i don t care ka matlab in Hindi | आई डोंट केयर का हिंदी में मतलब

i don t care ka matlab: हमने बहुत बार लोगों को कहते हुए सुना होगा की I Don’t Care और हम सबको इसका ऊपर ऊपर से मतलब तो पता ही होगा पर ये कब इस्तेमाल होता है और इसका Exact मतलब क्या है यह अभी भी साफ़ नही है, यह शब्द बेपरवाह होने को दर्शाता है 

यह एक positive लाइन भी है और यह कभी कभी एक negative लाइन जैसे भी इस्तेमाल होता है, यह कहने वाले के तरीके पे और वह किस बात पर कह रहा है इस अपर निर्भर करता है

बहुत लोग इसको बेफिक्री और खुशहाल ज़िन्दगी को दर्शाने के लिए करते है बहुत लोगों के लिए यह एक गुस्सा या नाराज़गी दिखने का एक तरीका हो जाता है

यह लाइन हमारी रोजाना ज़िन्दगी में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है आजके समय में हमने अग्रेजी भाषा को अपनी मात्र भाषा से भी ज्यादा importance देनी शुरू कर दी है

अंग्रेज़ी के कुछ मशहूर लाइन हमारी ज़िन्दगी का भी हिस्सा बन गये है आज हम इस आर्टिकल i don t care ka matlab में आपके दिमाग से इस लाइन को लेके सारी आशंकाएं निकाल देंगे

 

I Don’t Care Ka Matlab in Hindi  
I Don’t Care Ka Matlab in Hindi

 

I Don’t Care Ka Matlab in Hindi  

साफ शब्दों में कहें तो i don’t care का मतलब होता है मुझे परवाह नहीं 

  • i don’t care = मुझे कोई परवाह नहीं 

Pronunciation | उच्चारण 

I don’t care – आई डोंट केयर 

i don t care ka matlab – I don’t care का हिंदी में अर्थ जानते है 

  1. मुझे परवाह नहीं है
  2. में परवाह नहीं करता
  3. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
  4. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है

 

Example of I don’t care Meaning in Hindi

  • I don’t care what anyone says

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है

  • No, I don’t care for it 

नहीं मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है

  • But I don’t care 

लेकिन मुझे कोई फर्क नही पड़ता 

  • I don’t care about her worries

मुझे उसका परवाह नहीं है

  • I don’t care at all

 मुझे बिल्कुल परवाह नहीं है किसी की

  • I don’t care what you do with your life

मुझे परवाह नहीं है कि आप अपने जीवन के साथ क्या कर रहे हैं

 

I don’t care का शाब्दिक अर्थ क्या है

जैसा कि आप इस शब्द को देख पा रहे हैं इसको हम कई जगह अनेक वाक्यों के प्रयोग में लाते है एक वाक्य और उनके अनुवाद में I Don’t care उपयोग करने से पूरा वाक्य आसान हो जाता है

और पूरा मतलब बदल जाता है आइये कुछ उदाहरण से इसके वाक्यों पर नज़र डालते है i don t care ka matlab तो जान ही गये है आइये इसके उदहारण देखे 

  • You know I don’t care about your attitude 

आपको पता है मुझे परवाह नहीं आपके रबैये के बारे में

  • I don’t care if they kick it

मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर वे इसे किक मारते हैं

  • I don’t care if you think I’m weak

मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता अगर तुम्हें लगता हो मैं कमज़ोर हूँ 

  • I don’t care what you think

आप क्या सोचते हैं इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता 

  • I don’t care what banner they raise

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी का झंडा उठा रहे हैं

  • I don’t care if she is plain

मुझे परवाह नहीं है अगर वह सादा है

  • I don’t care which team you play for

मुझे फर्क नहीं पड़ रहा कि आप किस टीम के लिये खेलते हो

  • I don’t care if it’s 19-20 years or more

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वे 19-20 साल के हैं या उससे ज्यादा के 

  • I don’t care what you throw at me

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरे बारे में क्या छप रहा है 

  • I don’t care about how much you weigh

मैं परवाह नहीं करता कि तुम्हारा वजन कितना है

  • I don’t care about doors being open for me personally or not

मैं इसकी परवाह नहीं करती कि ये दरवाजे व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए खुलते हैं या नहीं

यह शब्द तीन शब्दों के मिश्रण से बना है जिसका अर्थ साफ शब्दों में होता है कि मुझे कोई फरक नही पड़ता या मुझे कोई परवाह नही  है i don t care ka matlab आसान भाषा में मुझे कोई फरक नही पड़ता होता है 

 

आई डोंट केयर (i don’t care) शब्द कब और कहां बोला जाता है? 

इस शब्द का प्रयोग अक्सर किसी व्यक्ति को यह दिखाने के लिए किया जाता है, कि मुझे तुम्हारी बिल्कुल भी परवाह नहीं है साफ शब्दों मे कहें तो अहंकार से लिप्त व्यक्ति अपने वाक्य में इसका (i don’t care) उपयोग करते रहते हैं

उस व्यक्ति को आपकी सबसे ज्यादा परवाह होती है जैसे कि एक उदाहरण के जरिए हम लोग समझने का प्रयास करेंगे

जैसे कि जब आपकी मां आपसे नाराज हो जाती हैं तो गुस्से में आकर कहते है  कि जाओ मुझे तुम्हारी परवाह नहीं है लेकिन आप और हम सब लोग जानते हैं, कि मां को सबसे ज्यादा आपकी परवाह है

  • You have been not eating for two days. I don’t care  

तुम दो दिन से खाना नहीं खा रहे हो मुझे प्रवाह नहीं है 

इस शब्द का प्रयोग अक्सर आपके माता-पिता द्वारा किया जाता है जब आपकी माता जी आप से नाराज होती हैं। जो झूठ मुठ के दिखाने के लिए कि तुम स्कूल नहीं जा रहे हो इससे मुझे कोई परवाह नहीं है

You are not going to school. I don’t care  

तुम स्कूल नहीं जा रहे हो मुझे प्रवाह नहीं है

इस शब्द का उच्चारण आपके बड़े भैया द्वारा भी किया जा सकता है कि तुम स्कूल नहीं जा रहे हो इससे मुझे कोई परवाह नहीं है

 

आई डोंट केयर (i don t care ka matlab) का कुछ विपरीत शब्द

I don’t care का मतलब होता है मुझे परवाह नहीं है

इसके विपरित शब्द कुछ इस प्रकार से है , इस शब्द का हिंदी मतलब है 

I care you 

मुझे तुम्हारी परवाह है 

आप इसको इस शब्द विपरित शब्द कह सकते हैं, इसके पश्चात कुछ ऐसे शब्दों पर भी नजर डालते हैं जो इस शब्द से मिलते-जुलते हैं 

 

I don’t care शब्द के जैसा कुछ दूसरा शब्द कौन से हैं? 

I don’t worry meaning in hindi

जैसे इसी प्रपत्र में हम आपको बताएंगे I don’t worry के कुछ उदाहरण

  • I don’t worry 

मुझे चिंता नहीं है 

इसके भी कई सारे उदाहरण हैं जिनके जरिए आप आसानी से I don’t worry यानि मुझे चिंता नहीं है जैसे शब्द से अवगत हो सकते हैं

  • Don’t worry का मतलब होता है 

चिंता मत करो या परेशान मत हो

 

Example of I don’t worry meaning in hindi

  • Don’t worry everything will be fine

चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा

  • You don’t worry he will be okay

आप चिंता न करें वह ठीक हो जाएगा

  • Don’t worry I am here

चिंता मत करो मैं यहाँ हूँ

  • Suraj, don’t worry we will do this

सूरज, चिंता मत करो हम ऐसा करेंगे 

  • Don’t worry, everything is where it should be

चिंता न करें, सब कुछ वहीं है जहां होना चाहिए

  • I told him do not worry, it was not your fault

मैंने उससे कहा कि चिंता मत करो, यह तुम्हारी गलती नहीं थी 

  • We don’t worry about little problems

हम छोटी-छोटी समस्याओं की चिंता नहीं करते

Don’t worry यानि do not worry इसका मतलब होता है कि चिंता मत करो Worry शब्द का मतलब होता है चिंतन या चिंता, वहीं इसमें do not लगा दें तो इसका पूरा अर्थ बदल जाता है  इसका मतलब होता है  चिंता मत करो या चिंता मत कीजिए या चिंता ना करें या परेशान न हो आदि 

कई बार इसका अर्थ कोई बात नहींभी होता है। आम तौर पर हम कई बार इसी को कहते हैं कि ‘ टेंशन ना लीजिये इसका अर्थ भी don’t worry ही होता है, क्योंकि worry का मतलब टेंशन लेना ही होता है

 

Don’t worry कब कहा लिखा जाता है? 

जब कोई किसी बात को लेकर tension लेता है या चिंता करता है तब उसे डोंट वरी कहकर टेंशन ना लेने को कहते है किसी भी प्रकार की बीमारी या दुर्घटना आदि जैसे स्थिति होने पर लोगों को don’t worry कहकर शांत रखने की कोशिश की जाती है ताकि उन्हें थोड़ा सा रिलेक्स फील हो 

किसी भी व्यक्ति से कोई भूल हो जाने पर वह उस भूल के परिणाम को लेकर परेशान हो जाते हैं ऐसी स्थिति में भी उन्हें don’t worry कहा जाता है  

एक उदाहरण के जरिए हम समझते हैं 

  •  don’t worry you will be fine 

चिंता मत करो तुम्हें कोई हानि नही होगी तुम ठीक रहोगे

  • Don’t worry it’s not your fault   

चिंता मत करो इसमें तुम्हारी कोई गलती नही है 

 

Don’t worry की जगह और क्या लिखा जा सकता है? 

Don’t be worriedका अर्थ भी लगभग समान ही होता है या हम कह सकते हैं  इसके अलावा “don’t take tensionभी इसके समान ही होता है हीं दूसरी ओर Take it easy का मतलब भी सामान ही होगा  जैसे everything will be fine, don’t worry और दूसरा everything will be fine, take it easy अगर देखें तो इन दोनों वाक्यों का मतलब एक ही है

इसके समानार्थी कई शब्द हैं जिनमें एक है Stay cool

Stay cool का अर्थ होता है फिर्क से मुक्त रहो , जो कि don’t worry के सामान है आप ऐसा समझ सकते है दोनों का मतलब एक है बस कहने का तरीका अलग है  Don’t have fear का अर्थ होता है की डरो मत सब ठीक है

Everything is fine कहने या लिखने पर भी यह समान है जैसे They have reached there, don’t worry और They have reached, everything is fine दोनों वाक्य सामान मतलब ही देंगे आजके समय में रिलैक्स आदि शब्दों को भी इस्तेमाल किया जाता है

 

Don’t worry का विपरीत 

Be worry/worried, don’t worry का सीधा विपरीत मतलब होता है don’t be calm लिखने पर भी यह विपरीत ही होता है Don’t be happy का इस्तेमाल भी इसके विपरीत है 

जिसमें Don’t be careful, don’t be comfort, don’t be at peace, don’t be joyous आदि जैसे और अनेकों phrases इसके विपरीत के  रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं

Contentment जैसे शब्द भी worry के विपरीत  (antonyms) होते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल भी विपरीत मतलब में किया जा सकता है

 

FAQs – i don t care ka matlab

सवाल: केयर का क्या मतलब है ?

केयर का मतलब हिंदी में फिकर होता है

सवाल: आई लव यू का क्या मतलब होता है ?

इसका मतलब होता है मई आपसे प्यार करता हूँ

सवाल: आई डोंट फियर का क्या मतलब है ?

इसका मतलब है मुझे डर नही लगता है

सवाल: आई हेट यू का मतलब ?

आई हेट यू का मतलब होता है मै आपसे नफरत करता हूँ

 

Conclusion 

अंग्रेजी भाषा आज के समय में इंटरनेशनल भाषा हो गई है अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना हर क्षेत्र में अनिवार्य हो गया है खास करके बोलने और बातचीत में अंग्रेजी का उपयोग बहुत अधिक होता है

इसीलिए आम तौर पर अंग्रेजी के जो शब्द बोलचाल में इस्तेमाल किए जाते हैं उनका मतलब पता होना जरूरी हो जाता है

ऐसे ही कई सारे शब्द नीचे हम लिख चुके हैं, जिनके बहुत सारे अर्थ होते हैं

  • I don’t trouble

मुझे समस्या नहीं है  

  • I don’t stress

मुझे तनाव नही है  

  • I don’t stress

मैं तनाव नहीं करता 

  • I don’t fear

मुझे डर नहीं है

आपको हमारा i don t care ka matlab kya hota hai यह लेख कैसे लगा यह निचे कमेंट में जरूर बताये इसके अलवा यदि लेख संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव होंगे तो, कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें ताकि आगे आने वाले समय में  हम इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख हम आपके लिए लाते रहे। धन्यवाद