Chapri का मतलब क्या होता है (Meaning of Chapri)

Meaning of chapri – आज कल लगभग हर एक व्यक्ति ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और अगर कोई सोशल मीडिया नहीं भी इस्तेमाल करता है तो वो यूटयूब तो ज़रूर ही चलाता होगा

कुछ लोग इसका इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए करते हैं तो कुछ इसका गलत इस्तेमाल करते हैं वैसे तो लगभग जितने भी युवा हैं उनमे से अधिकतर लोग सोशल मीडिया जैसे इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि का इस्तेमाल करते हैं

वैसे तो इसका प्रयोग करना अच्छा भी है परन्तु जो इन सब पर ज्यादा टाइम बर्बाद करते हैं उनका आगे जाकर कोई भविष्य नहीं रहता, तो आईये अब हम आते हैं हमारे आज के मुख्य टॉपिक पर जो कि है Chapri का हिंदी मतलब क्या होता है 

आप में से बहुत से लोग सोच रहें होंगे कि जब इसी के बारे में बताना था तो हमने सोशल मीडिया के बारे में इतना क्यों बताया तो ऐसा इसलिए है क्योंकि ये Chapri शब्द अधिकतर इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ही सुनने को मिलता है

यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐसे बहुत से अजीब शब्द देखने या सुनने को मिल जाएँगे जिनको आपने अपनी रियल लाइफ में कभी सुना ही नहीं होगा

पर जैसा कि आपको पता ही होगा कि ये प्लेटफॉर्म्स लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए ही होते हैं तो उसी तरह लोग भी अपने एंटरटेनमेंट के लिए लोगों को अजीब-अजीब नाम दे देते हैं

जैसे पापा की परी, माँ का लाडला आदि ये सभी शब्द भी सोशल मीडिया पर बहुत ही प्रचलित हैं

ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने ये शब्द तो सुना होगा परन्तु उन्हें इनका मतलब ही नहीं पता होगा तो ऐसे लोगों के लिए ही हमने ये आर्टिकल में Meaning of chapri जिसमे हम chapri शब्द से संबंधित सभी जानकारी विस्तार में आप के साथ शेयर करने की कोशिश करेंगे इसीसलिए लेख को शुरवात से आखिर तक जरूर पढ़िए

 

chapari in Hindi

 

Meaning of chapri – छपरी का मतलब क्या होता है 

Chapri न ही कोई इंग्लिश वर्ड है और न ही इसे हिंदी का शब्द माना जा सकता है परन्तु इस शब्द का इस्तेमाल हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही लोगों द्वारा किया जाता है

इसका मतलब होता है कि ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी जिम्मेदारियों का पता ही न हो या फिर जो अपनी जिम्मेदारियों को सीरियसली नहीं लेता, ऐसे ही व्यक्ति को छपरी कहा जाता है

Chapri उन लड़कों को कहा जाता है जो कि जवान हैं, पर उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या करना चाहिए, कैसे उन्हें अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए,

कैसे पढाई पर ध्यान देना चाहिए और न ही उनके पास ज्यादा पैसे हैं तो ऐसे Chapri लोग, लोगों की अटेंशन पाने के लिए दिखावा करने की कोशिश करते हैं

ऐसा करने के लिए वे अलग या अजीब तरह के कपड़े पहनकर, अजीब तरह से बाल बनाकर, या बालों को कलर कराकर खुद को cool दिखाने की कोशिश करते हैं

छपरी लोग हमेशा अपने आपको बड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं या फिर खुद को ऐसा दिखाते हैं जो कि वो असल में नहीं हैं तो ऐसे ही होते हैं Chapari लोग जिनके पास होता तो कुछ नहीं है पर दिखावा ऐसे करते हैं जैसे उनके पास सब कुछ हो

ऐसे लोगों को अपने आगे के भविष्य तक का कुछ नहीं पता होता है कि उन्हें आगे करना क्या है और ऐसे ही दिखावे में वो अपनी ज़िन्दगी जीते रहते हैं

यदि आसान शब्दों में कहें रो छपरी ऐसे लड़कों को कहा जाता है जो दूसरों का अटेंशन पाने के लिए अजीब हरकते करते हैं

आमतौर पर यदि आप देखेंगे तो ऐसे लड़कों के बाल अजीब तरह से कटे होते हैं और उनके बालों का कलर भी लाल, हरा, पीला, नीला होता है

तो ये तो था चपरी का अर्थ अब आगे हम देखेंगे कि Chapri youtuber kise kahte hain 

 

Meaning of chapri Youtuber in Hindi 

यदि आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपने ये शब्द chapri youtuber ज़रूर सुना होगा इस शब्द को भी छपरी शब्द से ही लिया गया है

इस छपरी शब्द का इस्तेमाल कई बार यूटूबर्स द्वारा शार्ट विडियो क्रिएटर्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है

उदाहरण के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि Youtuber Triggered Insaan ने Thara Bhai Joginder के लिए कई बार इस शब्द का इस्तेमाल किया है

यह शब्द कुछ समय पहले Thara Bhai Joginder को लेकर काफी चर्चा में था तो अगर आप chapri शब्द सर्च करेंगे तो आपको Thara Bhai Joginder के बारे में ज़रूर देखने को मिलेगा

 

Meaning of chapri in English 

Urban Dictionary के अनुसार chapri का इंग्लिश में मतलब होता है – A person with no sense of responsibility ,

इसका मतलब है कि ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी जिम्मेदारियों की कोई समझ ही न हो

जो अपना सारा समय सोशल मीडिया पर रील्स और शार्ट वीडियोस बनाने में बर्बाद कर देता हो और सोचता जो कि ट्रेंडी हेयरकट और कपड़े ही उसे अलग और आकर्षक बनांते हैं

ऐसे लोगों का अपने जीवन में कोई वास्तविक लक्ष्य नहीं होता है तथा वे Cool दिखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं आमतौर पर ऐसे लोगों को भी छपरी कहा जाता है जो बिना किसी ज्ञान के फ़ालतू वीडियोस बनाते हैं

Chapri शब्द कुछ Youtubers जैसे Carryminati और ​​Triggered Insaan के बाद ही लोकप्रिय हुआ है इस शब्द पे आपको कई Roasted videos भी देखने को मिल जाएंगी 

 

Chapri Meaning on instgram

अब तक हमने ऊपर आपको बताया Chapri ka Matlab क्या है तथा chapri youtuber kise kahte hain इसके बारे में भी हमने आपको ऊपर सारी जानकारियां दी हैं

अगर आपने हमारे द्वारा दी गयी ये सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ी हैं तो अब तक तो आपको chapri  का Meaning समझ आ ही गया होगा

तो जैसा कि अब आपका सवाल है कि छपरी का मतलब इन्स्टाग्राम में क्या होता है तो इन्स्टाग्राम पर छपरी उन लोगों को कहा जाता है जो होते तो इंसान ही हैं पर यदि आप उन्हें देखेंगे तो आपको उनकी हर एक चीज अजीब लगेगी

ऊपर से नीचे तक उनके पहरावे और खासकर उनके बालों को ही देख कर आपको पता चल जाएगा कि chapri होते कैसे हैं

यदि आप इन्स्टाग्राम पर देखेंगे तो आपको ऐसे बहुत से छपरी लोग मिल जाएँगे इन लोगो की ख़ास बात ये होती है कि इन लोगों के insta bio बहुत ही अजीब तरह से लिखे होते हैं

 

Meaning of Chapri Girl 

जैसा हमने आपको ऊपर छपरी के बारे में बताया है कि कैसे होते हैं छपरी, तो अब आपको छपरी बॉय के बारे में तो सब कुछ समझ आ ही गया होगा तो अब हम थोड़ा छपरी गर्ल के बारे में भी जान लेते हैं

सोशल मीडिया पर आपको chapri boys की तरह बहुत सी chapri girls भी देखने को मिल जाएंगी इन लड़कियों की पहचान आप बहुत सी चीजों से कर सकते हैं

जैसे chapri girl सोशल मीडिया पर फेमस और वायरल होने तथा लोगों का अटेंशन पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं

जिनमें बहुत सी चीजे शामिल होती हैं जैसे बहुत ढेर सारा मेकअप थोप लेना, अजीब तरह के कपड़े पहनना, रंग-बिरंगे और अजीब से हेयरस्टाइल रखना आदि chapri girls के ही लक्षण होते हैं

तो अब तो आपको chapri से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो ही गयी होगी जैसे meaning of chapri क्या होता है

और Chapri youtuber kise kahte hain तथा छपरी को इन्स्टाग्राम पर क्या कहते हैं इन सबके बारे में सारी बातें हमने आपको ऊपर बता दी हैं

 

Chapri Girs Vs Boy 

BOY GIRL
बिना किसी भी कॉम्बिनेशन के कपडे पहना बिना किसी भी कॉम्बिनेशन के ड्रेस, या कपडे पहना
खुद को कूल दिखाने के लिए बालों को कलर करना जिसमे, लाल, पीला, हरा और नीला कलर का समावेश करना छपरी लड़किया भी अपने बाल को पूरा कलर कर देंगे या बाल को कुछ अजीब तरीके से सेट करेंगे ताकि अन्य लोगों का ध्यान उनके पास जाये
छपरी लड़को को आप उनके शरीर, गर्दन पर निकाले टैटू, कान में बड़ी बाली हाथ में बैंड या सर पर टोपी या पैंट पहनने के तरीके से पहचान सकते है लड़कियों में भी यह सभी खुबिया समान है
लडको में आप देख सकते है ऊपर दिए सभी खुबिया के अलावा वे शराब, गुटका, पान खाते है तो वही दिखावा करने के लिए पब्लिक स्पेस पर धूम्रपान कर के खुद को कूल दिखाने की कोशिश करते है ज्यादा तर लडकिया पान और गुटका नहीं खाते है लेकिन शराब और धूम्रपान करती है
chapari लड़को के मुँह से हमेशा गालिया निकलती रहती है तो यह भी एक साइन है इसके अलावा कही सारे ऐसे बाते होते है जिसे देखते ही हम उन लडको को छपरी होने अनुभव कर सकते है लड़कियों में भी यह सभी बातें समान है
छपरी का दूसरा अर्थ मवाली, टपोरी, या चिन्दी भी होता है

 

 


FAQ’s – Chapri ka Meaning kya Hota Hai 

सवाल : छपरी को हिंदी में क्या कहते हैं?

Chapri ऐसे लोगों को कहा जाता है जो अजीब से कपड़े पहनते और अजीब से Hair Style रखते हैं और साधारण लोगो से काफी अलग दिखते है, जिनके बिना ढंग के पहनावे और उनके अजीब Look की वजह से उन्हें देख कर के लोग हँसते है

सवाल : छपरी का मतलब बंगाली में क्या होता है?

চাপরি বলা হয় সেইসব লোকদের যাদের অদ্ভুত জামা-কাপড় এবং চুলের স্টাইল আছে। তাদের দেখতে সাধারণ মানুষের থেকে অনেক আলাদা, তাদের আনাড়ি জামাকাপড় এবং তাদের অদ্ভুত চেহারার কারণে মানুষ তাদের দেখে হাসে

सवाल : जोगिंदर छपरी का हिंदी मतलब क्या है

यदि आप Google पर या Youtube पर कही भी Chapri शब्द सर्च करेंगे तो आपको joginder का नाम ज़रूर देखने को मिलेगा ऐसा इसलिए है क्योंकि Youtuber Triggered Insaan ने Thara Bhai Joginder के लिए कई बार इस शब्द का इस्तेमाल किया है

सवाल : छपरी का इंग्लिश मतलब क्या होता है

chapri का इंग्लिश में मतलब होता है – A person with no sense of responsibility, इसका मतलब है कि ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी जिम्मेदारियों की कोई समझ ही न हो तथा जो लोगों की अटेंशन पाने के लिए कुछ भी कर सकता हो

सवाल : छपरी गर्ल क्या होता है 

Chapri girl ऐसी लड़कियों को कहा जाता है जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अजीब-अजीब से हेयरस्टाइल्स करती हैं और ढेर सारा मेकअप करके फ़ालतू की वीडियोस बनाती हैं

सवाल : क्या हमे छपरी कहना चाहिए

नहीं, क्यों की हर किसी की जिंदगी होती है उन्हें अपने हिसाब से जीने का अधिकार होता है ऐसे में हमे किसी को छपरी बोलकर उन्हें अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं है, यदि आप दोस्ती यारी में मजाक में बोलते है तो ठीक है लेकिन किसी को भी छपरी नहीं बोलना चाहिए उन्हें बुरा लगता है


Conclusion

आज के लेख में हम ने chapri meaning in Hindi भाषा में क्या होता है यह जाना और उम्मीद करते है की आप को छपरी शब्द का मतलब पता चला होगा आज हम ने chapri का मीनिंग के अलावा Chapri Girls और Boy के बारे में भी जाना जिसके बारे में आप को बताना जरूरी था

आशा करते है की आप को हमारे द्वारा साझा किया यह लेख पसंत आया होगा, लेख से जुड़े किसी भी सवाल तथा जवाब के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम रिप्लाय देने की जरूर कोशिश करेंगे लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया