खगोलशास्त्री होते हैं या फिर सितारों के बारे में ज्ञान के प्रति अत्यधिक आकर्षित होते हैं

यदि हम आपको आसान शब्दों में समझाएं तो एस्ट्रोफाइल हम ऐसे लोगों को बोल सकते हैं जिन्हें तारों के बारे में जानना या पढ़ना बहुत पसंद होता है या फिर जिनकी खगोल विज्ञान में विशेष रूचि होती है

इतना पढने के बाद अब यदि हम आपसे पूछें कि Astrophile ka Matlab क्या होता है तो हमें उम्मीद है कि अब आप इस सवाल का जवाब आसानी से दे पाएँगे

आये इस शब्द से जुड़े अन्य शब्दों के बारे में भी थोड़ी जानकारियां प्राप्त कर लें जिससे आपको इसके साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त हो सके

 

Selenophile Meaning in Hindi

Selenophile उस व्यक्ति को कहा जाता है जो चाँद से प्यार करता है इसे इंग्लिश में Moon Lover भी कहा जा सकता है कभी-कभी एक दार्शनिक को भी चन्द्रमा प्रेमी व्यक्ति के रूप में संदर्भित किया जाता है

दूसरे शब्दों में कहें तो selenophile उस व्यक्ति को दर्शाता है जो चन्द्रमा को पूरी तरह से सकारात्मक रूप से प्यार करता है

 

Bibliophile किसे कहते हैं 

bibliophile हम उन लोगों को कह सकते हैं जिन्हें किताबों से बहुत प्यार होता है और जिन्हें किताबें पढ़ना और किताबें इकठ्ठा करना बहुत अधिक पसंद होता है

इसी तरह बहुत से ऐसे शब्द हैं जिनके बारे में आपने सुना तो होगा पर उनका मतलब आपको नहीं पता होगा तो उन्हीं शब्दों के बारे में हम आपको सारी जानकारियां प्रदान करेंगे

  • Nyctophile – A person who loves night, darkness (जो व्यक्ति रात या अँधेरे से प्यार करता हो या फिर जिसे रात या अँधेरा बहुत पसंद हो उसे Nyctophile कहा जाता है)
  • Uranophile or philouran – A person who loves both moon and stars (जो व्यक्ति चन्द्रमा और सितारों दोनों से प्यार करता है उसे हम Uranophile या philouran कहते हैं)
  • Pluviophile – A lover of rain, someone who finds joy and peace of mind during rainy days (Pluviophile उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसे बारिश से प्यार होता है या फिर जो बारिश के दौरान मन की शांति पाता है)
  • Ailurophile – A person who likes cats, a cat lover (जो व्यक्ति बिल्लियों से बहुत प्यार करता है उसे Ailurophile कहा जाता है)
  • Melophile – A lover of music (उन लोगों को Melophile कहा जाता है जिन्हें संगीत (music) से प्यार होता है ऐसे लोगों को संगीत प्रेमी भी कहा जाता है)
  • Autophile – A person who loves solitude, being alone (जो व्यक्ति एकांत यानी कि अकेले रहना पसंद करता है उसे Autophile कहते हैं)
  • Photophile – A person who finds comfort in natural light (ऐसा व्यक्ति जो प्राकृतिक प्रकाश में आराम पाता है उसे Photophile कहा जाता है)
  • Retrophile – A person who loves artifacts and aesthetics from the past (Retrophile उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अतीत की कलाकृतियों और सौंदर्यशास्त्र से प्यार करता है)
  • Logophile – A person who is a lover of words (ऐसा व्यक्ति जो शब्दों का प्रेमी है उसे Logophile कहा जाता है)
  • Ceraunophile – A person who loves lightning and thunder (जो व्यक्ति बिजली और उसकी चमक से प्यार करता है उसे Ceraunophile कहते हैं)
  • Chionophile – A person who finds comfort in cold weathers (ऐसे व्यक्ति को Chionophile कहा जाता है जो ठण्ड के मौसम में आराम पाता है)
  • Dendrophile – A person who loves forests and trees (ऐसा व्यक्ति जो जंगलों और पेड़ों से प्यार करता है उसे ही हम Dendrophile कहते हैं)
  • Heliophile – A lover of the sun (जो व्यक्ति सूरज से प्रेम करता है उसे Heliophile कहा जाता है)
  • Hippophile – Someone who loves horses (Hippophile उस व्यक्ति को कहा जाता है जो घोड़ों से प्यार करता है)
  • Limnophile – A person who loves lakes (ऐसा व्यक्ति जो झीलों से प्यार करता है उसे आप Limnophile कह सकते हैं)
  • Thalassophile – A lover of the sea, someone who loves the sea, ocean (जो व्यक्ति समुद्र या सागर से प्यार करता है उसे Thalassophile कहा जाता है)

इन सारे शब्दों को पढ़ने के बाद आपको बहुत सी नयी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी जिनके बारे में आपको पहले नहीं पता रहा होगा,

पर यदि आप हमारा पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपको Astrophile meaning क्या होता है तथा इससे जुड़े अन्य शब्दों के बारे में भी सारी जानकारियां मिल जाएंगी

 

FAQ :

सवाल : एस्ट्रोफाइल का इस्तेमाल होने वाला एक वाक्य लिखें 

She was filled with a frisson of joy when stars appeared in the cloudy sky, she was an astrophile ( बादलों से भरे आसमान में तारे दिखाई देने पर वह ख़ुशी से भर गयी, वह एक एस्ट्रोफाइल थी )

सवाल  : आकाश प्रेमी लोगों को क्या कहा जाता है?

आसमान और सितारों से प्यार करने वाले लोगों को एस्ट्रोफाइल ( astrophile ) कहा जाता है 

सवाल : जो लोग चाँद से प्यार करते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?

ऐसे लोग जिन्हें चाँद से प्रेम होता है उन लोगों को Selenophile कहा जाता है

सवाल : नाईट लवर (night lover) यानी कि रात से प्यार करने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है?

जो व्यक्ति रात के समय से प्यार करता है और जो प्रकाश की तुलना में अँधेरे में घर पर अधिक महसूस करता है ऐसे व्यक्ति को ही nyctophile कहा जाता है

सवाल : Astrophile का हिंदी में मतलब क्या होता है?

Astrophile का मतलब होता है कि वह व्यक्ति जिसे सितारों (stars) या खगोल विज्ञान (astronomy) से प्यार हो, ऐसे लोगों को तारा प्रेमी या Star lover भी कहा जाता है

 

Conclusion 

आज हमने पढ़ा कि Astrophile meaning in Hindi क्या होता है, ये शब्द किस प्रकार बना है तथा उन शब्दों के अर्थ क्या-क्या हैं

इसके अलावा हमने विस्तार से पढ़ा कि Astrophile किसे कहते हैं, Selenophile meaning in hindi क्या होता है, Bibliophile किसे कहते हैं,  तथा इन्हीं शब्दों की तरह कुछ और भी शब्द हैं जिनके बारे में भी सारी आवश्यक जानकारियां हमने आपको प्रदान की

इसके साथ ही हमने Astrophile का हिंदी में मतलब क्या होता है इसको भी पूरे विस्तार पूर्वक हमने आपको ऊपर समझाया है हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा

तथा यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या आती है या फिर आपका कोई भी सुझाव है तो हमें Comment box में अवश्य बताएं, धन्यवाद

Leave a Comment