Mp me Kitne Jile Hain | Madhya Pradesh में कितने जिले है

mp me kitne jile hai : हम जब भी जनरल नॉलेज पढ़ते हैं तो हमें यह जानने का शौक रहता है कि सबसे बड़ा क्या है, सबसे छोटा क्या है, कौन सा शहर कौन सी जगह स्थित है, किस शहर की क्या विशेषताएं हैं इत्यादि।

आपके द्वारा यह भी जानने की कोशिश की जाती है कि किस राज्य राज्य में कितने जिले हैं और उस राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, सबसे छोटा जिला कौन सा है आदि तो आज के इस लेख में हम वही चर्चा करने वाले हैं

मध्य प्रदेश जिसको की शॉर्ट फॉर्म में MP भी कहा जाता है क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य माना जाता है

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है और उसके बाद मध्यप्रदेश इस मामले में अपना दूसरा स्थान रखता है

मध्य प्रदेश के विखंडन से पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा राज्य माना जाता था परंतु 2001 में हुए छत्तीसगढ़ के विभाजन के बाद अब मध्य प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में दूसरे स्थान पर आता है

परंतु आज का हमारा विषय mp me kitne jile hai  इससे संबंधित होने वाला है और साथ ही हम इन्हीं जिलों से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ साझा करेंगे

हम देखेंगे कि एमपी में कौन सा जिला सबसे बड़ा है और कौन सा जिला सबसे छोटा है और साथ ही हम जानेंगे मध्य प्रदेश का पहला जिला कौन सा है और मध्य प्रदेश का नवीनतम जिला कौन सा है इत्यादि

मध्य प्रदेश भारत का वह राज्य है जिसकी स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई थी

राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार ही मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई थी

जब मध्यप्रदेश की स्थापना की गई थी तो इसमें कुल जिलों की संख्या 43 हुआ करती थी परंतु धीरे-धीरे बढ़ते हुए आज इन जिलों की संख्या 55 हो गई है

mp me kitne jile hai इस लेख को पढ़ने के बाद आपको मध्य प्रदेश के जिलों के बारे में जो भी संशय बना हुआ है वह दूर हो जाएगा

 

mp mein kitne jile hai
Madhya Pradesh (mp) mein kitne jile hai

 

MP me Kitne Jile Hai – मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं

वर्तमान में एमपी में कुल 55 जिले हैं और साथ ही इन जिलों को अलग-अलग संभागों में रखा गया है

मध्यप्रदेश में इन संभागों की संख्या 10 है

इन सभी जिलों को संभागों में रखने का कारण यह है कि ऐसा करने पर इन सभी जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था को अच्छे से चलाया जा सकता है और साथ ही साथ सभी जिलों पर समान रूप से ध्यान दिया जा सकता है

मध्य प्रदेश की भांति ही भारत के अन्य राज्यों में भी संभागीय व्यवस्था को अपनाया गया है जैसे कि राजस्थान, हरियाणा, गुजरात आदि

 

Madhya Pradesh kitne jile hai list 2022

जैसा कि अब आप जान चुके हैं कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में कुल 55 जिले हैं जो कि निम्नलिखित हैं

अनूपपुर ( Anuppur )
आगर मालवा ( agar malwa )
अलीराजपुर ( alirajpur )
अशोकनगर ( ashoknagar )
इंदौर ( indore )
उज्जैन ( ujjain )
उमरिया ( umria )
कटनी ( katni )
खरगांव ( khargav )
खंडवा ( khandwa )
गुना ( guna )
ग्वालियर ( gwalior )
छतरपुर ( chattarpur )
छिंदवाड़ा ( chindwada )
जबलपुर ( jabalpur )
झाबुआ ( jhabua )
टीकमगढ़ ( tikamgarh )
सतना ( satna )
दतिया ( datiya )
दमोह ( damoh )
देवास ( dewas )
थार ( dhar )
नरसिंहपुर ( narsinghpur )
नीमच ( neemch )
पन्ना ( panna )
बड़वानी ( badwani )
बालाघाट ( balaghat )
बुरहानपुर ( buranpur )
भिंड ( bhind )
भोपाल (bhopal )
मंडला ( mandala )
मंदसौर ( mandsor )
मुरैना ( muraina )
रतलाम ( ratlam )
रीवा ( riva )
डिंडोरी ( dindori )
राजगढ ( rajgarh )
रायसेन ( raisen )
विधिसा ( vidhisa )
सागर ( sagar )
सिवनी ( sivni )
सीधी ( sidhi )
सीहोर ( sihor )
शहडोल ( sehdol )
शिवपुरी ( shivpuri )
श्योपुर ( syopur )
शाजापुर ( sajapur )
सिंगरोली ( singroli )
हरदा ( harda )
होसंगाबाद ( hosngabaad )
बैतूल ( betul )
निवाड़ी ( niwadi )
मेहर ( mehar )
चाचौड़ा ( chachoda )
नागदा ( nagda )

 

इस संपूर्ण सूची को पढ़ने के बाद आप अब जान गए होंगे कि mp me kitne jile hai

 

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है – Shetrafal ki drashiti se Mp ka sabse bada jila

एमपी के पूरे 55 जिलों में से यदि देखा जाए तो क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा आता है जो कि एमपी के मालवा और बुंदेलखंड क्षेत्रों के अधीन आता है

छिंदवाड़ा जबलपुर संभाग के अधीन आता है और इसके साथ ही इस जबलपुर संभाग में 7 और जिले भी शामिल हैं, जैसे कि जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी

छिंदवाड़ा जिला मध्य प्रदेश में इसकी स्थापना के समय से ही शामिल है

जब मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई थी तब छिंदवाड़ा एमपी का एक अहम जिला था

वही अगर आप से पूछा जाए कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है तो इसका उत्तर छिंदवाड़ा ना होकर इंदौर होगा

मध्यप्रदेश के इस सबसे बड़े जिले छिंदवाड़ा का क्षेत्रफल 11, 815 किलो मीटर स्क्वायर है

छिंदवाड़ा के जनसंख्या घनत्व की बात की जाए तो यह 110 किलोमीटर प्रति स्क्वायर है अर्थात कि यहां पर हर 1 किलोमीटर में 110 व्यक्ति निवास करते हैं

 

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा जिला कौन सा है – shetrafal ki drishti se Mp ka sabse chota jila

2011 की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला दतिया है

यह दतिया जिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में स्थित है

यह शहर अपने ऐतिहासिक वर्चस्व के लिए भी जाना जाता है क्योंकि इसके बारे में हिंदू धर्म के एक प्रमुख धार्मिक ग्रंथ महाभारत में भी काफी हद तक वर्णन किया गया है

इस जिले का कुल क्षेत्रफल 2,902 किलो मीटर स्क्वायर है

इस जिले की स्थापना भी मध्यप्रदेश की स्थापना के समय ही हो गई थी

 

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है – jansnkhya ki drishti se Mp ka sabse bada jila

2011 कि राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार एमपी का सबसे बड़ा जिला यदि बात की जाए जनसंख्या की दृष्टि से तो वह इंदौर है

इंदौर एमपी का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला होने के साथ साथ ही एमपी का एक प्रमुख संभाग भी है

2011 की जनगणना के अनुसार इंदौर जिले की कुल जनसंख्या 32 लाख के तकरीबन है

इंदौर की विशिष्टता की बात की जाए तो हर वर्ष इंदौर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है और पिछले 5 वर्षों से इंदौर ही भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से अग्रणी है

इंदौर जिले का कुल क्षेत्रफल 3989 वर्ग किलो मीटर स्क्वायर है

इंदौर जिला इंदौर संभाग में ही आता है

इंदौर अपने खानपान के लिए भी जाना जाता है और इंदोरी पोहा आज भारत में हर जगह पर खाए जाते हैं

 

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा जिला कौन सा है – jansankhya ki drishti se Mp ka sabse chota jila

mp me kitne jile hai यह जान लेने से आपको एक अंदाजा तो इन सभी जिलों के बारे में लग गया होगा परंतु कौन सा जिला छोटा है यह जानना भी आपके लिए बेहद जरूरी है

एमपी का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला निवाड़ी है

यह एमपी का 52 वा जिला भी है

2011 की जनगणना के अनुसार इसकी कुल जनसंख्या 5लाख 88 हजार से अधिक है

इस जिले का कुल क्षेत्रफल 2644 वर्ग किलो मीटर स्क्वायर हैं

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश के सागर संभाग में आता है और इसका जिला मुख्यालय भी निवाड़ी ही है

 

एमपी में कुल कितने संभाग हैं – Madhya Pradesh mai kul kitne sambagh hai

किसी भी राज्य में संभागीय व्यवस्था को अपनाने का एक ही कारण होता है जो कि है प्रशासनिक एकरूपता और प्रशासनिक सरलता

मध्य प्रदेश के सभी जिलों को अलग-अलग  समभागों में बांटा गया है ताकि इनका शासन आसानी से और सुचारू रूप से संचालित हो सके

वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में कुल संभागों की संख्या 10 है जोकि निम्नलिखित है

  1. भोपाल
  2. इंदौर
  3. ग्वालियर
  4. जबलपुर
  5. सागर
  6. उज्जैन
  7. शहडोल
  8. चंबल
  9. रीवा
  10. होसंगाबाद

 

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है – Shetrafal ki drishti se Madhya Pradesh (mp) ka sabse bada sambagh

क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है

वर्तमान समय में जबलपुर संभाग में कुल 7 जिले शामिल हैं जोकि निम्नलिखित हैं

  • बालाघाट
  • छिंदवाड़ा
  • जबलपुर
  • कटनी
  • मंडला
  • नरसिंहपुर
  • सिवनी

वही बात की जाए जबलपुर संभाग के क्षेत्रफल की पुलिस का कुल क्षेत्रफल 10,165 वर्ग किलोमटर स्क्वायर में फैला हुआ है

जबलपुर संभाग का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा माना जाता है और वही जबलपुर संभाग का सबसे छोटा जिला सिवनी को माना जाता है

 

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग कौनसा है – shetrafal ki drishti se Mp ka sabse chota sambagh

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग तो जबलपुर है परंतु क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग शहडोल है

वर्तमान समय में शहडोल संभाग में कुल 3 जिले आते हैं जोकि निम्नलिखित हैं

  • शहडोल
  • उमरिया
  • अनूपपुर

कुछ समय बाद इसमें मध्य प्रदेश के कुछ अन्य जिलों को भी शामिल किया जाएगा जैसे कि डिंडोरी इत्यादि

 

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है – jansankhya ki drishti se Mp ka sabse bada sambagh

एमपी में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग इंदौर है

इंदौर जिला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग होने के साथ-साथ ही मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर भी माना जाता है

इंदौर जिला भारत का सबसे स्वच्छ जिला भी माना जाता है

इंदौर संभाग में वर्तमान में कुल 8 जिले सम्मिलित हैं जो कि निम्नलिखित हैं

  • अलीराजपुर
  • बड़वानी
  • बुरहानपुर
  • धार
  • झाबुआ
  • खंडवा
  • खरगोन
  • इंदौर

जब संभागों में कुल जिलों की संख्या को गिना जाता है तो उसमें उस संभाग को भी जोड़ा जाता है क्योंकि संभाग भी एक जिला ही होता है

 

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग कौनसा है – jansankhya ki drishti se Mp ka sabse chota sambagh

जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा संभाग होशंगाबाद है

होशंगाबाद का नया नाम नर्मदापुरम भी है जिसकी स्थापना 27 अगस्त 2008 को की गई थी

होशंगाबाद संभाग में कुल 3 जिले सम्मिलित हैं जोकि निम्नलिखित है

  • होशंगाबाद
  • हरदा
  • बेतूल

 

एमपी का नवीनतम जिला कौन सा है – Mp ka newest district

हालांकि मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं परंतु उनमें से 2 जिले अभी तक प्रस्तावित है यानी कि उनकी स्थापना कि नहीं गई है

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा दोनों स्थानों को भी जल्द ही जिलों का दर्जा दे दिया जाएगा इसलिए अभी तक एमपी का सबसे नवीनतम जिला निवाड़ी को माना जाता है

यह निवाड़ी जिला मध्य प्रदेश का 52 वा जिला है जो कि 1 अक्टूबर से अस्तित्व में आकर मध्यप्रदेश में शामिल हो जाएगा

अन्य तीन स्थानों की बात की जाए जिन्हें कि जल्द ही मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा जिलों का दर्जा दिया जाएगा वह निम्नलिखित हैं

  • मेहर
  • चाचौड़ा
  • नागदा

अगर एमपी में कुल 55 जिलों को मानते हुए देखा जाए तो एमपी का सबसे नवीनतम जिला नागदा कहलाएगा क्योंकि यह सबसे अंत में बना है

 

FAQs : Madhy pradesh (mp)me kitne jile hai

सवाल : मध्य प्रदेश में कितने जिले है

एमपी में वर्तमान में कुल 55 जिले हैं

सवाल : एमपी में कुल कितने संभाग हैं

एमपी में कुल संभागों की संख्या 10 हैं

सवाल : संभागों की स्थापना क्यों की जाती है

बहुत सारे जिलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए और उनकी प्रशासनिक व्यवस्था को सरल बनाने के लिए संभागों की स्थापना की जाती है

सवाल : एमपी के 10 संभाग कौन से हैं

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, चंबल, रीवा, होशंगाबाद

सवाल : एमपी का नवीनतम जिला कौन सा है

एमपी का 52 वा जिला भिवाड़ी एमपी का नवीनतम जिला है

सवाल : क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा जिला इंदौर है

सवाल : क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा जिला कौन सा है

क्षेत्रफल की दृष्टि एमपी का सबसे छोटा जिला निवाड़ी है

सवाल : जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा जिला इंदौर है

सवाल : जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा जिला कौन सा है

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा जिला निवाड़ी है

सवाल : क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है

सवाल : क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग कौनसा है

क्षेत्रफल की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग शहडोल है

सवाल : जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे बड़ा संभाग इंदौर हैं

सवाल : जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग कौनसा है

जनसंख्या की दृष्टि से एमपी का सबसे छोटा संभाग होशंगाबाद है जिसका नया नाम नर्मदा पुरम होगा

सवाल : MP के शहर इंदौर की क्या-क्या विशेषताएं हैं

  • इंदौर एमपी का सबसे बड़ा संभाग है
  • इंदौर एमपी का सबसे बड़ा जिला भी है
  • इंदौर एमपी का सबसे बड़ा शहर भी है
  • इंदौर एमपी का सबसे स्वच्छ जिला भी है
  • इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर भी है लगातार 5 वर्षों से

 

Conclusion

हम आशा करते हैं आपको आज का हमारे लेख Madhya pradesh : Mp me kitne jile hai पसंद आया होगा इसे पढ़कर आपको एमपी के जिलों के बारे में वह सभी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी जो आप जानना चाहते थे

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने अमूल्य कमेंट हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आप के ज्ञान में वृद्धि करते रहे, धन्यवाद