Please text me meaning in Hindi | प्लीज टेक्स्ट मी का मतलब क्या होता है

Please text me meaning in Hindi : टेक्नोलॉजी के विकास के चलते आज कल किसी के पास भी स्मार्टफ़ोन होना बहुत आम बात है पर अभी भी इंग्लिश भाषा के कारण कही सारे उपभोक्ताओ में कठिनाइयाँ देखने को मिलती है

क्यों की जिस तरह टेक्नोलॉजी का विकास तेज़ी से हो रहा है उसी तरह शिक्षा का भी महत्व बढ़ते जा रहा है, आज से सालों पहले इंग्लिश भाषा का इतना महत्व नहीं हूआ करता था !

लेकिन आज हर टेक्नोलॉजी में इंग्लिश भरपूर इस्तिमाल किया जाता है और इसीलिए हमारे हर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के नाम से लेकर हर एक फंक्शन में इंग्लिश वर्ड हमे देखने मिलते है

खेर आज हमे इंग्लिश विषय पर चर्चा नहीं करनी है तो इंग्लिश विषय के एक कॉमन वर्ड के बारे में चर्चा करेंगे जैसे “Please text me का मतलब क्या होता है

जी हाँ यह एक काफी कॉमन इंग्लिश वर्ड है लेकिन आज भी कही सारे स्टूडेंट, उपभोक्ता का यह सवाल कायम है की ” Please text me का Hindi meaning क्या होता है |

तो इसी सवाल का विस्तार में जवाब देने के लिए आज हम इस लेख को आप के साथ साझा करने जा रहे है जिसमे हम ने “text me, Can you text me, You text me जैसे सभी इंग्लिश वर्ड को आसान हिंदी भाषा में समझाने की कोशिश की है

यदि आप भी प्लीज टेक्स्ट मी को हिंदी में क्या कहते है यह जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े और इसे आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे

 

Please text me meaning in Hindi

 

Please text me meaning in Hindi

अगर कोई भी व्यक्ति आप को Please text me कहे तो इसका मतलब वह व्यक्ति आप को टेक्स्ट भेजने के लिए कह रहा है और text का मतलब संदेश एंव मैसेज होता है

 अगर हम Please text me इस इंग्लिश शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट करे तो इसका मतलब ” कृपया मुझे संदेश भेजें” यह होता है 

अब सामने वाला व्यक्ति यह शब्द आप को फ़ोन या मैसेज के जरिये भी कह सकता है !

इसके अलावा यदि आप को सामने वाले से कोई भी डिटेल जैसे डॉक्यूमेंट, मोबाइल नंबर या एड्रेस जैसे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी सन्देश के रूप में चाहिए तो आप उन्हें फ़ोन के जरिये या मैसेज के जरिये ” प्लीज टेक्स्ट मी ” ऐसे कह सकते है

कही बार कुछ जानकारी इतनी महत्वपूर्ण या सीक्रेट होती है की उन्हें फोन पर बोलना संभव नहीं होता है तो ऐसे में हम सामने वाले को उस सीक्रेट जानकारी को मैसेज के जरिये भेजने की सलाह दे सकते है ! तो ऐसे में हमे उन्हें Please text me यह कहना चाहिए

 

Please text me का इस्तेमाल कैसे करे 

यह एक इंग्लिश शब्द है और इसका इस्तिमाल हम सन्देश को लिखित रूप में पाने के लिए करते है | अब इस शब्द का इस्तिमाल हम दैनिक जीवन में कभी भी कर सकते है

जैसे यदि आप को किसी का मोबाइल नंबर या एड्रेस चाहिए तो आप को उन्हें  Please text me कह कर उन से निवेदन कर सकते है !

वही आजकल व्हाट्सप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव चाट के मदत से भी आप उनके साथ डायरेक्ट संपर्क कर सकते है

 

Please text me ka meaning

 

व्हाट्सप्प, फेसबुक, वीडियो कॉल, फोन कॉल एव मोबाइल मैसेजिंग के मदत से भी आप सामने वाले से कोई जानकारी टेक्स्ट के रूप में पाना चाहते है तब आप उन्हें Please टेक्स्ट मी ! ऐसे कह सकते है

जभी हम इस शब्द का इस्तिमाल करते है तब सामने वाले को यह महसूस होता है की हम उन से ” निवेदन या रिक्वेस्ट कर रहे है और यह अच्छा होता है

वही हमे किसी से भी कुछ भी मांगने के पहले रिक्वेस्ट करना चाहिए और Please इस इंग्लिश शब्द का हिंदी मतलब कृपया होता है तो जभी आप को मन से किसी से निवेदन या रिक्वेस्ट करना होगा तो ” Please ” इस शब्द का इस्तिमाल जरूर करना

 

Can you text me meaning in hindi

Can you text me इस वाक्य का हिंदी मतलब  क्या आप मुझे संदेश भेज सकते हैं?  यह होता है !

यह एक सवाल है ” जिसे हमे सामने वाले व्यक्ति से पूछना होता है ! अब सामने वाले व्यक्ति को इस सवाल का जवाब Yes मतलब “हाँ में देना है या No मतलब ” नहीं में देना है यह उनकी व्यक्तिगत सोच है

लेकिन जभी हम Can you text me इस शब्द का इस्तिमाल करते है तब हम सामने वाले व्यक्ति से पूछते है की ” क्या आप हमे सन्देश भेज सकते हैं ?

वही अगर आप को किसी ने पूछा की Can यू टेक्स्ट मी ? तब उन्होंने आप को पूछा है की ” क्या आप हमे टेक्स्ट भेज सकते है ? अब यह आप पर निर्भय करता है की आप को उन्हें टेक्स्ट भेजना है या नहीं

 

Can you text me का इस्तेमाल कैसे करे 

can you text me इस शब्द का इस्तिमाल आप को तब करना होता है जब आप को किसी व्यक्ति से लिखित रूप में कोई सन्देश चाहिए होता है ! अब यह संदेश किसी भी रूप में हो जैसे व्हाट्सप्प, फेसबुक या मोबाइल मैसेज.इत्यादि

इस शब्द का इस्तिमाल आप कभी भी कर सकते है परंतु मात्र मैसेज या टेक्स्ट के लिए |

जभी आप सामने वाले व्यक्ति को “can you text me” यह बोलते है तब सामने वाला व्यक्ति आप की बात समज़ जाता है और आप को संदेश मैसेज के रूप में सेंड कर देता है

यह एक सिंपल इंग्लिश शब्द है जिसे आप को जरूरत के अनुसार इस्तिमाल करना चाहिए

 

You text me meaning in Hindi

You text me” का मतलब होता है  आप मुझे संदेश भेजें । इसका अर्थ है कि आप किसी व्यक्ति से Request कर रहे हैं कि वह आपको एक संदेश भेजें।

“आप मुझे संदेश भेजें” का मतलब है कि आप सामने वाले व्यक्ति से कोई संदेश प्राप्त करना चाहते हैं, और उन्हें टेक्स्ट के लिए अनुरोध कर रहे है

जैसे कि एक संदेश के माध्यम से बातचीत करना, या कोई सूचना या जानकारी प्राप्त करना इत्यादि।


  • You” व्यक्ति को संदेश भेजने के लिए निर्देशित करता है,
  • Text” यह संदेश एव मैसेज को निर्देशित करता है
  • Me” आपको संदेश प्राप्त करने के लिए संदर्भित करता है

यदि आप ” You text me इस शब्द के आगे (?) question mark लगाते है तब इसका अर्थ बदल जाता है | मतलब question mark के पहले आप किसी व्यक्ति से Request कर रहे हैं कि वह आपको एक संदेश भेजें।

लेकिन जब यू टेक्स्ट मी ” के आगे question mark आएगा तब इसका मतलब ” आप सामने वाले व्यक्ति से यह पूछ रहे है की ” क्या आप ने हमेश संदेश भेजा है | मतलब एक question mark के वजह शब्द का मतलब बदल जाता है

तो आप को इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है

 

You text me का इस्तेमाल 

किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजने के लिए जभी हम Instruction मतलब ” निर्देश देते है तब हम “You text me का इस्तिमाल करते है ! इसका इस्तिमाल आप व्हाट्सप्प, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फोन पर भी कर सकते है !

उदहारण :

  • you text me your address
  • आप मुझे अपना पता टेक्स्ट करें

 

Please text me on whatsapp meaning in hindi

अगर कोई व्यक्ति आप को “Please text me on whatsapp” कह रहा है तो इसका मतलब है की वह आप को ” Whatsapp नामक एप्लीकेशन पर सन्देश भेजने के लिए कह रहे है

व्हाट्सप्प एक काफी लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके मदत से आप दुनिआ के किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के मदत से फ्री मैसेज भेज सकते है |

तो यदि आप भी चाहते है की कोई आप को व्हाट्सप्प पर सन्देश भेज या मैसेज करे तब आप को उन्हें ” text me on whatsapp यह कहना चाहिए

प्लीज टेक्स्ट मी ऑन व्हाट्सप्प का हिंदी मतलब   कृपया मुझे व्हाट्सप्प पर टेक्स्ट करें  ऐसे होता है

 

Text me on whatsapp का इस्तेमाल 

यदि आप को किसी व्यक्ति से Whatsapp से जुड़ना है या उनके साथ व्हाट्सप्प के जरिये बाते करना है तब आप उन्हें “Text me on whatsapp यह कह सकते है !

वही यदि आप के संपर्क कोई व्यक्ति ऐसे है जिनसे आप को कोई सन्देश, डॉक्यूमेंट, फोटो या वीडियो प्राप्त करना है तब आप उन्हें ” प्लीज टेक्स्ट मी ऑन व्हाट्सप्प यह कह सकते है

क्यों की आज व्हाट्सप्प लोगों के दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण साधन बन चूका है इसीलिए इस शब्द का इस्तिमाल बहोत बार किया जता है वही किसी नए दोस्तों बनाने के लिए भी आप उनके संपर्क में आकर “Please text me on Wp (Whatsapp) ऐसे कह सकते है

यदि वह व्यक्ति व्हाट्सप्प का उपभोक्ता होगा तब वह आप से डायरेक्ट व्हाट्सप्प से जुड़ कर आप से बातें एव डाटा शेयर कर सकता है

 

Don’t text me again meaning in hindi

इस वाक्य का इस्तिमाल तब होता है जब किसी को कहना हो की  मुझे दोबारा संदेश न भेजें  

यह शब्द गुस्सा और नारजगी के और इशारा करता है ! यदि आप को सामने से कोई कह रहा है की ” मुझे दोबारा संदेश न भेजें तो इसका मतलब वह आप से बात नहीं करना चाहते है ! उन्हें फिर से मैसेज ” न करे

वही यदि आप किसी से बात नहीं करना चाहते है तब आप को सामने वाले व्यक्ति को Don’t text me again यह कहना चहिये !

आज सोशल मीडिया के ज़माने में कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति का कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर उन्हें बार बार मैसेज कर के परेशांन करता है

जब बिना मतलब सामने से बार बार मैसेज आता है तो सामने वाला व्यक्ति परेशांन होकर गुस्से से उन्हें ” मुझे दोबारा संदेश न भेजें यह कह देता है

तब मैसेज करने वाले व्यक्ति को इस बात को समज़ना चाहिए और फिर से सन्देश नहीं भेजना चाहिए

 

Don’t text me again का इस्तेमाल 

अगर आप किसी से संपर्क तोडना चाहते है या ये कहना चाहते है की वो वर्तमान या भविष्य में उससे संपर्क न करे तो आप इस वाक्य का प्रयोग कर सकते है इस वाक्य का मतलब ही होता है की हमे दोबारा टेक्स्ट ना करो !

अब इस वाक्य का इस्तिमाल परिस्थिति के अनुसार आप को करना चाहिए ! क्यों की यह एक ऐसा शब्द है जिसके कारन रिलेशन भी टूट सकते है

लेकिन अगर आप को किसी के साथ कोई भी रिलेशन नहीं रखना है या उन्हें फिर से मैसेज करने के लिए मना करना है तब ऐसे परिस्थिति में आप को Don’t text me again इस शब्द का इस्तिमाल करना चाहिए

 

FAQ :

सवाल : प्लीज text me का मतलब क्या होता है ?

इसका मतलब कृपया मुझे लिखित रूप से मेसेज करे होता है

सवाल : प्लीज का मतलब क्या होता है

प्लीज ” का मतलब होता “कृपया” या “महर्बानी होता है यह शब्द अनुभव, अनुरोध या अपील के लिए उपयोग होता है, जैसे कि किसी से कुछ मांगने या कुछ करने के लिए।

सवाल : Plz don’t text me का अर्थ क्या होता है

इसक अर्थ कृपया मुझे संदेश न भेजें” ऐसे होता है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस शब्द का इस्तिमाल ज्यादा किया जाता है

 

Conclusion

आज के इस लेख में हमने Please text me meaning in Hindi का Matalab क्या होता है यह जाना और समझा की किसी को संदेश भेजने के लिए अनुरोध करना हो तो हम उन्हें Please टेक्स्ट मी ऐसे कहते है

इसके अलावा “Can you text me, You text me जैसे महत्वपूर्ण इंग्लिश शब्दों के बारे में भी जाना !

हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा शेयर किये इस लेख उपयोग आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर होगा !

वही अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो अपने बहुमूल्य सुझाव को हमारे लेख के कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें ताकि आगे आने वाले समय में  हम इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख हम आपके लिए लाते रहे।

इस लेख संबंधित कोई भी सवाल अगर आप के मन में होगा तो आप कमेंट में पूछ सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद

Leave a Comment