क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया | Kya Muhammed ne apni beti se nikah kiya

क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया – ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब हर किसी के एक जैसे नहीं होते तथा इनको लेकर हर एक इंसान का अपना अलग-अलग मत होता है पर यदि हम उस सवाल को अच्छे से समझें और फिर उसका जवाब ढूंढे तो ऐसे में आप आसानी से किसी भी सवाल का जवाब पता लगा सकते हैं

बहुत बार ऐसा होता है कि इंटरनेट पर आपको सही जानकारी नहीं मिल पाती है तो ऐसे में आप किताबों की मदद ले सकते हैं या किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर उस सवाल का जवाब ढूंढे ताकि आपको सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो सके

जैसे यदि आप हमारे आज के इस टॉपिक को देखेंगे जो कि है कि क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया तो अगर अब आप इस सवाल को इंटरनेट पर सर्च करोगे तो कई लोगों के अलग-अलग विचार आपको देखने को मिल जाएँगे

ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से लोगों को सटीक जानकारी पता ही नहीं होती है और वो उसी आधार पर रीडर्स को सारी जानकारियां प्रदान भी कर देते हैं पर जैसा कि हमारा काम ही है कि हम आपको आपके सवाल का सही जवाब दे सकें

तो आईये शुरू करते हैं हमारा आज का आर्टिकल, हम कोशिश करेंगे कि आपके इस टॉपिक से जुड़े जितने भी प्रश्न हैं उन सबका जवाब हम आप तक पहुंचा सकें

 

Muhammed ne apni beti se nikah kiya
kya Muhammed ne apni beti se Shaadi Ki Thi ?

 

क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया – Kya muhammed ne apni beti se Shaadi Ki Thi 

कई बार ऐसा होता है कि बहुत से सवाल ही गलत होते हैं क्योंकि कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो झूठी अफवाहों को सुनकर ही बनते हैं इसलिए अफवाहों को सुनकर किसी भी चीज पर यकीन नहीं करना चाहिए

पर जैसा कि आप लोगों का सवाल है कि क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया तो हम आपको इसका जवाब बेहद विस्तार से देना चाहेंगे

क्योंकि एक लाइन में आपको जवाब तो मिल जाएगा पर आपको उसके बारे में सही से कुछ समझ ही नहीं आएगा ओ क्या फायदा ऐसी जानकारी का

तो आईये देखते हैं कि Kya mohammad ne apni beti se nikah kiya, तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि ये बस एक अफवाह है

दरअसल बात ये है कि  उन्होंने अपनी बेटी से नहीं बल्कि बेटी की उम्र की एक औरत से निकाह किया था  लड़की की उम्र कम होने के कारण ये निकाह उस समय बहुत ही चर्चा में था

मुहम्मद ने अपनी बेटी की उम्र की जिस लड़की से निकाह किया था उसका नाम आइशा बिन्त् अबू बक्र रजी था जिसके बारे में इस्लाम के पवित्र ग्रन्थ कुरान में लिखा भी गया है

इस्लामी लेखन कुरान में लिखा है कि मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम कीयों के विवरण के अनुसार, आयशा इस्लाम के पहले ख़लीफ़ा अबु बक्र रजी की बेटी थीं न कि मुहम्मद की, इसके अलावा वे हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम की बीबीयों में से भी एक थी

तो अब आपको इतना तो पता चल गया होगा कि आयशा कौन थी और किसकी बेटी थी, आईये थोड़ा और विस्तार में देख लेते हैं कि इनके और मुहम्मद के निकाह को लेकर इतनी अफवाहें क्यों फैली हुई हैं

दरअसल में 20वीं शताब्दी के बाद से ही मुहम्मद और आयशा के निकाह का एक आम मुद्दा विवाद के रूप में उठाया गया था कई स्त्रोतों के अनुसार माना जाता है कि हजरात आयशा की उम्र 9 वर्ष की थी जब उनका निकाह मुहम्मद से हुआ

इसके अलावा इब्न हिशाम का मानना था कि जब आयशा की शादी हुई तो उस समय उसकी उम्र 10 वर्ष के आस-पास थी ये भी कहा जाता है कि आयशा मुहम्मद के साथ 9 वर्ष तक रही थी (यानी कि उसकी मृत्यु तक)

कुछ मुस्लिम लेखकों का आइशा रज़ी की उम्र को लेकर अनुमान है कि वह तेरह से अधिक थी और शादी के समय उनकी उम्र लगभग 17 और 19 के बीच थी

इस प्रकार यदि आप इस्लामिक इतिहास को उठाकर देखेंगे तो आपको आयशा की उम्र को लेकर अनेक-अनेक लोगों के अनेक-अनेक मत देखने को मिल जाएँगे

क्योंकि शादी के समय उनकी उम्र कितनी थी इसके बारे में किसी को भी निश्चित रूप से नहीं पता था इसलिए सब अपने-अपने तर्कों के अनुसार उनकी अलग-अलग उम्र बताते हैं

अरबों के शामिल होने की वजह से उस समय कई स्थान ऐसे थे जहाँ पर बाल विवाह को असामान्य नहीं माना जाता था ये विवाह अक्सर राजनीतिक उद्देश्यों से किये जाते थे इसी तरह आइशा रज़ी की मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम से शादी का भी राजनीतिक महत्व था

अब यदि हम आपसे पूछें कि क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया तो आप आसानी से इस सवाल का जवाब दे पाएँगे पर यदि अब भी आपका कोई सवाल रह गया है या फिर ये टॉपिक आपको नहीं समझ आया तो इस पूरे आर्टिकल को एक बार दोबारा अवश्य पढ़ें ताकि आपको अपने सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो सकें, आईये आगे कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करते हैं

 

मुहम्मद कौन थे – Muhammed kaun the 

मुहम्मद को इस्लाम धर्म का संस्थापक माना जाता है इस्लामिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि वे ईश्वर के संदेशवाहक और एक भविष्यवक्ता भी थे इन्हें लोग इस्लाम का पैगम्बर भी कहते हैं इनका पूरा नाम अबू अल-क़ासिम मुहम्मद इब्न ‘अब्द अल्लाह इब्न’ अब्द अल-मुआलिब इब्न हाशिम है

मुहम्मद को आदम और इब्राहीम आदि द्वारा दी गयी शिक्षाओं का प्रचार- प्रसार करने के लिए भेजा गया था इनका जन्म लगभग 8 जून, 570 ई में अरब के एक शहर मक्का में हुआ था

मुहम्मद के पिता का नाम अब्दुल्लाह इब्न अब्दुल मुत्तलिब और माता का नाम अमीना बिन्त वहब था, जब वे 6 वर्ष के थे उस समय तक उनके माता और पिता दोनों का ही देहांत हो चुका था

वे अपनी चाचा तालिब और उनकी पत्नी की देखभाल में ही बड़े हुए, वह समय-समय पर हिरा नामक पर्वत गुफा में प्रार्थना के लिए कई रातों तक अल्लाह की याद में बैठे रहते थे

इन्होने अपना अंतिम समय सऊदी अरब के शहर मदीना में मस्जिद-ए-नबवी, जिसे अक्सर पैगंबर की मस्जिद कहा जाता है जो कि सऊदी अरब के शहर मदीना में स्थित इस्लाम का दूसरा पवित्र स्थान माना जाता है, में बिताया

 

मुहम्मद ने कितनी शादियां की थी – Muhammed ne kitni shadiyan ki thi 

मुहम्मद साहब ने लगभग 13 शादियाँ की थी उनमें से ज्यादातर औरतें विधवा ही थी और उनके लगभग 3 बेटे – अल-क़ासिम, अब्दुल्लाह, इब्राहिम, और 4 बेटियां – ज़ैनब, रुकैया, उम्मे कुलसूम, फ़ातिमा ज़हरा थी

मुहम्मद की 13 पत्नियों के नाम हमने आपको निम्न दिए हैं उन्हें भी अवश्य पढ़ें

  • खदीजा बिन्त खुवायलद (595-619)
  • सौदा बिन्ते ज़मआ (619-632)
  • आयशा बिन्त अबू बक्र (619-632)
  • हफ्सा बिन्त उमर (624-632)
  • ज़ैनब बिन्त खुज़ैमा (625-627)
  • हिन्द उम्मे सलमा (629-632)
  • ज़ैनब बिन्त जहश (627-632)
  • जुवेरिया बिन्त अल-हारिस (628-632)
  • उम्मे हबीबा रमला (628-632)
  • रेहाना बिन्त ज़ैद (629-631)
  • सफिय्या बिन्ते हुयेय (629-632)
  • मैमूना बिन्ते अल हारिस (630-632)
  • मारिया अल किबतिया (630-632)

FAQ’s – क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया

सवाल : क्या पैगंबर मुहम्मद ने 6 साल के बच्चे से शादी की थी?

ऐसा कहा जाता है कि जब हज़रत पैगंबर मुहम्मद की शादी हज़रत आयशा से हुई थी उस समय आयशा की उम्र 6 साल थी और जब उनकी रुखसती (यानी कि विदाई) हुई तो उस समय उनकी उम्र 9 साल कुछ माह की थी

सवाल : आयशा मोहम्मद की क्या लगती थी?

आयशा 614 ईस्वी में मक्का में पैदा हुई ये इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद साहब की तीसरी पत्नी थीं आयशा का इस्लाम के प्रादुर्भाव में ख़ास स्थान माना जाता है आयशा के पिता का नाम अबू बक्र था जो मोहम्मद साहब के महत्वपूर्ण समर्थकों में से ही एक थे

सवाल : हज़रत मुहम्मद की कितनी बीवियां थी?

कई लोगों का मानना है कि मुहम्मद साहब की 11 बीवियाँ थी, परन्तु कुछ लोगों का मानना है कि उनकी 13 बीवियां थी, उनकी 13 बीवियों के नाम हमारे द्वारा आपको ऊपर दिए हैं

सवाल : इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन हैं?

इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद को माना जाता है इनका जन्म 570 ई. में मक्का नाम के एक शहर में हुआ था

सवाल : क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया?

जी नहीं, ये बस एक अफवाह है कि मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया, दरअसल उन्होंने निकाह अपने बेटी से नहीं बल्कि अपनी बेटी की उम्र की एक लड़की से किया था लड़की की उम्र कम होने के कारण यह विवाह काफी समय तक चर्चा में था


Conclusion 

आज हमने पढ़ा कि मुहम्मद ने कितनी शादियाँ की थी, इसके अलावा हमने ये भी पढ़ा कि मुहम्मद कौन थे, और क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया इन सभी सवालों के जवाब हमने विस्तार में जाना

इसके अलावा आज हम ने मुहम्मद के बारे में अन्य जानकारी जानने की भी कोशिश की !!

हमें उम्मीद है कि अब आपको ये सवाल अच्छे से समझ आ गया होगा पर यदि फिर भी आपका कोई सवाल है या आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या आती है या फिर आपका कोई भी सुझाव है तो हमें Comment box में अवश्य बताएं, हमारे इस आर्टिकल को अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद