God bless You ka Hindi Matlab ? गॉड ब्लेस यू का हिंदी में मतलब

God bless you ka hindi – ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इंग्लिश नहीं आती होगी लेकिन यदि आपने देखा होगा तो ऐसे बहुत से शब्द हैं जो कि लगभग हर एक व्यक्ति द्वारा बोले जाते हैं

इंग्लिश के ऐसे बहुत से शब्द होते हैं जिनका प्रयोग हम अपने प्रतिदिन के जीवन में करते हैं, तथा इन शब्दों को आमतौर पर प्रयोग भी किया जाता है

रोजाना हमारे द्वारा प्रयोग किये जाने वाले शब्दों में बहुत से शब्द शामिल हैं जैसे Thank you, Sorry, Welcome आदि

इन्हीं शब्दों में से ही एक है God Bless You भी, इसका प्रयोग भी लोगों द्वारा बहुत अधिक किया जाता है इस शब्द का मतलब किसी को दुआएं देनें से संबंधित होता है इस शब्द को बहुत ही पॉजिटिव माना जाता है

आपके मन में भी यह सवाल ज़रूर आता होगा कि God bless you ka hindi क्या होता है? वैसे तो बहुत से लोग होंगे जिन्हें पता होगा कि इसका हिंदी में मतलब क्या होता है

लेकिन हमारा ये आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है कि ये सेंटेंस होता क्या है और इसका प्रयोग किन-किन जगहों पर किया जाता है

साथ ही जिन लोगों को इसका मतलब पता है उन्हें भी हम अपने इस आर्टिकल की मदद से इस शब्द से जुड़ी कुछ अन्य आवश्यक जानकारियां साझा करने की कोशिश करेंगे

इसलिए यदि आप God bless you meaning in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें, जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

God bless You ka Hindi Matlab

 

God Bless You ka Hindi Meaning ?

जैसा की आपका सवाल है कि God bless you meaning in hindi तो आज हम god bless you को हिंदी में अच्छे और विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे

 God bless you को हिंदी में मतलब भगवान आपका भला करें, यह होता है  या फिर इसका एक और मतलब ये भी हो सकता है कि ईश्वर अपना आशीर्वाद आप पर बनाएं रखें 

आईये इसे और सरल करके समझने की कोशिश करते हैं तो God को हिंदी में हम भगवान कहते हैं

और bless को हिंदी में कृपा या आशीर्वाद कहा जाता है और You क्या होता है इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे फिर भी हम आपको बता दें कि You का मतलब तुम होता है

तो यदि आप इन तीनों शब्दों को मिलाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि God bless you को हिंदी में “भगवान आप पर कृपा करें” होता है तो अगर आप किसी को दुआ या आशीर्वाद देना चाहते हैं तो आप उस व्यक्ति को गॉड ब्लेस यू बोल सकते हैं

अब तो आपको अपने सवाल गॉड ब्लेस यू का हिंदी में मतलब का जवाब मिल ही गया होगा तो इसके बारे में विस्तार से जानने के बाद अब आपको उत्सुकता होगी कि god bless you क्यों और किन मौकों पर बोला जाता है

 

God bless you कब बोला जाता है

आपके मन में भी ये सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिरकार गॉड ब्लेस यू बोला कब बोला जाता है तो इसे अनेक कारणों तथा अनेक मौकों पर बोला जाता है ये मौके कभी-कभी अलग-अलग भी हो सकते हैं

जैसे आपने देखा होगा कि जब कोई कहीं किसी यात्रा पर जा रहा होता है या फिर आपसे विदाई ले रहा होता है तो ऐसे मौकों पर आप उस व्यक्ति को शुभकामना के तौर पर God bless you बोलते हैं

आप ऐसा इसलिए बोलते हैं ताकि उस व्यक्ति की यात्रा सुरक्षित और मंगलमय हो

इसके अलावा जब किसी व्यक्ति के साथ कोई दुखद दुर्घटना हो जाती है या फिर किसी व्यक्ति के परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो लोग उस व्यक्ति को संतावना देने के लिए उसे God bless you बोलते हैं

ऐसे समय पर आपके गॉड ब्लेस यू का मतलब होता है कि आप चाहते हैं कि उस व्यक्ति को भगवान इस दुःख की घड़ी में साहस प्रदान करें

इसके साथ ही आपने अधिकतर लोगों को देखा होगा कि जब उनके सामने कोई छींकता है तो वे उन्हें God bless you बोलते हैं

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों होता है वैसे तो यदि आप देखेंगे तो इसके पीछे आपको बहुत से अन्धविश्वास देखने को मिल जाएँगे पर इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण भी है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे

अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि जब आप छीकने से पहले सांस लेते हैं तो आप काफी गहरी सांस लेते हैं

जिस वजह से आपके सीने पर दबाव पड़ता है, और आपकी छीक भी बल से भरी होती है तो जब आप छीकते हैं तो यह दबाव कम हो जाता है इस प्रकार के बदलाव आपके हार्ट की स्पीड को प्रभावित करते हैं इसी वजह से छींकते समय गॉड ब्लेस यू कहा जाता है

अब तो आपके मन में God bless you meaning in hindi के बारे में कोई भी सवाल नहीं रह गया होगा पर फिर भी यदि आपको कुछ नहीं समझ आया है तो हमारे इस आर्टिकल को दोबारा पढ़ें इससे आपको पक्का सब कुछ अच्छे से समझ आ जाएगा

 

God bless you का प्रयोग 

अभी तक हम ने God bless का मीनिंग जान लिया है अभी हम God bless you का प्रयोग कैसे करे के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे

अगर आप देखेंगे तो आपको ऐसे बहुत से वाक्य देखने को मिल जाएँगे जिनमे God bless you शब्द का प्रयोग किया जाता है

अक्सर इस्तेमाल किये जाने वाले वाक्यों में से ही कुछ अंग्रेजी के वाक्यों और उनके हिंदी मतलब के बारे में हम आपको नीचे बताएँगे

नीचे दिए गए ये वाक्य लोगों द्वारा बहुत से मौकों पर प्रयोग किये जाते हैं जैसे किसी को आशीर्वाद देने के लिए या फिर शुभकामनाएं देने के लिए भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए सेंटेंसेस को अवश्य पढ़ें


May god bless you all 

ईश्वर की कृपा आप सब पर बनी रहे


May God takes away your worries and grant you success in return May God bless you 

ईश्वर आपकी चिंता दूर करें और बदले में आपको सफलता प्रदान करें भगवान आपका भला करे


May god bless your soul 

भगवान आपकी आत्मा को शांति दे


The priest placed his hand on the boy’s shoulder and said, God bless you, my child 

पुजारी ने अपना हाथ लड़के के कंधे पर रखा और कहा, भगवान तुम्हारा भला करे, मेरे बच्चे


May God bless you today and always 

भगवान आपको आज और हमेशा आशीर्वाद दे


Thank you for being the kind of friend I can rely on, I appreciate you, and may God bless you 

जिस तरह का दोस्त मैं भरोसा कर सकता हूं, उसके लिए धन्यवाद मैं आपकी सराहना करता हूं और भगवान आपको आशीर्वाद दे


I will pray that god bless you always 

मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान आपको हमेशा खुश रखें


May God takes away your worries and grant you success in return May God bless you 

ईश्वर आपकी चिंता दूर करें और बदले में आपको सफलता प्रदान करें भगवान आपका भला करे


May god bless you with more joyful years 

भगवान आपको और अधिक आनंदमय वर्ष प्रदान करें


God bless you reach the heights of progress, my only wish is that you keep moving forward like this

ईश्वर आपको तरक्की की ऊंचाईयों तक पहुंचाए, मेरी यही कामना है कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें


We will never forget your help, God bless you

हम आपकी मदद को कभी नहीं भूलेंगे, भगवान आपका भला करे


God bless you all with peace, tranquility and good will

भगवान आप सभी को शांति और सद्भावना प्रदान करें


I pray that God bless you in every area where you have faith in him to perform miracles for you 

मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको हर उस क्षेत्र में आशीर्वाद दें जहां आप उनके लिए चमत्कार करने के लिए विश्वास करते हैं


May God bless you and continue to do so for your career 

भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपके करियर के लिए ऐसा करना जारी रखें


May your life be filled with love, peace, and good news May God bless you abundantly 

आपका जीवन प्यार, शांति और खुशखबरी से भरा रहे ईश्वर आपको बहुतायत से आशीष दें


यदि ऊपर दिए गए इन शब्दों को आप अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपको हमारे सवाल God bless you का Matlab क्या है इसका जवाब देने में बहुत ही आसानी होगी

तथा आप इसके बारे में दूसरों को भी समझा सकते हैं तो आईये इसके बारे में कुछ अन्य बातों पर भी थोड़ा ध्यान दे लें तथा देखें कि अगर आपको कोई गॉड ब्लेस यू बोलता है तो उसे क्या रिप्लाई देना चाहिए ?


God bless you का जवाब क्या दें – God Bless You ka Reply kya de 

यदि किसी व्यक्ति को इंग्लिश आती है तो उसके लिए यह सवाल कॉमन सा है तथा वह व्यक्ति आसानी से इसका जवाब दे देगा परन्तु अब भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें न तो God bless you का मतलब पता होगा और न ही इसके जवाब या रिप्लाई में क्या बोला जाता है इसके बारे में पता होगा,

तो उन लोगों के इन्हीं सवालों के जवाब के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है ताकि आपको गॉड ब्लेस यू और इससे संबंधित अन्य ज़रूरी सवालों के भी जवाब मिल सकें और इस आर्टिकल से आपको पूरी तरह से मदद प्राप्त हो सके

तो हम आपको बता दें कि यदि आपको कोई व्यक्ति God bless you बोलता है तो इसके जवाब में आपको ज्यादा कुछ नहीं बोलना है आप बस Thank you बोल कर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा कर सकते हैं

अब पूरा लेख  पढ़ने के बाद यदि अब हम आपसे पूछें कि God bless you को Hindi में क्या कहते है  तो अब इस सवाल का जवाब आप बिना सोचे भी एक ही बार में दे सकते हैं

आईये आगे कुछ सवालों के माध्यम से इसे और अच्छे से समझने की कोशिश करें


FAQ’s – God bless you ka Hindi Matlab 

सवाल : गॉड ब्लेस यू को हिंदी में क्या कहते हैं?

भगवान या ईश्वर आपका भला करें, या फिर इसका एक और मतलब ये भी हो सकता है कि ईश्वर अपना आशीर्वाद आप पर बनाएं रखें

सवाल : गॉड ब्लेस यू को किन-किन मौकों पर बोला जाता है?

आपने अधिकतर देखा होगा कि जब कोई कहीं किसी यात्रा पर जा रहा होता है या फिर आपसे विदाई ले रहा होता है तो ऐसे मौकों पर आप उस व्यक्ति को शुभकामना के तौर पर God bless you बोलते हैं

इसके अलावा जब किसी व्यक्ति के साथ कोई दुखद दुर्घटना हो जाती है या फिर किसी व्यक्ति के परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोग उस व्यक्ति को संतावना देने के लिए उसे God bless you बोलते हैं

और आपने अधिकतर लोगों को देखा होगा कि जब उनके सामने कोई छींकता है तो वे उन्हेंGgod bless you बोलते हैं

सवाल : गॉड ब्लेस यू के रिप्लाई में क्या जवाब देना चाहिए?

यदि आपको कोई व्यक्ति गॉड ब्लेस यू बोलता है तो इसके जवाब में आपको ज्यादा कुछ नहीं बोलना है आप बस Thank you बोल कर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा या धन्यवाद कर सकते हैं

सवाल : गॉड ब्लेस यू का एक वाक्य लिखें?

  • May God takes away your worries and grant you success in return May God bless you
  • ईश्वर आपकी चिंता दूर करें और बदले में आपको सफलता प्रदान करें भगवान आपका भला करे 

सवाल : God bless you का हिंदी अर्थक्या होता है?

God को हिंदी में भगवान बोलते हैं और bless का मतलब दुआ या आशीर्वाद होता है और you को तुम बोलते हैं तो इन शब्दों को मिला कर “भगवान् आपको आशीर्वाद दें” होगा


Conclusion 

आईये देख लेते हैं कि आज के हमारे इस आर्टिकल से हमने क्या-क्या जानकारियां प्राप्त की, तो आज हमने हमारे मुख्य सवाल God bless you ka Hindi क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण आवश्यक जानकारियां आपको प्रदान की

इसके अलावा हमने देखा कि गॉड ब्लेस यू कब बोला जाता है, इसका प्रयोग किस तरह किया जाता है और God bless you का रिप्लाई क्या दें,

हमें उम्मीद है कि पूरा आर्टिकल पढने के बाद आपको God bless you meaning in Hindi क्या होता है इसके बारे में सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा पर यदि पूरा आर्टिकल पढने के बाद भी आपको इसे समझने में कोई परेशानी आ रही है या फिर आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सुझाव है तो आप हमें Comment box में Comment करके अवश्य बताएं, धन्यवाद