पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है : आज विश्व में जिस खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है उसका नाम है फुटबॉल
हालांकि भारत जैसे देशों में फुटबॉल को इतना ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है परंतु उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के बहुत सारे देशों में यह खेल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं
इस फुटबॉल को अलग अलग महाद्वीपों में अलग अलग नाम से जाना जाता है
जैसे कि एशिया महादीप में फुटबॉल को throw गेंद गेम कहा जाता है जबकि नॉर्थ अमेरिका में इसे socker नाम से जाना जाता है
जिस प्रकार से प्रत्येक खेल को खेलने के लिए बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है तो कुछ इसी प्रकार से फुटबॉल में भी कुछ नियम और कानून होते हैं जिनके अनुरूप इस खेल को खेला जाता है
आज के इस लेख में हम फुटबॉल से जुड़े उन्हीं सभी नियमों की चर्चा करने वाले हैं और देखने वाले हैं कि फुटबॉल खेलने के लिए हमें किन किन नियमों का पालन करना होता है
और साथ ही आज के हमारे इस लेख का मुख्य विषय रहेगा पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है
इसके अलावा आज के इस लेख में हम देखेंगे कि फुटबॉल का मैदान कितना बड़ा होता है, फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती हैं और साथ ही साथ इसे खेलने के लिए किन किन नियमों का पालन करना पड़ता है

पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है – Penalty area se gola kitni dur hota hai
जब भी हम फुटबॉल खेलते हैं तो इसमें जो शब्द हमें सबसे ज्यादा बार सुनाई देता है वह होता है गोल
जिस प्रकार से क्रिकेट में रन का महत्व होता है उसी प्रकार से फुटबॉल में गोल का महत्व होता है और इसी से हार और जीत का निर्णय भी किया जाता है
पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है इस बात को समझने से पहले हमें फुटबॉल के मैदान के बीच में स्थित 18 यार्ड बॉक्स को समझना होगा जिसे की गोल पोस्ट कहा जाता है
सामान्यता यह गोल पोस्ट फुटबॉल के मैदान के बीचो-बीच स्थित एक गोला करती होती हैं जिसे की 18 यार्ड बॉक्स के नाम से भी जाना जाता है
इसी गोल पोस्ट या 18 यार्ड बॉक्स के पास में एक पेनल्टी एरिया होता है जो कि सफेद कलर की लाइन द्वारा निर्धारित किया जाता है
इस पेनल्टी एरिया से लगभग 16.5 मीटर की दूरी पर फुटबॉल का गोल होता है
यह 18 यार्ड बॉक्स अंदर की तरफ भी 6 यार्ड के बॉक्स में बटा होता है और इन्ही यार्डो से मिलकर यार्ड बॉक्स का निर्माण होता है
फुटबॉल में पेनल्टी एरिया क्या होता है – Penalty in football
जब आप यह समझ रहे हैं कि पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूर होता है तो आपके मन में सवाल उठ रहा होगा किया पेनल्टी एरिया आखिर होता क्या है
तो पेनल्टी एरिया जैसे कि इसके नाम से ही स्पष्ट है फुटबॉल के मैदान पर स्थित वह भाग हैं, जहां पर किसी टीम द्वारा गेंद को ले जाने पर सामने वाली प्रतिद्वंद्वी टीम को इसका लाभ मिलता है
फुटबॉल के मैदान पर दोनों टीमों के दो गोलकीपर खड़े होते हैं और उन्हीं गोलकीपरो द्वारा सामने वाली टीम को गोल करने से रोका जाता है
जिस लाइन के भीतर यह दोनों गोलकीपर खड़े होते हैं वह पेनल्टी एरिया से बाहर की लाइन होती हैं
जबकि इसके बाहर वाले एरिया को पेनल्टी एरिया कहा जाता है
अगर इस पेनल्टी एरिया में किसी टीम द्वारा फुटबॉल खेल को पास किया जाता है तो उन्हें रैफरी द्वारा येलो कार्ड भी दिखाया जा सकता है
और उसके बाद दो बार वार्निंग देने के बाद उस खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भी किया जा सकता है
इस प्रकार से हम इस पेनल्टी एरिया को फुटबॉल मैदान का प्रतिबंधित भाग भी मान सकते हैं
जहां पर किसी भी टीम द्वारा अपनी गेंद को पास नहीं किया जाता है क्योंकि इससे उन्हें नुकसान होने का खतरा भी रहता है
पेनाल्टी क्षेत्र के बाहर फुटबॉल के मैदान का आकार – Football ground
अगर फुटबॉल के मैदान में से पेनल्टी एरिया के अलावा देखा जाए तो भी हमें कई सारी ऐसी जगह देखने को मिलती हैं
जो कि इस खेल को और ज्यादा रोचक बनाने का काम करती हैं
आमतौर पर एक सामान्य फुटबॉल मैदान की लंबाई 100 से 120 मीटर तक होती हैं, जबकि इसकी चौड़ाई 50 मीटर से लेकर 90 मीटर तक की होती है
हालांकि कहीं कहीं पर इसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है
इस लंबे चौड़े फुटबॉल मैदान को कई भागों में बांट दिया जाता है और इन्हीं भागों में बांटने के पश्चात फुटबॉल के खेल को खेला जाता है
फुटबॉल मैदान को निम्नलिखित भागों में बांटा जाता है :
- साइड लाइन
- गोल लाइन
- हाफ लाइन
- सेंटर सर्किल
- गोलपोस्ट या 18 यार्ड बॉक्स
- पेनल्टी स्पॉट
- सेंटर प्वाइंट
साइड लाइन :
फुटबॉल मैदान में लंबाई की दिशा में बनी हुई लाइंस को साइड लाइन कहा जाता है
जोकि जिस और मैदान की लंबाई होती है उस और बनाई जाती हैं
गोल लाइन :
यह लाइन साइड लाइन के बिल्कुल विपरीत होती हैं
फुटबॉल मैदान की चौड़ाई की दिशा में बनाई गई लाइन को गोल लाइन कहा जाता है
हाफ लाइन :
यह लाइन खासतौर पर फुटबॉल के मैदान को दो बराबर भागों में बांटती हैं जिससे कि दोनों टीमों को उपयुक्त स्थान खेलने के लिए प्राप्त हो जाए
फुटबॉल में हाफ लाइन को विभाजक रेखा भी कहा जाता है जो कि फुटबॉल मैदान को दो बराबर भागों में बांटने का काम करती हैं
सेंटर सर्किल :
फुटबॉल मैदान के बीचो बीच में बनी इस वृत्ताकार आकृति को सेंटर सर्किल कहा जाता है जहां से इस खेल की शुरुआत होती है
जब दोनों टीमें इस खेल को शुरू कर दी हैं
इस सेंटर सर्किल का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि जब भी खेल को रोका जाता है
तो वापस से खेल की शुरुआत किसी सर्किल पर गेंद रखकर की जाती हैं और खेल की समाप्ति भी यहां पर गेंद रखकर ही की जाती हैं
गोलपोस्ट या 18 यार्ड बॉक्स :
जहां पर गोलकीपर खड़े होते हैं और जो उनकी गोल लाइन होती है उसके बीच के हिस्से में दो गोल पोस्ट बनाए जाते हैं
एक फुटबॉल के मैदान पर गोल पोस्ट की संख्या दो होती हैं जिन्हें लकड़ी या मेटल से या किसी अन्य धातु से बनाया जाता है और इन गोल स्टॉप पर मजबूती से बंधी हुई जाली होती है
इन गोल पोस्ट की लंबाई 7 मीटर और चौड़ाई लगभग 3 मीटर तक होती हैं
इस प्रकार से यह गोल पोस्ट फुटबॉल के मैदान का सबसे अहम भाग बन जाते हैं क्योंकि यहां पर ही इन दोनों टीमों द्वारा गोलों को दागा जाता है
पेनल्टी स्पॉट :
फुटबॉल के मैदान पर दोनों और स्थित गोल पोस्ट के पास एक एक पेनल्टी एरिया होता है जिसे की पेनल्टी स्पॉट भी कहा जाता है
इस पेनल्टी स्पॉट के द्वारा ही फाउल भी किया जा सकता है जो कि रैफरी द्वारा निर्धारित किया जाता है
सेंटर पॉइंट :
यह भाग भी फुटबॉल के मैदान के बीचो-बीच स्थित होता है जोकि सेंटर सर्किल के मध्य में स्थित एक बिंदु होता है
इसी सेंटर पॉइंट पर फुटबॉल की गेंद को रखकर खेल की शुरुआत की जाती है और जब भी खेल को पुनः शुरू किया जाता है तो इसी बिंदु पर रखकर शुरू किया जाता है
फुटबॉल से जुड़े कुछ नियम और कानून-कायदे – Rules and Regulations of the Football
हर खेल को खेलने के अपने-अपने नियम निर्धारित किए हुए होते हैं और इन्हीं नियमों के आधार पर ही किसी खेल को खेला जाता है
प्रत्येक खेल की भांति फुटबॉल को भी इसके कुछ नियमों द्वारा खेला जाता है
और इन नियमों का पालन ना करने पर किसी खिलाड़ी को फुटबॉल के मैदान से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है
फुटबॉल का खेल जो कि आमतौर पर 90 मिनट का होता है और जीत हार सुनिश्चित ना होने पर इसमें आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया जाता है
जिसे कि 15:15 मिनट के दो भागों में बांट दिया जाता है
फुटबॉल से संबंधित नियम और कानूनों को बनाने का काम एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा किया जाता है जो कि जूरिक, SWITZERLAND में स्थित हैं इसका नाम है FIFA और इसके वर्तमान अध्यक्ष गियानी एनफिंटिनो है
- इस खेल की शुरुआत मैदान के बीच में बने हुए सेंटर सर्किल से होगी और किसी कारण से बीच में मैच रुकने पर पुनः खेल की शुरुआत इसी सेंटर सर्किल से की जाएगी
- खेल में भाग लेने वाली दोनों टीमों को 90 मिनट के अंदर ज्यादा से ज्यादा गोल करने होते हैं और जो टीम ज्यादा गोल करती हैं वह विजेता बनती हैं
- अगर हार और जीत का निर्णय 90 मिनट में नहीं होता है तो आधे घंटे का एक्स्ट्रा समय भी दिया जाता है जिसे की 15-15 मिनट के दो भागों में बांटा जाता है
- एक्स्ट्रा समय को इंजरी टाइम भी कहा जाता है क्योंकि इस वक्त के दौरान खेल को बीच में रोका जाता है
- गोलकीपर फुटबॉल की गेंद को तभी पकड़ सकता है जब वह पेनल्टी एरिया के अंदर आ जाए, अगर वह पेनल्टी एरिया के बाहर किसी गेंद को पकड़ता है तो इससे उसकी टीम पर फाउल भी हो सकता है
- फुटबॉल के खेल में 11 खिलाड़ी होते हैं जिनमें से 10 खिलाड़ियों को आउटफील्ड प्लेयर्स कहा जाता है
- एक टीम के खिलाड़ी को दो-तीन वर्गों में बांट दिया जाता है जैसे कि अटैक कर या डिफरेंट या गोलकीपर या शूटर इत्यादि
- एक बार अपनी पोजीशन मिलने के बाद फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है परंतु वह सर या अपने शरीर के किसी अन्य अंग का इस्तेमाल कर सकता है
- रेफरी द्वारा चेतावनी के रूप में एक खिलाड़ी को दो बार येलो कार्ड दिखाए जाते हैं,अगर उसके बाद भी वह फाउल करता है या किसी तरह की चैटिंग करता है तो उसे रेड कार्ड दिखाकर रेफरी चलते मैच से बाहर भी कर सकता है
- प्रतिद्वंदी टीम द्वाराफाउल होने पर सामने वाली टीम को फ्री किक भी दी जाती हैं जिसमें की केवल गोलकीपर को ही गोल रोकना होता है
- फुटबॉल गेंद के साइड लाइन से बाहर जाने पर उसे खिलाड़ी throw द्वारा वापस से मैदान के अंदर ला सकता है और अपने साथी खिलाड़ी को पास कर सकता है
FAQs : पेनल्टी एरिया से Goal कितनी दूरी पर होता है
सवाल : पेनल्टी एरिया से गोल कितना दूर होता है
पेनल्टी एरिया से गोल 16.5 मीटर की दूरी पर होता है
सवाल : फुटबॉल के मैदान में 18 यार्ड बॉक्स क्या होता है
फुटबॉल के मैदान में बीचोंबीच एक गोल घेरा बना हुआ होता है,जिसे कि 18 यार्ड बॉक्स या गोल पोस्ट कहा जाता है
सवाल : फुटबॉल का खेल कितने मिनटों का होता है
फुटबॉल का खेल 90 मिनट का होता है
सवाल : फुटबॉल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं
फुटबॉल की एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और एक समय पर मैदान में 22 खिलाड़ी खेल रहे होते है
सवाल : फुटबॉल की शुरुआत मैदान में किस क्षेत्र से होती हैं
फुटबॉल खेल की शुरुआत मैदान के बीचो-बीच बने हुए सेंटर सर्किल से होती हैं
सवाल : फुटबॉल की एक टीम में आउटफील्ड खिलाड़ी कितने होते हैं
फुटबॉल की एक टीम में आउटफील्ड खिलाड़ियों की संख्या 10 होती हैं
सवाल : रेड कार्ड क्या होता है
किसी भी खिलाड़ी द्वारा चैटिंग करने पर रैफरी द्वारा रेड कार्ड दिखाकर उसे खेल छोड़ने के लिए कहा जाता है
सवाल : फुटबॉल में फ्री किक क्या होती है
प्रतिद्वंदी की टीम द्वारा फाउल होने पर सामने वाली टीम को फ्रीकिक दी जाती हैं
सवाल : फुटबॉल में पेनल्टी के को केवल कौन रोक सकता है
फुटबॉल में पेनल्टी किक को केवल गोलकीपर रोक सकता है
सवाल : फुटबॉल में कितने मिनटों का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाता है
फुटबॉल में आधा घंटे का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाता है जिसे 15:15 मिनट के 2 भागो में बांटा जाता है
Conclusion
पाठको हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख पेनल्टी एरिया से गोल कितनी दूरी पर होता है बहुत ज्यादा पसंद आया होगाऔर इसे पढ़कर आपको उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी
साथ ही इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके
इसके अलावा आप अपने अमूल्य comment हमारे comment box मे जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में वर्धी करते रहे, इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया