Keep it up meaning in Hindi – जब कोई अच्छा कार्य कर रहा हो या फिर किसी ने अपने जीवन में एक बड़े लक्ष्य को हासिल किया है तब उनका हौसला बढ़ाने के लिए अंग्रेजी में Keep it up कहा जाता है। जिसका हिन्दी में अर्थ और बेहतर करो होता है।
आप अगर किसी कंपनी या व्यक्ति विशेष के लिए कार्य कर रहें है और उसमें आप अपना बेस्ट दे रहें है
और अगले व्यक्ति को आपकी मेहनत दिख रही है तब वो आपका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कीप इट अप कहता है जिसे सुनकर आपका हौसला सचमुच में बढ़ने लग जाता है
और आप उस काम को करने में पहले से और अधिक मेहनत करने लग जाते है। जब किसी काम को करने में हमारी मेहनत रंग लाती है तब समाज और लोगो के द्वारा हमारा हौसला बढ़ाने और अंदर से शक्ति देने के लिए तारीफ के बदले अंग्रेजी का एक प्रसिद्ध सेंटेन्स का प्रयोग करते है।
आजकल हर कोई व्यक्ति अच्छा करने में लगा है और अपने काम और प्रॉफ़ेशन में बेस्ट देने में लगा हुआ है
ऐसे में वह कई बार इंग्लिश के कुछ ऐसे शब्द या वाक्य बोलते है जिसे सुनकर अच्छा महसूस होता है जिसमें से अपनी प्रेरणा और आत्मबल बढ़ाने के लिए Good Keep it up जैसे वाक्य बोलते है।
अंग्रेजी में कई ऐसे शब्द है जो हमारी सामान्य जीवन का एक हिस्सा बन गई है जिसका प्रयोग हर दिन किया जाता है
जिससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से इंस्पायर होकर वह भी इंटरनेट पर कीप इट अप मीनिंग इन हिन्दी – Keep It Up Meaning in Hindi जैसे सवाल को इंटरनेट पर सर्च करते रहते है
जिसमें वह जानना चाहते है कि कीप इट अप (keep it up) का मतलब क्या होता है – keep it up meaning in Hindi इससे संबन्धित कई लेटर का हिन्दी वह जानना चाहते है। आप भी उनमें से एक है जो अंग्रेजी के प्रसिद्ध वाक्य के बारें में जानना चाहते है
तब इस ब्लॉग लेख में आपको इससे संबन्धित सभी तरह के सेंटेन्स का मतलब जानने वालें है साथ ही अगर कोई व्यक्ति आपको इस तरह का वाक्य बोलता है तब आपको रिप्लाइ में क्या जवाब देना चाहिए उसके बारे में भी हम जानने की विस्तार में कोशिश करेंगे

Keep it up का मीनिंग – Keep it up meaning in Hindi
किसी के काम को प्रोत्साहन देते हुये उनका पहले से और अधिक आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाने के लिए उन्हे Keep it up कहा जाता है
जिसमें Keep (जारी रखना, नज़र रखना, निभाना, बनायें रखना, देखभाल करना, पूरा करना) होता है | तो वही IT का अर्थ (यह, वह) तो वही Up (ऊपर, पूर्णरूप से, ऊंचा, बढ़ाना, बड़ा) होता है।
जब इन तीनों वोर्ड्स को आपस में मिलाकर कीप + इट + अप बना दिया जाता है तब इसका अर्थ बढ़ते रहो, काम करते रहो, निरंतर प्रयास करते रहो, जारी रखो, और बेहतर करो इत्यादि होता है।
इस सेंटेन्स का प्रयोग किसी के काम की तारीफ, सराहना (appreciate) करने के दौरान होता है।
जब आप अपने प्रोफेशन या पढ़ाईं में अच्छा करते है और लोगो को आपसे उम्मीद जग रही है तब वह आपको और अधिक मेहनत करने के लिए या फिर उस कार्य को जारी रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
कीप इट अप (keep it up) का मतलब क्या होता है
वैसे तो हिन्दी भाषा में इन तीनों शब्दों को मिलाकर कई अर्थ निकलते है, लेकिन सभी का मतलब एक ही होता है जिसमें वह किसी के काम की सहारना करते हुये नज़र आते है।
वह काम, एक्जाम, समाजसेवा इत्यादि कोई भी हो उन सभी में इस वाक्य का इस्तेमाल कर बोला जाता है।
- करते रहे
- बिना रुके करते रहे
- इस काम को जारी रखे
- काम को जारी रखें
- इसी तरह आगे बढ़ो
- ऐसा करते रहों
- इसे बनायें रखें
Keep it up examples in Hindi
यहाँ पर इस वाक्य के कई उदाहरण दिया गया है, जिससे इसका मतलब और अर्थ समझा जा सकता है कि आप इस शब्द का इस्तेमाल कब करना चाहिए:
- आप लोगो के भलाई के लिए समाज सेवा अच्छा कर रहें है – कीप इट अप
- तुम पढ़ने में बहुत मेहनत कर रहें हो – कीप इट अप
- आपने हमारें समाज का नाम लक्ष्य हासिल करके दुनिया में ऊंचा किया है – कीप इट अप
- तुम बहुत भलाई का काम कर रहे हो – वैसे ही जारी रखो
- आपका काम बहुत अच्छा है – इसे बनाए रखें
- आप सब लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं – इसे जारी रखिये
- आपसे आपकी माता-पिता को बहुत सारी उम्मीदें है, जिसे आपने पूरा किया है – कीप इट अप
Keep it up bro meaning in Hindi
जब कोई आपके हमउम्र के व्यक्ति आपका दोस्त कुछ अच्छा काम किया हो और कर रहा हों, जिससे उनकी तारीफ करना बनता है साथ ही अभी उनको आप सभी की हौसला और ताकत का बहुत जरूरत है जिससे वह और अधिक अच्छा काम कर सकें,
तब ऐसे में आप Keep it up bro बोल सकते है जहां पर Bro का मतलब Brother होता है जिसका हिन्दी में अर्थ लगे रहो भाई होता है जिसका कुछ उदाहरण नीचे बताया गया है।
- भाई आपने एक्जाम में टॉप कर हमारा सीना गर्व से ऊँचा कर दिया – कीप इट उप
- मुझे पूर्ण विश्वास था कि तुम इस कार्य को करने में सफल होगे – लगे रहो भाई
- तुम बहुत भलाई का काम कर रहे हो – वैसे ही जारी रखो
Good keep it up meaning in Hindi
अगर कोई व्यक्ति कंपनी की ओर से किसी प्रोजेक्ट पर काम करने को मिला है और उन्होने इस प्रोजेक्ट को बनाने में बहुत सारी मेहनत और रिसर्च किया है तब उनका शुक्रियादा करने और उनकी तारीफ करने के लिए गुड कीप इट अप कहा जाता है
जिसका अर्थ अच्छा है इसे जारी रहो होता है। इस सेंटेन्स का इस्तेमाल आप उस समय करें, जब किसी व्यक्ति ने किसी काम को करने में अपना बेस्ट दिया है और आपको लगता है कि वह इसके तारीफ के क़ाबिल है तब उन्हे Good keep it up बोल सकते है।
Well done keep it up meaning in Hindi
इसका इस्तेमाल उस समय करें, जब कोई ऐसा काम को किया हो जिसे आपको उनसे उम्मीद नही था कि वह भी बिना किसी के सूझ-बुझ के इस तरह के कार्य को कर सकता है तब वहाँ पर वेल डन कीप इट अप बोल सकते है जिसका मतलब अच्छा किया इसे जारी रखो होता है।
Meaning of keep it up in Hindi
जब कोई अपना जीवन के सबसे बड़ा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहता है तब उन्हे दुसरे लोगों से उम्मीद और हौसला देने का बहुत सारी ख़्वाहिश रहती है
जिससे वह और अधिक जोश के साथ आगे बढ़ सकें और अपनी लक्ष्य को पाने के लिए प्रत्यन्न करता रहें।
तब उनका हौसला बढ़ाने के लिए ऊपर में दिया गया सेंटेन्स का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे हम हिन्दी में ऐसे समय में किसी को हिम्मत देने के लिए कहते है कि तुम बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दो सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी
इस प्रकार के शब्दों को अंग्रेजी में बोलने के लिए keep it up का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका हिन्दी में वाक्य तो कई बनता है, लेकिन सभी का अर्थ एक जैसा ही होता है।
हम यह भी कह सकते है कि किसी का हौसला बढ़ाने के लिए और प्रेरित करने के लिए इस शब्द को बोला जाता है।
What is the meaning of keep it up in Hindi
कीप इट अप एक मुहावरा है जो किसी छात्र या व्यक्ति विशेष को उसके शिक्षा और काम के रचनात्मक स्तर को और अधिक बनाएँ रखने के लिए और उनको प्रोत्साहन देने का एक जरिया है।
जिसका अर्थ हुआ कि वह व्यक्ति या छात्र पहले की तुलना में और अधिक उस कार्य को करने में सक्षम है
और उसके लिए उन्हे और कोशिश और मेहनत करने की आवश्यकता है जिससे वह इसे और बेहतर बना सके। कीप इट अप’ का अर्थ है कुछ न कुछ करते रहना और उसी के लिए हमें उस दिशा में चलते रहने की जरूरत है।
अगर आप यह कहना चाहते है कि ‘प्रगति करते रहो’ तो यहां यह स्पष्ट है कि व्यक्ति तभी आगे बढ़ेगा जब वह उसी के लिए आगे बढ़ेगा, इसलिए ऐसे जगह पर इससे संबन्धित शब्द को बोला जाता है।
Excellent keep it up meaning in Hindi
इस वाक्य का इस्तेमाल बधाई देने के लिए किया जाता है और अगला व्यक्ति चाहता है कि जिसने भी मेहनत करके अपने जीवन में कुछ हासिल किया है उसके लिए उन्हे ‘निरंतर और प्रयास करते रहने का’ प्रोत्साहन देना जरूरी है
एक्ससेलेंट कीप इट अप मीनिंग इन हिन्दी का मतलब बढ़िया लगे रहो होता है जिसका एक उदाहरण हम नीचे देखते है:
- राधा – अरे! मुझे गणित के परीक्षा में 99/100 नंबर मिले है।
- रमण – excellent कीप इट अप
Good going keep it up meaning in Hindi
यदि आप किसी को Good going के लिए कह रहे हैं तो आप सकारात्मक तरीके से “हार मत मानो” प्रभावी ढंग से कह रहे हैं। “चलते रहो” में बहुत सारे निहित आशावाद अंतर्निहित हैं। आप किसी को किसी लक्ष्य पर “जाते रहने” के लिए नहीं कहेंगे
यदि आपको विश्वास नहीं होता कि वे वास्तव में वहां पहुंच सकते हैं, है ना? इस वाक्य का इस्तेमाल उस व्यक्ति को कहने के लिए किया जाता है
जिस पर आपको पूर्ण विश्वास होता है कि वह जिस कार्य को कर रहा है उसे पूरा करके ही रहेगा ऐसे में उन्हे गुड गोइंग कीप इट अप बोला जाता है।
Very good keep it up meaning in Hindi
जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे को काम को देखकर बहुत पसंद होता है और उनको ऐसा लगता है कि यह अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ सकता है
तब उनको और अधिक मेहनत करने के लिए और उनकी काम को तारीफ करने के लिए वेरी गुड कीप इट अप बोला जाता है।
Keep it up reply example for all in Hindi
जब कोई आपकी तारीफ करें और आपको हौसला देने के लिए अंग्रेजी के इससे रिलेटेड सेंटेन्स को बोले तब आपको ऐसा जवाब देना है कि वह भी खुश हो जाएँ। जिसका कई उदाहरण नीचे दिया गया है:
- Thank you that’s very kind of you – धन्यवाद यह आपकी सदाशयता है
- Thank you I appreciate the compliment – धन्यवाद, मैं प्रशंसा की सराहना करता हूं
- I will do my best – मैं अपनी पूरी कोशिश करूँगा
- Sure! I’ll try my best – ज़रूर! मैं पूरी कोशिश करूंगा
- You’re very, very welcome – आपका बहुत बहुत स्वागत है
- Thanks, always happy to do a good job – धन्यवाद, अच्छा काम करने में हमेशा खुशी होती है।
Keep it up Antonyms in Hindi – कीप इट अप का उल्टा विलोम
इसका मतलब यह हुआ कि आप अगर किसी के काम से खुश नही है और आप उससे चिढ़ते है तब उनको बधाई नही देकर जो वह काम कर रहा है उसे बंद करने का सलाह दे।
जिसका कई उदाहरण नीचे दिया गया है :
- Stop trying – कोशिश करना बंद कर दो
- Discontinue – बंद करो
- Give up – छोड़ दो
- Stop doing – करना बंद करो
- Didn’t enjoy – मजा नहीं आया
FAQ’s – Keep it up meaning in Hindi
सवाल : गुड कीप इट उप हिंदी मीनिंग
जब कोई अच्छा कार्य कर रहा हो तब उनका हौसला बढ़ाने के लिए और इससे अधिक बेहतर लक्ष्य या कार्य को पूरा करने के लिए गुड बोला जाता है जिसका मीनिंग ‘और अच्छा करते रहो’ होता है।
सवाल : Congratulations keep it up meaning in hindi
आपने एक्जाम में अच्छा नंबर लाकर हुये है या फिर कुछ ऐसा कार्य किए है जिससे हर किसी को आप पर गर्व हो रहा है तब वह आपको इस वाक्य को बोलेंगे, जिसका मतलब ‘बधाई हो और इसी तरह इसे जारी रखो’ होता है।
सवाल : Keep it up ka reply kya de
जब कोई आपको अंग्रेजी में इस तरह का बधाई दे रहा है तब आपको भी अंग्रेजी में ही ‘I will do my best’ बोले, जिसका हिन्दी में मतलब ‘मैं अपनी पूरी कोशिश करूँगा’ होता है।
सवाल : कीप मींस क्या होता है हिंदी में?
Keep Means in hindi का मतलब जारी रखना, नज़र रखना, निभाना, बनायें रखना, देखभाल करना, पूरा करना इत्यादि होता है।
सवाल : What’s up meaning in hindi
इसका मतलब ‘क्या चल रहा है’ होता है। जैसे कोई आपसे कैसे – हैलो दोस्त, बड़े दिनों बाद मिले हो What’s up? तब इसका जवाब में आपकी वर्तमान लाइफ में जो भी हो रही है उसे बता सकते है।
Conclusion
इस ब्लॉग लेख में आपने कीप इट अप (keep it up) का मतलब क्या होता है ? के बारें में जाना। आशा करते है आप कीप इट अप का मीनिंग example की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…