Shabba Khair Meaning In Hindi | शब्बा खैर का मतलब क्या होता है

Shabba khair meaning in Hindi : आप जानते हैं कि आजकल के इस मिश्रित कल्चर में हर भाषाओं के शब्दों का प्रयोग एक दूसरे के साथ किया जाता है और कुछ इसी प्रकार के शब्द हमारी हिंदी भाषा में भी प्रयोग किए जाते हैं,

आजकल हिंदी भाषा में भी कई अन्य भाषाओं के शब्दों का प्रयोग करना आम बात बन चुकी हैं और यहां तक कि केवल शब्द ही नहीं हिंदी में तो अन्य भाषाओं के वाक्यों का प्रयोग करना भी आम बात हो चुकी हैं

आजके समय में बहुत सारे युवा हिंदी बोलते समय अनेक सारे अंग्रेजी के शब्दों  प्रयोग भी करते हैं और इससे भी बढ़कर  कई बार अंग्रेजी के वाक्यों का प्रयोग भी हिंदी भाषा के साथ में किया जाता है

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो हम यदि एक वाक्य को देखें जैसे कि राम मैं बहुत ज्यादा बिजी हूं सो आई एम अनेबल टू कम हियर

अगर हम इस वाक्य को देखें तो यहां पर हिंदी शब्दों का प्रयोग तो हुआ ही है साथ ही साथ इस से भी बढ़कर अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग भी हुआ है

 

Shabba khair meaning in Hindi

 

आजके समय में उर्दू के बहुत से शब्द है जो हम सब भारतीय की बोली जाने वाली भाषा का हिस्सा बन गया है तो कुछ इसी प्रकार की वैरायटी और इसी प्रकार की विविधता को जानने के लिए आज का हमारा लेख हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं

आज के इस लेख में हम एक उर्दू वाक्य या फिर कहें एक उर्दू शब्द का हिंदी अर्थ जानने वाले हैं जो कि हिंदी भाषा में भी बहुत बार प्रयोग किया जाता है

और साथ ही साथ हम यह भी देखने वाले हैं कि हमारे द्वारा यह उर्दू वाक्य का प्रयोग किस प्रकार से किया जा सकता है

तो इस प्रकार से आज के लेख में हम देखेंगे शब्बा खैर (شب بخیر) का मतलब क्या होता है ! आपमें से बहुत सारे लोगों को इसके हिंदी अर्थ के बारे में पता होगा

परंतु हमारे कुछ दोस्त ऐसे भी हैं जो शायद उर्दू भाषा के इन शब्दों से इतना ज्यादा परिचित नहीं है वह इन शब्दों और इन वाक्यों को सुनते तो जरूर हैं पर इनका का पूर्ण  रूप से अर्थ नहीं समझ पाते हैं

शब्बा खैर, रूहानियत, इनायत, इज़ाज़त, लहजा आदि इनमे से आपने भी किसी न किसी का इस्तेमाल तो किया ही होगा पर क्या आपको इन सबके एकदम सही मतलब पता है?

यदि नहीं तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े जिसमे में हम ने इन उर्दू भाषा के बारे में विस्तार में सटीक जानकारी आप के साथ प्रदान करने की कोशिश की है

 

Shabba Khair Meaning In Hindi

अगर हमें शब्बा खैर इस शब्द को समझना है तो पहले हमें यह समझना जरूरी है कि इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द कौन सी भाषा के हैं और उन का शाब्दिक अर्थ क्या होता है

और अगर हम इस वाक्य के शब्दों को देखें तो हम पाते हैं कि यह सभी शब्द उर्दू भाषा के हैं और इनका हिंदी में अर्थ भी अलग-अलग होता है

जैसे कि यह उर्दू शब्द शब्बा हैं जोकि शब से बना है और इसका हिंदी अर्थ होता है

रात्रि और साथ ही देखा जाए तो खैर का अर्थ होता है सब कुछ अच्छा हो !

परंतु जब हम इन दोनों शब्दों को मिलाकर इस वाक्य के अर्थ को समझने की कोशिश करेंगे तो हम इसे नहीं जान पाएंगे और हम देखेंगे कि जो सटीक अर्थ हमें मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है

इसलिए अगर हमें इस के अर्थ को जानना है तो हम इन दोनों उर्दू शब्दों को इस वाक्य में साथ रखते हुए इसके हिंदी अर्थ को जानने की कोशिश करेंगे और जो बनता है आपकी रात शुभ हो ! या फिर हम इसका हिंदी में सटीक अर्थ लगा सकते हैं शुभ रात्रि से

तो इस प्रकार से शब्बा खैर का हिंदी मतलब आपकी रात्रि शुभ हो या फिर इसे शुभ रात्रि कह सकते है


  • शब्बा खैर (شب بخیر) = शुभ रात्री

यह उर्दू शब्द बहुत सारे लोगों द्वारा प्रयोग नहीं किया जाता है क्योंकि बहुत ही कम लोगों द्वारा इस प्रकार के उर्दू शब्दों का प्रयोग किया जाता है

क्योंकि यह शब्द काफी बोलने में भी कठिन लगते हैं और साथ ही साथ हर किसी के द्वारा इन्हें समझना भी मुश्किल होता है

और यहां तक यदि हमें कोई हिंदी में शुभरात्रि भी कहे तो हमें थोड़ा सा अटपटा लगता है और साथ ही साथ यदि हमें कोई उर्दू में शब्बा खैर कह दे तो फिर तो बात ही छोड़िए

क्योंकि हमारे द्वारा अंग्रेजी भाषा के शब्दों का इस्तेमाल इतना ज्यादा किया जाता है कि हम इन्हीं शब्दों के साथ चित परिचित रहते हैं ना कि किसी अन्य भाषा के शब्दों के साथ

अभी हम ने शब्बा खैर के बारे में चर्चा की और इस शब्द का प्रयोग वाक्य में किस प्रकार से किया जाता है यह जाना अब हम शब्बा खैर को अंग्रेजी (English) में क्या कहा जाता है के बार में जानने की कोशिश करेंगे

क्योंकि जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि हमारे द्वारा इन हिंदी और उर्दू के शब्दों का प्रयोग इतना ज्यादा नहीं किया जाता, जितना ज्यादा की अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग किया जाता है

इसलिए हमें यह जानना भी जरूरी है कि शब्बा खेर का English में अर्थ क्या होता है

 

Shabba Khair का English Meaning क्या है

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शब-ब-ख़ैर को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इसका हिंदी मतलब क्या है

और हम ने इस लेख में जाना की शब्बा खैर को हिंदी में शुभरात्रि कहां जाता है !

अब अगर हम इसी शुभ रात्रि को अंग्रेजी भाषा में बदलते हैं तो हमें एक सीधा साधा सा शब्द और एक सीधा साधा सा वाक्य मिलता है जो की हैं  Good night 

अब आप शायद इन दो शब्दों को तो पहचान ही गए होंगे क्योंकि हमारे द्वारा ज्यादातर अंग्रेजी के इन्हीं शब्दों का प्रयोग शुभ रात्रि के लिए किया जाता है और अगर वही उर्दू में बात की जाए तो इनका प्रयोग शब्बा खेर के लिए किया जाता है

 

शब्बा खैर का प्रयोग कैसे करें

अब आप शायरियां सोच रहे होंगे कि हम किस प्रकार से इस उर्दू शब्द का प्रयोग अपने दिन प्रतिदिन के वाक्यों में कर सकते हैं और इसे हम किस प्रकार से सहजता से बोल सकते हैं

तो इसका प्रयोग करने के लिए हम एक उदाहरण द्वारा इसको समझेंगे जो कि निम्नलिखित हैं,

  • भाई जान अब सभी लोगों ने खाना खा लिया हैं तो हमें सोना चाहिए चलिए शब-ब-ख़ैर

इस प्रकार से हम अपने वाक्यों में इसका प्रयोग कर सकते हैं और चाहे तो इसे अपने दिन प्रतिदिन के वाक्यों में भी प्रयोग में ला सकते हैं

हम आपकी सहायता के लिए बता दे अगर आपने बहुत सारे टेलीविजन शो देखे हैं तो उसमें जो एंकर होते हैं

उनके द्वारा भी आपको जब शो समाप्त होता है तो उस समय कुछ इसी प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया जाता है जैसे कि शुभ रात्रि, गुड नाइट, शब्बा खैर. इत्यादि

शायद आप सोच रहे होंगे कि अगर इस प्रकार के उर्दू शब्दों का प्रयोग करना इतना आसान है तो हमारे द्वारा इनका प्रयोग क्यों नहीं किया जाता है

तो हम आपको बता दें की हमारे द्वारा बहुत ज्यादा मात्रा में अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग किए जाने के कारण अगर कोई व्यक्ति हमारे सामने इस प्रकार के उर्दू या हिंदी शब्दों का प्रयोग करता भी है तो हमें वह सहज नहीं लगता है

और इस प्रकार के शब्दों को बोलते समय हमें काफी असहजता भी महसूस होती हैं

 

FAQ : 

सवाल : शब्बा खैर का हिंदी में अर्थ क्या होता है

शब्बा खैर का हिंदी में अर्थ होता है = शुभ रात्रि

सवाल : शब्बा खैर का English में अर्थ क्या होता है

शब्बा खैर का अंग्रेजी में अर्थ होता है = गुड नाइट

सवाल : शब-ब-ख़ैर का वाक्य में प्रयोग कैसे किया जा सकता है

जैसे : रफीक हम सब ने खाना खा लिया है तो चलो अब सोते हैं शब्बा खैर !

सवाल : शब बखैर को उर्दू में क्या कहते हैं?

शब बखैर को उर्दू में रात का सलाम. رات کا سلامकहा जाता है वही शबब ख़ैर का उर्दू से अंग्रेजी में अर्थ शुभरात्रि होता है, और इसे उर्दू में इसे شب بخیر लिखा जाता है।

 

Conclusion 

जभी कोई पाठक गूगल पर Shabba Khair Meaning In Hindi ऐसे कुछ सर्च करते है तब उनके सामने कही सारे वेबसाइट खुल जाती है !

परंतु’ यदि आप गूगल पर इस सवाल का जवाब खोजते खोजते हमारे वेबसाइट पर आये है तब आप को यहाँ आप के सवाल के अलावा अन्य सवालों के बारे में भी अधिक जानकारी मिलेगी और बेशक वह जानकारी आप को वर्तमान तथा भविष्य में काम आएगी

जैसे की आज हम ने शब्बा खैर का Hindi और English मतलब के बारे में जाना और इस शब्द का इतिहास और उपयोग को भी समझा !

और उम्मीद करते है की आप को यह लेख काफी पसंत भी आयी होगी ! यदि आप को यह पसंत आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और हमे सपोर्ट करे

इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल यदि आप के मन में है तो आप बेशक कमेंट में पूछ सकते है जिसका हम जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे ! इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद

Leave a Comment