i don t know meaning in Hindi – आई डोंट नो मीनिंग इन हिंदी

i don t know meaning in hindi: अंग्रेजी के शब्दों और वाक्यों ने तो हमारी भाषा को ही उलझा के रख दिया है आज हमारे देश भारत में लोगों को शुद्ध हिंदी नही आती न ही शुद्ध अंग्रेज़ी आती है

सब आज हिंदी और अंग्रेज़ी को मिला कर बनी भाषा का इस्तेमाल करते है जिसके कारण इंग्लिश और हिंदी दोनों के बारे में सामान्य जानकारी होना ज़रूरी है

आज के जीवन में  i don t know बहुत प्रसिद्ध है यह आज हिंदी वाक्यों के बीच में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है और तो और इसके सामान्य मतलब से ज्यादा इसके मतलब वाक्यों के हिसाब से थोड़े बदल जाते है

इसका उच्चारण अंग्रेज़ी लहजे के साथ साथ हिंदी लहजे में भी किया जाता है

आजके इस आर्टिकल i don t know meaning in hindi में हम आपको इससे जुड़े सब तरह के वाक्यों और अर्थ बताएँगे इस वाक्य के साथ ऐसे बहुत से अंग्रेज़ी के वाक्य है

जिसका हमारी रोज मर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल होता है हम उन सब वाक्यों के बारे में भी बताएँगे

 

i don t know meaning in Hindi
i don t know ka hindi meaning kya hai 

 

i don t know meaning in Hindi

इसका सीधा मतलब होता है :  मुझे नही पता अर्थात  

  • i don t know Hindi meaning = मुझे नही पता 
  • इसका अंग्रेज़ी में उच्चारण “ai dount nou” है
  • इसका हिंदी में उच्चारण “आई डोंट नो” है

यह एक अंग्रेजी का वाक्य है जिसका पूरा मतलब होता है की मुझे नही पता और इसको और तरह से किया जाता है जिसके कारण यह वाक्य और वाक्यों के साथ मिल जाता है

अंग्रेज़ी बोल चाल में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है यह अंग्रेजी में बहुत ही प्रसिद्ध शब्द है और इसको जब और वाक्यों के साथ प्रयोग किया जाता है तो यह हमारी बोल चाल को बहुत ही आसन बना देता है

  • I  = मुझे
  • don’t = नही
  • know  = पता या मालूम
  • i don’t know = मुझे नही पता 

इस वाक्य का इस्तेमाल अंग्रेज़ी वाक्यों के साथ साथ हिंदी वाक्यों में भी होता है

 

i don’t know के अन्य मतलब 

  • मैं नही जानता
  • मैं नही जनता हूँ
  • मुझे नही मालूम
  • मुझे मालूम नही है
  • मुझे नही पता

 

i don’t know का हिंदी वाक्य में इस्तेमाल 

i don’t know तुम कब आई 
मुझे नही पता की तुम कब आई 
i don’t know मेरे साथ क्या हो रहा है   
मुझे नही पता की मेरे साथ क्या हो रहा है 
i don’t know तुम्हारी बुक कहा है   
मुझे नही पता की तुम्हारी किताब कहाँ पर है 
i don’t know तुम कौन हो   
मुझे नही पता की तुम कौन हो 
i don’t know की तुम्हारे साथ क्या हुआ है   
मुझे नही पता की तुम्हारे साथ क्या हो रहा है 
i don’t know अब मैं क्या करू   
मुझे नही पता है की अब मैं क्या करू 
i don’t know हमेशा मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है   
मुझे नही पता की हमेशा मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है 

 

i don’t know के अंग्रेज़ी में वाक्य 

I don’t know where is your book   
मुझे नही पता की तुम्हारी बुक कहा है – Mujhe nhi pata ki tumhari book kahan hai 
i don’t know what you did 
मुझे नही पता की तुमने क्या किया – Mujhe nhi pata ki tumne kya kiya 
i don’t know your past 
मुझे तुम्हारा अतीत नही पता है – Mujhe tumhara ateet nhi pata hai 
I don’t know the answer to this question 
मुझे इस सवाल का जवाब नही पता है – Mujhe is sawal ka jawab nhi pata hai 
how can i help him when i don’t know his problem 
मैं उसकी मदद कैसे करू जब मुझे उसकी परेशानी नही पता है – Mai uski madad kaise karu jab mujhe uski pareshani nhi pata hai 
i don’t know what i will do in my life 
मैं अपनी ज़िन्दगी में क्या करूंगी मुझे नही पता है – Mai apni zindagi mein kya karungi mujhe nhi pata hai 
i don t know meaning in hindi 
मुझे नही पता का हिंदी में मतलब  – Mujhe nhi pata ka hindi mein matlab 
i don’t know how it is   
मुझे नही पता है की यह कैसा है – Mujhe nhi pata hai ki vo yeh kaisa hai 
I don’t know what’s going on today 
मुझे नही पता की आज कल चल क्या रहा है – Mujhe nhi pata ki aaj kal chal kya raha hai 
i don’t know what you are doing 
मुझे नही पता की तुम क्या कर रहे हो – Mujhe nhi pata ki tum kar kya rahe ho 
i don’t know what we will do now 
मुझे नही पता है की अब हम क्या करेंगे – Mujhe nhi pata hai hai ki ab ham kya karenge 
Mom, I don’t know anything about it 
मम्मी, मुझे इसके बारे में कुछ नही पता – Mammi, mujhe iske baare mein kuch nhi pata 
I don’t want to know any kind of stuff
मुझे किसी भी तरह की बात नही जाननी – Mujhe kisi bhi tarah ki baat nhi janani
trust me i don’t know anything 
मेरा विश्वाश करों मुझे कुछ नही पता है – Mera vishwash kro mujhe kuch nhi pata hai 
i don’t know how to cook 
मुझे नही पता की खाना कैसे बनाते है – Mujhe nhi pata ki khana kaise banate hai 
i don’t know when you will come 
मुझे नही पता की तुम कब आओगे – Mujhe nhi pata ki tum kab aaoge 
i don’t know why i like you 
मुझे नही पता की मैं तुम्हे क्यों पसंद करती हूँ – Mujhe nhi pata ki mai tumhe pasand kyon karti hu 

 


i don’t want meaning in Hindi

i don’t want को हिंदी में मुझे नही चाहिए होता है यह i want का उल्टा होता है जब हमें कोई चीज़ चाहिए होती है तो हम i want का इस्तेमाल करते है और इसके विपरीत i don’t want का इस्तेमाल किया जाता है

यह अंग्रेज़ी का एक बहुत ही मुख्य भाग है वैसे तो इस वाक्य से नेगातिविटी की भावना आती है पर यह अपने विचार रखने और अपनी ज़िन्दगी में आज़ाद रहने के लिए इस वाक्य का इस्तेमाल किया जाता है

यह नकारात्मक और सकारात्मक दोनों भावों से युक्त है अब निर्भर करता है की बोलने वाले की नियत क्या है

  • i = मुझे
  • don’t = नही
  • want = चाहिए या ज़रुरत

i don’t want meaning in Hindi

  • मुझे नही चाहिए
  • मुझे ज़रुरत नही
  • मेरी यह इच्छा नही है

 


i don’t want से जुड़े वाक्य English – Hindi 

I don’t want to die 
मैं मरना नही चाहती – Mai marna nhi chahti 
I don’t want that much 
मुझे इतना नही चहिये – Mujhe itna nhi chahiye 
I don’t want to eat   
मैं खाना नही खाना चाहती – Mai khana nhi khaana chahti 
I don’t want to stay sad   
मैं दुखी रहना नही चाहती – Mai dukhi rehna nhi chahti 
I don’t want to play guitar   
मैं गिटार बजाना नही चाहती – Mai guitar bajana nhi chahati 
I don’t want to go home 
मैं घर जाना नही चाहती – Mai ghar jaana nhi chahti 
I don’t want to see you   
मैं तुम्हे देखना नही चाहती – Mai tumhe dekhna nhi chahti 
I don’t want to stay alone 
मैं घर पे अकेले रहना नही चाहती – Mai ghar par akele rehna nhi chahti  
I don’t want to think more 
मैं और सोचना नही चाहती – Mai aur sochna nhi chahti 
I don’t want to become a doctor   
मैं डॉक्टर बनाना नही चाहती – Mai doctor banana nhi chahti 
I don’t want to visit you   
मैं तुझसे मिलना नही चाहती – Mai tujhse milna nhi chahti 
I don’t want to envy you   
मैं तुमसे दुश्मनी नही रखना चाहती – Mai tumse dushmani nhi rakhna chahti 
I don’t want to play basketball   
मैं बास्केटबॉल नही खेलना चाहती – Mai basketball nhi khelna chahti 
I don’t want to sleep any more   
मैं और सोना नही चाहती – Mai aur sona nhi chhati 
I don’t want to say goodbye 
मैं अलविदा नही बोलना चाहती – Mai alwida nhi bolna chhati  
I don’t want to cry but i can’t control 
मैं रोना नही चाहती पर मुझसे कण्ट्रोल नही होता – Mai rona nhi chhati par mujhse control nhi ho raha 

 


i know meaning in Hindi

  • i don’t know का विपरीत i know

i know एक ऐसा वाक्य है जो आज अंग्रेज़ी में तो बहुत इस्तेमाल होता ही है साथ में यह हिंदी भाषा में भी इस्तेमाल किया जाता है आजके समय में जिसको नही भी पता वो भी सबका देखा देखी इसका इस्तेमाल करता है

जैसे ऊपर हमने i don t know meaning in hindi किया है वैसे ही i know meaning in hindi भी होता है

क्या आपने कभी ध्यान दिया हिया हमारे आस पास के बड़े जिनको अंग्रेज़ी नही आती है वो भी अंग्रेज़ी के शब्द और वाक्यों का प्रयोग करते है

अपने आस पास के लोगों को देखते हुए सबकी बोल चाल पर असर तो पड़ता ही है तो आज हम आपको इस वाक्य का मतलब और इस्तेमाल सब बताएँगे

  • i know meaning in hindi – “मुझे पता  है” 

i know का इस्तेमाल वर्तमान, अतीत और भविष्य तीनो के वाक्यों में किया  जाता है यह एक तरह का भाव या जवाब होता है इसको यह बताने के लिए होता है की मुझे पता है

आप इसका इस्तेमाल जिस भी समय के लिए कर रहे है उस समय के हिसाब से था या होगा लगा सकते है

 

i know से जुड़े हिंदी वाक्य 

  • i know तुम आने वाले हो
  • i know so मुझे मत बताओ
  • यकीनन you know me
  • i know जो होता है अच्छे के लिए होता है

 

i know से जुड़े अंग्रेज़ी में वाक्य 

i know what you mean   
मैं जानता हूँ कि आपका मतलब क्या है- mai janata hu ki aapka matlab kya hai 
i know you so don’t worry   
मैं आपको जानता हूं इसलिए चिंता न करें – mai aapko jaanta hu isliye chinta na kare 
nidhi and i know each other   
निधि और मैं एक दूसरे को जानते हैं – nidhi aur mai ek doosre ko jante hai 
i know this area   
मैं इस क्षेत्र को जानता हूँ – mai is shetra ko jaanta hu 
i will print everything i know   
मैं वह सब कुछ प्रिंट करूँगा जो मैं जानता हूँ – mai wah sab print krunga jo mai janata hu 
i know that you did it   
मुझे पता है कि तुमने यह किया था –  mujhe pata hai ki tumne yeh kiya tha 
i know where she is   
मुझे पता है वो कहाँ है – mujhe pata hai vo kahan hai 
all i know is i am best   
मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं सबसे अच्छा हूं – mai sirf itna jaanta hoo ki mai sabse achha hoo 
i know u have my books   
मुझे पता है कि तुम्हारे पास मेरी किताबें हैं – mujhe pata hai ki tumhare paas meri kitab hai 
great, i know that you can do it   
बढ़िया, मुझे पता है कि आप यह कर सकते हैं – badhiya, mujhe pata hai ki aap yeh kar sakte hai 

 


i think meaning in Hindi 

  • i think = मैंने सोचा

इसको भी अतीत, वर्तमान और भविष्य तीनो में इस्तेमाल किया जाता है यह हम तक कहते है जब हम दर्शाना चाहे की  ” मैंने सोचा ”

अंग्रेज़ी में इसको अलग अलग वाक्यों में अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है

  • मैं सोच रही हूँ = i am thinking
  • मै सोच रही थी = i was thinking
  • मैं सोचूंगी = i will think

 

FAQs- i don t know ka matlab in Hindi 

सवाल: i don t want का हिंदी में क्या मतलब होता है ?

i don t want = मुझे नही चाहिए , मुझे ज़रुरत नही है

सवाल: i don t like का हिंदी में क्या मतलब होता है ?

i don t like = मुझे पसंद नही है, मुझे अच्छा नही लगा

सवाल: i don t need का हिंदी में क्या मतलब होता है ?

i don t need = मुझे ज़रुरत नही है, मुझे नही चाहिए

सवाल: i don t care का हिंदी में क्या मतलब होता है ?

i don t care = ‘ मुझे कोई फर्क ही नही पड़ता है ‘

सवाल: i don t know meaning in hindi ?

i don t know = मुझे पता नही है, मुझे मालूम नही है

 

conclusion 

पाठको  हम आशा करते हैं,आपको आज का हमारा यह लेख i don t know meaning in Hindi पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारे या लेख पसंद आया हो तो आपने अमूल्य कमेंट को हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आप के ज्ञान में वृद्धि करते रहे।

साथ ही आप इस लेख को अपने मित्रों और अपने परिजनों के साथ जरूर साझा करें ताकि वह भी इस लेख को पढ़कर एक उचित और सही जानकारी प्राप्त कर सके। धन्यवाद।