Higher secondary meaning in Hindi – हाई सेकेंडरी का हिंदी मतलब ?

Higher secondary meaning in hindi : हम सभी ने अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया है और इस स्कूली शिक्षा को पूरा करने के लिए हमने कई कक्षाओं को पार किया और कई कक्षाओं को पार करते हुए हमने अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त किया

अगर आपने अपने विद्यालय में प्रवेश लिया होगा तो सबसे पहले आपको प्रथम कक्षा में प्रवेश दिया गया होगा,  यानी कि उसे प्राइमरी स्टेज कहा जाता है

और जब आपने उसी विद्यालय में अंतिम कक्षा अर्थात की हाई सेकेंडरी में प्रवेश लिया होगा तो उसे अपर स्टेज कहा जाता है

स्कूली शिक्षा का अंतिम पड़ाव हाई सेकेंडरी ही होता है परंतु क्या आप जानते हैं हाई सेकेंडरी का हिंदी में अर्थ क्या होता है, अगर नहीं तो आज के इस लेख में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे higher secondary ka hindi meaning क्या होता है

हम  बचपन से पढ़ते आते हैं कि हमारा विद्यालय हाई सेकेंडरी स्टैंडर्ड का है अर्थात कि यहां पर कक्षा एक से लगाकर बारहवीं तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं

 

higher secondary meaning in hindi
Higher secondary ka hindi meaning kya hota hai

 

इस विद्यालय में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो कि एक हाई सेकंडरी विद्यालय में होती है

आमतौर पर देखा यह जाता है कि विद्यालयों द्वारा भी अपने विद्यालय के मुख्य प्रवेश पत्र पर हिंदी की जगह पर अंग्रेजी में हाई सेकेंडरी लिखा जाता है

क्योंकि यह पढ़ने में भी सही लगता है और साथ ही साथ ही इससे यह भी सिद्ध हो जाता है कि इस विद्यालय में कुल कितनी कक्षाएं हैं और यह विद्यालय कितनी कक्षाओं तक स्थापित है

लेकिन इसे पढ़ने और इसे समझने में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जो कि इस शब्द से ज्यादा परिचित नहीं है

और वह नहीं समझ पाते हैं कि यह विद्यालय कौन सी कक्षाओं तक संचालित होता है और हाई सेकेंडरी का अर्थ क्या होता है परंतु आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस शब्द को समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी

आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि कौन से विद्यालय में कितनी कक्षाएं संचालित होती हैं और वह भी उसके प्रवेश पत्र के नाम के आधार पर तो पाठको अब हम शुरू करते हैं

Higher secondary meaning in Hindi

 

हाई सेकेंडरी का हिंदी मतलब

 

हम जब भी किसी विद्यालय के मुख्य बोर्ड को पढ़ते हैं तो उस पर लिखा होता है जैसे कि हैप्पी हाई सेकेंडरी स्कूल परंतु कुछ लोग हाई सेकेंडरी के हिंदी अर्थ को नहीं जानते हैं

और इस कारण से वह यह नहीं जान पाते कि यह विद्यालय कौन सी कक्षा तक संचालित होता है,  या फिर इस विद्यालय में कुल कितनी कक्षाएं हैं

और इस विद्यालय में यदि वह अपने बच्चे का प्रवेश कर आना चाहे तो उसका बच्चा कौन सी क्लास तक पड़ सकता है

तो अगर किसी विद्यालय के प्रवेश पत्र पर हाई सेकेंडरी लिखा हुआ है तो इसकी हिंदी मीनिंग होती हैं, उच्च माध्यमिक विद्यालय और जिसका सीधा साधा अर्थ होता है कि यह विद्यालय कक्षा  एक से लेकर कक्षा बारहवीं तक संचालित किया जाता है

अब आप सोच रहे होंगे कि यह माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय क्या होते हैं और इनमें मुख्य तक क्या अंतर पाए जाते हैं तो अगर इन दोनों के अंतर की बात की जाए तो हमें इन दोनों को एक साथ में पढ़ना होगा और हम इन दोनों की तुलना करते हुए इनके अंतर को आसानी से जान पाएंगे


हाई सेकेंडरी और सेकेंडरी विद्यालयों में क्या अंतर होता है

जब हम बात हाई सेकेंडरी की कर रहे हैं तो हम सभी को एक बात पता होनी चाहिए कि हाई सेकेंडरी स्कूल का नाम लेते ही हमारे सामने कक्षा बारहवीं तक के विद्यालय का आवरण आ जाना चाहिए

अर्थात कि हमें एक ऐसे विद्यालय की बात करनी है जो कि कक्षा एक से कक्षा बारह तक संचालित किया जाता है

वहीं अगर हमारे द्वारा सेकेंडरी स्कूल की बात की जा रही है तो हम सभी को एक बात पता होनी चाहिए कि सेकेंडरी स्कूल का मतलब होता है

उस स्कूल को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक संचालित किया जा रहा है और उस विद्यालय की अंतिम कक्षा, कक्षा 10 ही मानी जाती हैं

इन दोनों विद्यालयों में केवल कक्षाओं का अंतर ही नहीं रहता है बल्कि साथ ही साथ इन में विद्यार्थियों की संख्या भी घटती बढ़ती रहती हैं

क्योंकि यदि जिस विद्यालय में ज्यादा विद्यार्थी पड़ेंगे उस विद्यालय में ज्यादा कक्षाएं ही संचालित की जाएगी

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कोई हाई सेकेंडरी स्कूल संचालित किया जा रहा है, तो उसमें हम देखेंगे कि किसी सेकेंडरी स्कूल की तुलना में विद्यार्थियों की संख्या तथा अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं की संख्या ज्यादा ही होंगी

तो इस तरह हमने इन दोनों प्रकार के विद्यालय के अंतर को समझते हुए यह भी समझ लिया कि Higher secondary ka Hindi matlab क्या होती हैं और इस प्रकार के विद्यालयों में क्या अंतर पाया जाता है


Secondary meaning in Hindi

हमने यह तो देख लिया कि High secondary meaning in Hindi क्या होती है, परंतु हमें यह भी जानना जरूरी है कि सेकेंडरी की हिंदी मीनिंग क्या होती है

अर्थात कि इसे हिंदी में क्या कहा जाता है और इस प्रकार के स्कूलों की क्या विशेषताएं होती है

सेकेंडरी की हिंदी मीनिंग होती है माध्यमिक और आपने कई बार ऐसे विद्यालयों के नाम भी पढ़े होंगे जहां पर लिखा होता है, उदाहरण के तौर पर हैप्पी लाइफ होम माध्यमिक विद्यालय 

अगर हम बात कर रहे हैं  सेकंडरी विद्यालय की तो यह इस प्रकार के विद्यालय हैं जहां पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं

और इस प्रकार के स्कूलों में एक विद्यार्थी को कक्षा 10 के बाद किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है क्योंकि इनमें अन्य विद्यालयों की तरह जो कि हाई सेकेंडरी माध्यम के होते हैं, कक्षा 12 नहीं पाई जाती हैं

हालांकि इन सेकंडरी विद्यालय में कक्षा आठ और कक्षा 10 तक के बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं जरूर संचालित की जाती है

परंतु यदि किसी विद्यार्थी को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना हो तो उसे इस विद्यालय से किसी अन्य विद्यालय में ट्रांसफर होना पड़ता है


हाई सेकेंडरी और सेकेंडरी से नीचे कौन से विद्यालय होते हैं

हमने अभी तक के इस लेख में यह तो जान लिया कि High secondary meaning क्या होता है

और साथ ही हम यह भी जान चुके हैं कि Higher Secondary का हिंदी में मतलब क्या होता है

परंतु अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि जब कक्षा 10 के लिए सेकंडरी विद्यालय स्थापित किए गए हैं और कक्षा 12 के लिए हाई सेकेंडर विद्यालय स्थापित किए गए हैं तो क्या इससे भी नीचे कोई विद्यालय संचालित किए जाते हैं

तो इसका उत्तर है हां, इन विद्यालयों के अतिरिक्त भी कई ऐसे छोटे विद्यालय हैं जो कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक संचालित किए जाते हैं

और ऐसे विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय कहा जाता है और अंग्रेजी में इस प्रकार के विद्यालयों को हाई प्राइमरी स्कूल कहा जाता है

वहीं पर बात की जाए तो  छोटे बच्चों के लिए जो कि 4 साल से लेकर 8 या 9 साल तक के होते हैं, उनकी स्कूली शिक्षा को पूरा कराने के लिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यालय स्थापित किए जाते हैं

जिन्हें प्राथमिक विद्यालय कहा जाता है और अंग्रेजी में इस प्रकार के विद्यालयों को प्राइमरी स्कूल कहा जाता है

इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि भारत में वर्तमान में सामान्य तौर पर चार प्रकार के विद्यालय संचालित किए जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।


  • High secondary school ( यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक संचालित किए जाते हैं )
  • Secondary school ( यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक संचालित किए जाते हैं )
  • High primary school ( यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक संचालित किए जाते हैं )
  • Primary school ( यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित किए जाते हैं )

वहीं अगर बात की जाए तो कई जगहों पर छोटे बच्चों में स्कूल के प्रति रुचि पैदा करने के लिए नर्सरी स्कूल में भी संचालित किए जाते हैं,

परंतु उन्हें इन स्कूलों की श्रेणियों में नहीं रखा जा सकता है क्योंकि वहां पर पढ़ाई से ज्यादा छोटे बच्चों की रुचि पर ध्यान दिया जाता है और उन्हें विभिन्न प्रकार की Other activities कराई जाती है ताकि उनका स्कूलों के प्रति रुझान बढ़े


हाई सेकेंडरी और सेकंडरी विद्यालय का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है

अगर आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि कोई भी विद्यालय हाई सेकेंडरी तक संचालित किया जाएगा या फिर कोई भी विद्यालय सेकेंडरी तक संचालित किया जाएगा, इसका निर्धारण कौन करता है

तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि इसका निर्धारण उसी विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा किया जाता है कि वह अपने विद्यालय को कौन सी कक्षाओं तक संचालित करना चाहता है

और इसकी सहमति लेने के लिए उसे सीबीएसई बोर्ड या फिर अपने राज्य के शिक्षा बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है

 

FAQ : Higher Secondary meaning in hindi

सवाल: हाई सेकेंडरी का हिंदी में अर्थ क्या होता है

इसका हिंदी में अर्थ होता है उच्च माध्यमिक

सवाल: सेकेंडरी का हिंदी में अर्थ क्या होता है

इसका हिंदी में अर्थ होता है माध्यमिक

सवाल: किसी विद्यालय को  हाई सेकेंडरी का दर्जा कौन देता है

यह दर्जा उस राज्य के शिक्षा बोर्ड द्वारा या फिर सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिया जाता है

सवाल: हाई सेकेंडरी विद्यालय में कितनी कक्षाएं संचालित होती हैं

हाई सेकेंडरी विद्यालय में 12 कक्षाएं संचालित होती हैं

सवाल: सेकडरी विद्यालय में कितनी कक्षाएं संचालित होती हैं

सेकंडरी विद्यालय में 10 कक्षाएं संचालित होती है

 

Conclusion 

आज हमने अपनी तरफ से आपको Secondary, Higher secondary, primary स्कूल आदि के बारे में काम की जानकारी देने का प्रयास किया है यदि आपको कोई आशंका है तो आप हमें कमेंट कर सकते है

तो पाठको हम आशा करते हैं आज का हमारा यह लेख High sendonary meaning in hindi आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसलिए करके Comment बॉक्स में अपने विचार जरूर लिखें और इसको और लोगों तक पहुँचाने के लिए इसको Share करे