Correspondence Address Meaning In Hindi

Correspondence Address Meaning In Hindi : हमने बहुत जगह इस विकल्प को देखा होगा इस विकल्प का क्या इस्तेमाल होता है इसके बारे में बहुत लोगों को बहुत आशंका रहती है, बहुत से फॉर्म में आपको यह विकल्प देखने को मिल जाएगा

हमें परमानेंट एड्रेस जिसको स्थाई पता भी कहते है उसके बारे में पता ही होगा यह वह पता होता है जहाँ पर हम साल में सबसे लम्बे समय तक रहे है या वह एड्रेस जहाँ पर हमारा जाना तय हो और जहाँ हम जब चाहे जाके रह सके

वैसे ही बहुत जगह बहुत सारे फॉर्म में आपको कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस का विकल्प दिख जाएगा और आपको बता दे की ज़्यादातर लोग अपने कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस में अपना परमानेंट एड्रेस ही डालते है

आजके इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Correspondence Address का हिंदी मतलब क्या है इसकी जगह पर कौनसा पता भरे और इसका इस्तेमाल कहा कहा होता है आदि के बारे में जानेंगे

 

Correspondence Address Meaning In Hindi
Correspondence Address का अर्थ क्या होता है

 

Correspondence Address Meaning In Hindi

यह वह एड्रेस होता है जिसका इस्तेमाल हम अपने डाक प्राप्त करने के लिए करते है क्योंकि इसी एड्रेस पर आपके सभी डाक आयेंगे, यदि आप कोई फॉर्म भर रहे है और उससे जुड़े कोई भी कागजात आपको मिलने वाला है तो वह कागजात आपको आपके इसी एड्रेस पर मिलेगा

 

गूगल ट्रांसलेटर के हिसाब से Correspondence Address का मतलब 

 

image 2022 12 21 215254174 e1672832180181

Correspondence Address – पत्राचार का पता

गूगल ट्रांसलेटर के हिसाब से Correspondence Address  का मतलब पत्राचार का पता होता है अब यही से हमारे दिमाग में एक और सवाल आता  है की यह पत्राचार क्या है अथवा इसका क्या मतलब होता है

 

पत्राचार 

पत्राचार का अर्थ होता है पत्रों द्वारा जानकारी का आदान प्रदान कर पाना, पत्र द्वारा जानकारी को एक स्थान से उसने निश्चित स्थान तक पहुँचाना पत्राचार कहलाता है

आप आसान शब्दों में ऐसे समझ सकते है की आपको एक पत्र आया है जिससे आपको जानकारी मिली है या जिससे किसी और जगह से आपसे संपर्क हो पाया है या ज़रूरी सूचना और दस्ताबेज आपतक पहुच पाए है तो इस सदर्भ में इस प्रक्रिया को पत्राचार कहा जाता है

यदि आप किसी से पत्रों के द्वारा संपर्क बनाते है या जानकारी या ज़रूरी दस्ताबेज देते या लेते है तो इसे पत्राचार ही कहा जायेगा

 

हिंदखोज के हिसाब से Correspondence Address Meaning In Hindi

हिंदखोज एक बहुत ही प्रचलित डिक्शनरी है जोकि ऑनलाइन और एप के रूप में हमारे पास मौजूद है इसकी साईट भी मौजूद है

इसपे Correspondence Address को लेके कोई सटीक जानकारी नहीं मौजूद है बल्कि इसपे Correspondence शब्द के ही अलग अलग मतलब दिए हुए है जिसमे से एक मतलब पत्राचार भी है

 

हिंदखोज के हिसाब से Correspondence Address Meaning In Hindi

इन सब अर्थों को देख के आप आराम से समझ सकते है की Correspondece शब्द का अर्थ संवाद से भी है अर्थात जानकारी के आदान प्रदान से है बस फरक यही है की यह जानकारी आपके पास पत्रों के रूप में आती है

 

Correspondence Address का अन्य मतलब 

  • पत्र  व्यवहार का पता
  • जरूरत का पता
  • संचार का पता
  • अस्थाई पता

 

  • व्यवहार का पता

एक दुसरे से पत्रों के रूप में संपर्क करना, यह दोनों तरफ से हो सकता है यानी आप जिसे पत्र लिख रहे है वह भी पत्रों के ज़रिए आपसे बातचीत कर सकता है

यह काम से जुड़े भी हो सकते है और आम पत्र भी हो सकते है

  • जरूरत का पता

यह वह पता होता है जहाँ पर आपसे  ज़रुरत के समय समपर्क किया जा सके एक तरह से यह आपका वर्तमान पता होता है

  • संचार का पता

यह वह पता होता है जिसके ज़रिए आपको जानकारी दी जा सके या आपसे जानकारी लेने की उम्मींद हो

  • अस्थाई पता

यह व्यक्ति का स्थाई या अस्थाई पता भी हो सकता है, यदि आप अपने स्थाई पते के इलावा किसी और जगह रहते है और उस समय आपका अथाई पता ही आपसे संचार करने का तरीका हो तो उस समय यह अस्थाई पता ही आपका पत्राचार का पता बन जाता है

 

Correspondence Address का क्या इस्तेमाल है 

  • यह आपके ज़रूरी पत्रों को आपके पास पहुँचाने  का काम करता है
  • यह एड्रेस आपका स्थाई पता होता है जहां से आप पत्रों या किसी भी तरह के सामान को प्राप्त कर सकते है
  • यह आपको स्थाई और अस्थाई पता भी हो सकता है
  • यह मुख्य रूप से ऑफिस एड्रेस के रूप में इस्तेमाल होता है
  • यह वह पता होता है जिसे हम किसी फॉर्म या डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए डालते है इसे बैंक से जुड़े कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है
  • जोइनिंग डॉक्यूमेंट के लिए भी आपका यह पता माँगा जाता है
  • किसी भी सरकारी काम के लिए आपसे यह पता माँगा जाता है क्योंकि इससे जुड़े पत्र अथवा पेपर इसी पते पर आते है

 

पत्राचार का पता  के उदाहरन 

हम सब लोग कभी पढ़ाई के लिए या कभी नौकरी के लिए अपने स्थाई पते से दूर रहते है जिस हालात में आपसे यदि समपर्क करना हो तो आपका अस्थाई पता जहाँ पर आप अभी रह रहे है और आपको उम्मीद है की एक निश्चित अवधी तक आप यहाँ रहेंगे वह आपका पत्राचार का पता बन जाता है

इन हालातों में यदि आप विद्यार्थी है तो आपके कॉलेज वालो को यदि आपको कोई पत्र या कोई ज़रूरी दस्ताबेज भेजने हो तो वह आपके वर्तमान पते पर ही भेजेंगे क्योंकि यदि वह आपके स्थाई पते पर भेजते है तो वह हो सकता है की आपको निश्चित समय में न मिल पाए

और यदि आप किसी ऑफिस में काम करते है तो आपका वर्तमान पता ही आपका ऑफिस में पता के रूप में ही इस्तेमाल होगा, क्योंकि आपकी कंपनी आपसे ज़ल्द से ज़ल्द आपके वर्तमान पते द्वारा ही आपसे सपर्क कर पाएगी ऐसे हालातों में आपका वर्तमान पता ही पत्राचार के पते के रूप में इस्तेमाल होता है

ऐसे और भी अन्य जगह है जहां पर पत्राचार का पता ज़रूरी होता है और जिसके इस्तेमाल से हम आपके काम को सही समय पर कर पाते है और सही सूचना तक ज़ल्द से ज़ल्द पहुच पाते है

 

पत्राचार के पते में क्या लिखना चाहिए 

अभी हमने तो यह जान लिया की Correspondence Address Meaning In Hindi क्या होता है पर इस पते में कौन कौन सी जानकारी भरनी है यह अभी तक हमने नही जाना है

आइए देखते है की इस पते को भरने के लिए कौन कौन सी जानकारी भरना अनिवार्य है

  • राज्य काम नाम ( State)
  • शहर/ गाँव/ क्षेत्र का नाम  (City/ Village/ Area)
  • मकान नंबर और मकान नाम (House no. and House name)
  • आस पास से जुडी कोई मुख्य पहचान (Famous Places Name Near Address)
  • पिन कोड ( Pin Code )
  • पोस्ट ऑफिस ( Post Office )

राज्य काम नाम ( State)

आपको उस राज्य का नाम डालना है जहाँ पर आपका पत्राचार का पता है


शहर/ गाँव/ क्षेत्र का नाम  (City/ Village/ Area)

आप किस जगह रहते है, चाहे वो शहर हो या गाँव वह डालना है


मकान नंबर और मकान नाम (House no. and House name)

आपके घर का क्या नाम है या नंबर है यह डालना है यदि आप शहर में है तो आपके घर का नंबर अवश्य होगा आपको वही नंबर डालना है यदि आपको नही पता है तो कोई चिंता की बात नही है आप अपने घर का नाम भी डाल सकते है

घर के आगे नाम की प्लेट तो लगी ही रहती है, वैसे किसी भी घर का पता में उस घर का पिन कोड बहुत ज़रूरी होता है बाकी यदि कुछ गलत भी होता है तो भी काम बन जाता है और हमारा डाक हमारे पास आ जाता है


आस पास से जुडी कोई मुख्य पहचान (Famous Places Name Near Address)

आपके आस पास किसी ऐसी चीज़ की जानकारी दे सकते है जिससे आपके सटीक पते तक पहुचना आसान हो वैसे यह विकल्प बहुत कम ही जगह देखने को मिलेगा


पिन कोड ( Pin Code )

यह किसी भी पते की सबसे मुख्य जानकारी है यदि आपको आपकी लोकेशन नही पता है तो गूगल मैप्स की सहायता से आप अपनी लोकेशन पता कर सकते है

पिन कोड का सही रहना सबसे ज़रूरी है इसी से आपका पता आप तक पहुचता है और इसका निर्माण ही इसीलिए हुआ था ताकि डाक सही से सही स्थान पर पहुँच सके


पोस्ट ऑफिस 

हर एरिया का एक निर्धारित पोस्ट ऑफिस होता है आपको पता करना है की आपके एरिया का पोस्ट किस पोस्ट ऑफिस में आता है और उसी पोस्ट ऑफिस की जानकारी यहाँ पर भरनी है


 

कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस की जरुरत क्यों पड़ती है?

हम किसी भी काम के लिए अपना स्थाई पता दे सकते है तो ऐसे में इस Correspondence Address की क्या ज़रुरत है, हम अपना स्थाई पता जिसे परमानेंट एड्रेस बोलते है वह दे तो सकते है पर हमेशा  ज़रूरी नही की हम हमेशा अपने परमानेंट एड्रेस पर मौजूद रहे

क्योंकि हमें बिज़नस, पढ़ाई, नौकरी आदि चीज़ों के लिए अपने परमानेंट एड्रेस से लम्बे लम्बे समय तक दूर रहना पड़ता है जिस हालात में यदि हमें कोई डाक आना हो और यदि वह डाक हमारे परमानेंट एड्रेस पे आए तो उस तक पहुच पाना और उस तक ज़ल्द से ज़ल्द पहुच पाना मुश्किल होता है

इसी चीज़ को आसान बनाने के लिए और हमारे जीवन को और सरल करने के लिए पत्राचार का पता चालु किया गया

 

परमानेंट एड्रेस क्या होता है

परमानेंट एड्रेस को हिंदी में स्थाई पता कहा जाता है

यह वह एड्रेस होता है जहां हम ज्यादा समय रह चुके है और यही पर आगे भी रहने का विचार है, यह पता हमारे आधार कार्ड और आईडी प्रूफ में होता है

हम भले ही इस समय पढ़ाई के कारन या किसी अन्य कारन से किसी और जगह रह रहे हो पर ऐसी एक जगह होती है जहां पर हम अपना काम पूरा होने के बाद जायेंगे उसी जगह के पते को स्थाई पता कहते है

एक रिकॉर्ड के हिसाब से माना जाता है की स्थाई पता वह होता है जहां पर हम साल में 168 दिनों से ज्यादा रहते है, यह बस स्थाई पता की एक परिभाषा है

 

कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस और परमानेंट एड्रेस में क्या अंतर है 

Permanent Address Correspondence Address
यह वह पता है जहां पर हमने अपनी ज़िन्दगी का सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया होता है यह वह पता होता है जहां पर हम वर्तमान में रह रहे होते है और जहाँ से हमसे पत्राचार किया जा सकता है
यह पता आपके आधार कार्ड और वोटर कार्ड पर होता है यह पता ज़रूरी नही की हमारे आधार कार्ड पर हो
इस जगह का हमारा Residential Proof होता है यह बस हमारा पत्राचार का पता होता है जिसके लिए किसी प्रूफ की आवशयकता नही होती है
यह हमारा स्थाई पता है जहां पर हम साल में कभी न कभी तो जाते ही है यह हमारा स्थाई अथवा अस्थाई पता भी हो सकता है
यह एक निश्चित पता होता है जोकि सिर्फ तब बदलता है जब हम निश्चित रूप से एक जगह से दुसरे जगह शिफ्ट होते है यह हमारा स्थाई पता मतलब परमानेंट एड्रेस भी हो सकता है और यह उस जगह का भी एड्रेस हो सकता है जहाँ पर हम बस कुछ समय के लिए ही रह रहे हो
स्थाई पता पत्राचार का पता भी हो सकता है पत्राचार का पता स्थाई पता भी हो सकता है

 

 

FAQs: Correspondence Address Meaning In Hindi

सवाल : Address meaning in Hindi?

Address का हिंदी मतलब पता होता है यह डिजिटल एड्रेस भी हो सकता है और किसी चीज़ की लोकेशन भी हो सकती है, डिजिटल एड्रेस के लिए आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है और किसी इंसान या सामान के एड्रेस के लिए पिन कोड आदि का इस्तेमाल किया जाता है

सवाल : Correspondence meaning in Hindi?

Correspondence का हिंदी मतलब पत्र-व्यवहार होता है, इसका मतलब पत्रों के ज़रिये संचार करना  है 

सवाल : Permanent address meaning in Hindi?

Permanent address को हिंदी में स्थाई पता कहा जाता है

सवाल : पोस्टल कोड क्या होता है?

यह 6 डिजिट का पिन कोड होता है यह हर एरिया और राज्य के लिए अलग अलग होता है इस की हर एक डिजिट उस जगह को परिभाषित करती है

सवाल : कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस में क्या भरे ?

आपको इस पते में दी गई जानकारियाँ भरनी है

  • राज्य काम नाम ( State)
  • शहर/ गाँव/ क्षेत्र का नाम  (City/ Village/ Area)
  • मकान नंबर और मकान नाम (House no. and House name)
  • आस पास से जुडी कोई मुख्य पहचान (Famous Places Name Near Address)
  • पिन कोड ( Pin Code )
  • पोस्ट ऑफिस ( Post Office )

Conclusion

हमें आशा है की आपको हमारे इस आर्टिकल Correspondence Address Meaning In Hindi में मतलब के साथ साथ क्या है क्यों है कहा इस्तेमाल करे आदि जानकारियां भी मिल गयी होंगी

इस आर्टिकल को और लोगों तक पहुंचाने के लिए शेयर करे और हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए दिल से शुक्रिया