Please text me meaning in Hindi – Please Text Me Ka Matlab Kya Hota Hai

please text me meaning in hindi : टेक्नोलॉजी के विकास के चलते आज हर एक के पास मोबाइल मोबाइल उपलब्ध है टेक्नोलॉजी के विकास के चलते आज कल किसी के पास भी स्मार्टफ़ोन होना बहुत आम बात है पर अभी भी इंग्लिश भाषा के कारण कही सारे उपभोक्ताओ में कठिनाइयाँ देखने को मिलती है

क्यों की जिस तरह टेक्नोलॉजी का विकास तेज़ी से हो रहा है उसी तरह शिक्षा का भी महत्व बढ़ते जा रहा है, आज से सालों पहले इंग्लिश भाषा का इतना महत्व नहीं हूआ करता था ,

लेकिन आज हर टेक्नोलॉजी में इंग्लिश भरपूर इस्तिमाल किया जाता है और इसीलिए हमारे हर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के नाम से लेकर हर एक फंक्शन में इंग्लिश वर्ड हमे देखने मिलते है

खेर आज हमे इंग्लिश विषय पर चर्चा नहीं करनी है तो इंग्लिश विषय के एक कॉमन वर्ड के बारे में बातें करनी जैसे “please text me” जी हाँ यह एक काफी कॉमन इंग्लिश वर्ड है लेकिन आज भी कही सारे स्टूडेंट, उपभोक्ता का यह सवाल कायम की ” Please text me का Hindi meaning क्या होता है |

तो इसी सवाल का विस्तार में जवाब देने के लिए आज हम इस लेख को आप के साथ साझा करने जा रहे है जिसमे हम ने ” please text me, Can you text me,You text me जैसे सभी इंग्लिश वर्ड को आसान हिंदी भाषा में समझाने की कोशिश की है

यदि आप भी please text me को हिंदी में क्या कहते है यह जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े और इसे आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे

 

Please text me meaning in Hindi
Please text me meaning in Hindi

 

Please text me meaning in Hindi

अगर कभी भी कोई आपको ये बोले की please text me” तो इसका मतलब है वह व्यक्ति जिसने आपको ये बोला है चाहे फ़ोन पर चाहे सामने से वह व्यक्ति आपका सन्देश लिखित रूप में चाहता है 

 Please text me meaning = कृपया मुझे टेक्स्ट करें 

आप उसे Whatsapp मेसेज करे या फ़ोन में जो मेसेज की सुविधा होती है उससे करे या जिस भी ऐप से आपका उससे सम्बन्ध है उस माध्यम से उसे लिखे हुआ सन्देश भेजे, अगर आपको इस बात का ज्ञात नही की आपको क्या मेसेज करना है तो आम तौर पर नमस्ते, हेलो आदि जैसे मेसेज भी कर सकते है

कभी-कभी जब हम किसी को फ़ोन पर जानकारी दे रहे होते है तो सामने से व्यक्ति जबानी जानकारी की बजाय बोल देता है please text me तो इस अवस्था में वह जानकारी को लिखित रूप में मांग रहा है

 

Please text me का इस्तेमाल कैसे करे 

आप भी जानकारी लिखित रूप में प्राप्त करने के लिए या लिखित रूप से किसी से संपर्क करने के लिए भी इस वाक्य का प्रयोग कर सकते है,

यह आप किसी को सामने से बात करते समय भी बोल सकते है और तो और फ़ोन पर बात करते समय भी बोल सकते है, यह आपकी बात-चीत को और प्रभावशाली बनाएगा


Can you text me meaning in hindi

कभी न कभी आपने भी इस वाक्य को सुना होगा, क्या है इसका मतलब  और इस्तेमाल ?

can you text me इस वाक्य का मतलब होता है जब आपसे कोई पूछता है की क्या आप उसे लिखित सन्देश भेज सकते है? या  लिखित रूप से संपर्क कर सकते है ? इसमें आपको हां या ना बोलना होता है

अगर आप लिखित रूप में संपर्क कर सकते है तो हां बोल कर संपर्क करिये आप उसे उसके मर्जी के माध्यम से संपर्क करिए अगर नही कर सकते तो न बोल कर बात ख़त्म करिये 

यह एक पूछने वाला वाक्य है जिसमे यह वाक्य बोलने वाला व्यक्ति जिससे बोल रहा होता है उससे पूछता है की क्या वह उससे लिखित रूप में संपर्क कर सकता है

आज के समय में लिखित रूप से संपर्क करने का माध्यम Whatsapp पर मेसेज करना होता है, अन्य माध्यम भी उपस्थित है अन्य ऐप और मोबाइल की खुदकी मेसेज करने वाली सेवा मौजूद है


Can you text me का इस्तेमाल कैसे करे 

आप भी किसी से लिखित मेसेज लेने के लिए उससे पूछ सकते है की क्या वह आपको लिखित मेसेज कर सकता है ? इसको पूछने के लिए ही can you text me इस वाक्य का प्रयोग होता है

आप जिससे भी पूछना चाहते है उसको ये वाक्य बोल सकते है और साथ में सही रहेगा अगर आप उनको मेसेज करने का माध्यम भी बता देंगे


You text me meaning in hindi

यह वाक्य You text me का प्रयोग भी बहुत बार होता है आपने भी सुना होगा और इसका मतलब और इस्तेमाल जानने के लिए इच्छुक होंगे आइये जानते है

कभी कभी जब हम किसी को कुछ बता रहे होते है तो वह व्यक्ति सीधे बोलता है You text me अर्थात तुम मुझे यह जानकारी मेसेज कर दो

और इसका प्रयोग एक और तरह से होता है जब आपने किसी को मेसेज किया हो तो वह व्यक्ति आपसे कहता है You text me इसका अर्थ है तूमने मुझे मेसेज किया है

अर्थात वह व्यक्ति पुष्टि के लिए या आपको याद दिलाने के लिए या आपको कुछ बताने के लिया आपको ही बता रहा होता है की आपने उसे मेसेज किया है


You text me का इस्तेमाल 

अगर आपको किसी को याद दिलाना है की उसने आपको मेसेज किया हुआ है तो आप You text me कह सकते है इसका अर्थ ही यही होता है की आपने मुझे मेसेज किया है


Please text me on whatsapp meaning in hindi

अगर कोई आपको यह कह रहा है तो समझ जाइये वह आपको कहना चाहता है की मुझे whatsapp पर लिखित सन्देश दो या मुझसे whatsapp पर संपर्क करो

इसमें आपको जिस व्यक्ति ने बोला है उससे whatsapp पर संपर्क करना होता है जो जानकारी देनी होती है Whatsapp पर दे दीजिए


Please text me on whatsapp का इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल आप किसी से संपर्क करने के लिए या whatsapp पर जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते है

जिसको भी आपको अपने whatsapp से जोड़ना हो उसको आप ये वाक्य बोल सकते है और यही वाक्य whatsapp पर जानकारी प्राप्त करने के लिए भी होता है


Don’t text me again meaning in hindi

इस वाक्य का प्रयोग तब होता है जब किसी को कहना हो की वह दोबारा उससे संपर्क ना करे

या उसे मेसेज न करे अब कभी भी, जब व्यक्ति किसी से संपर्क नही करना चाहता और उसे उस व्यक्ति को यह बताना होता है तब इस वाक्य का प्रयोग करके बताया जा सकता है

अगर कभी आप इस वाक्य को सुनिए तो समझ जाइये की सामने वाला व्यक्ति आपसे बात नही करना चाहता और न ही वह आपसे समपर्क रखना चाहता है तो अच्छा यही है की आप उस व्यक्ति को अब संपर्क न करे


Don’t text me again का इस्तेमाल 

अगर आप किसी से संपर्क तोडना चाहते है या ये कहना चाहते है की वो अभी या भविष्य में उससे संपर्क न करे तो आप इस वाक्य का प्रयोग कर सकते है इस वाक्य का मतलब ही होता है अभी या भविष्य में संपर्क न करना


FAQs : Please Text Me Ka Matlab Kya Hota Hai

सवाल : please text me का मतलब क्या होता है ?

please text me का मतलब कृपया मुझे लिखित रूप से मेसेज करे होता है

सवाल : when u can text me meaning in hindi?

इसका मतलब आप मुझे कब लिखित सन्देश कर पाएँगे होता है

सवाल : call u later meaning in hindi?

इसका मतलब मैमें तुम्हे बाद में कॉल करता हूँ होता है

 

Conclusion

आज के इस लेख में हमने Please text me meaning in Hindiके बारे में वह सभी जानकारियां एकत्रित की है और उनको जाना है जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

जैसे कि Please Text Me Ka Matlab Kya Hota Hai जैसे सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब हमने इस लेख में विस्तार में प्रदान किया है, जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो अपने बहुमूल्य कमैंट्स को हमारे लेख के कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें ताकि आगे आने वाले समय में  हम इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख हम आपके लिए लाते रहे। धन्यवाद