Tihar Jail kahan Hai – तिहाड़ जेल कहां पर है

Tihar Jail kahan Hai : तिहाड़ जेल, भारत में विशेष रूप से मशहूर होने वाली जेलों में से एक है, जिसका इतिहास उसकी दीवारों के पीछे छिपे अनगिनत किस्सों से भरपूर है। यह जेल दिल्ली में स्थित है

तिहाड़ जेल का नाम सुनते ही हमारे दिल में उसके दीवारों के पीछे बंद कई स्वतंत्रता सेनानियों, राजनेताओं और अन्य विभाजनकारियों के संघर्षों की कहानियाँ घूमने लगती हैं

तिहाड़ जेल भारत देश की सबसे बड़ी और प्रमुख जेलों में से एक है। इसकी स्थापना 19 फरवरी 1958 को हुई थी। और यह वर्षों तक भारतीय जेल प्रशासन का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। तिहाड़ जेल का नाम तिहाड़ जिले के नाम पर रखा गया है

तिहाड़ जेल का इतिहास काफी रोचक और दुःख भरा भी है तिहाड़ जेल के अपनी दीवारों के पीछे अनगिनत किस्से, कहानियाँ और संघर्षों को संजोए है यह किसी एक ब्लॉग पोस्ट में लिखना संभव नहीं है

इसीसलिए हम भारत देश की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ की ऐतिहासिक महत्व, उसमें हुए महत्वपूर्ण घटनाक्रम और उसके पीछे छिपी मानवीय कहानियों के बारे में जानकारी किसी और दिन प्रदान करेंगे

लेकिन आज हम Tihar Jail kahan Hai और वह जाने का रास्ता कैसे है के बारे में जानने की कोशिश करेंगे इसके अलावा तिहाड़ से जुडी कुछ तथ्य के बारे में भी जानेंगे जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Tihar Jail ka location kaha hai 1 e1693549373116

 

Tihar Jail kahan Hai – तिहाड़ जेल कहां पर है

तिहाड़ जेल, भारत में एक जेल परिसर है और दक्षिण एशिया में जेलों का सबसे बड़ा परिसर है। दिल्ली कारागार विभाग द्वारा संचालित, जेल में नौ केंद्रीय जेल हैं,

यह जेल तिहार गांव में स्थित है। यह जेल भारत में प्रसिद्ध है क्योंकि यह उन अपराधियों को रखता है जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं

तिहाड़ जेल को तिहाड़ आक्ष्रम के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली के चाणक्यपुरी से 7 कीमी दूर एक तिहाड़ नामक गांव के अंदर स्थिति है | इस जेल के पास के स्थान को ‌‌‌हरिनगर के नाम से जाना जाता है।

 

Tihar Jail ka location

 

तिहाड़ जेल कहां है और वह जाने का रास्ता क्या है

दिल्ली की जेलों में तीन जेल परिसर हैं, एक तिहाड़ में है जो दुनिया के सबसे बड़े जेल परिसरों में से एक है, जिसमें नौ केंद्र जेलें शामिल हैं, दूसरा रोहिणी में और तीसरा मंडोली में है जिसमें 6 केंद्रीय जेलें हैं।

जेलों में कुल जनसंख्या 10026 कारखाने की इकाइयाँ लगभग 19500 कैदी हैं। पिछले वर्षों में बांग्लादेश की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हुई है।

स्थिर जेलों तिहाड़ जेल में भीड़ कम करने के लिए, सरकार। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में छह जेलों के साथ मंडोली जेल परिसर की शुरुआत हुई है, और नरेला और बैरोला में नई जेलों के निर्माण का भी प्रस्ताव है।

तिहाड़ का Head quarter दिल्ली में है यदि आप को किसी कार्य निम्मित तिहाड़ जेल में जाना है तो आप दिल्ली स्टेशन (South Extension 1, Block K, Param Puri, Uttam Nagar) पर आकर वह से Auto, Bus, Ola कर के तिहाड़ पोहच सकते है

दिल्ली स्टेशन से तिहाड़ पोहचने के लिए Cab से 20 मिनिट और bus से 40 मिनिट लग सकते है


अगर आप New Delhi Railway Station, Bhavbhuti Marg, Ratan Lal Market, Kamla Market, Ajmeri Gate, New Delhi, Delhi, 110006 से तिहाड़ जाना चाहते है तो आप का रुट चेंज हो जाता है

आप किसी भी राज्य से आते है तो आप को Delhi Railway उतरना पड़ता है वही से आप Local transport के मदत से तिहाड़ जेल पोहच सकते है

New Delhi Railway Station, से तिहाड़ पोहचने के लिए Cab से 38 मिनिट और bus से 1 घंटे से अधिक मिनिट लग सकते है


यदि कोई विमान से आना चाहता है तो उन्हें दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर उतरना पड़ेगा

जहा से तिहार जेल 15 मिनिट के अंतर पर है तो इन्ही सभी रुट को फॉलो कर के दुनिआ के किसी भी जगह से आप दिल्ली के तिहार जेल तक पोहच सकते है

 

तिहाड़ जेल का एड्रेस क्या है – Address of Tihar Jail

निचे हम ने भारत के सब से बड़े जेल जिसे इंग्लिश में Prisons कहते है उसका Address प्रदान किया है जिसे फॉलो कर के आप वह तक पोहच सकते है

 Address :  Prisons Head Quarter, Jail Road, Hari Nagar, Delhi – 110064 (Near Lajwanti Garden Chowk) 

 

 Tihar Jail ka location 1 1

 

तिहाड़ जेल केअनसुनी बातें – रोचक तथ्य

  • 6. तिहाड़ जेल में 6,250 कैदियों को रखने की सुविधा है, मगर यहां 14,000 कैदी रहते हैं.
  • TJ’S यहां का एक यूनिक ब्रांड है, इस ब्रांड के भीतर तिहाड़ जेल के भीतर रह रहे कैदियों द्वारा बनाई गईं वस्तुए बिकती हैं
  • सन् 2015 के जून माह में तिहाड़ जेल के दो कैदियों ने रात के दौरान एक दीवार के नीचे से 10 फीट की सुरंग खोद डाली थी, ताकि वे वहां से भाग सकें
  • तिहाड़ जेल की भारी निगरानी और सुरक्षा के भीतर से ही लगभग 20 क्रिमिनल गैंग और 30 छोटे गैंग काम करते हैं
  • जेल के भीतर ख़ून-खराबा आम हो गया है और मोबाइल फोन का इस्तेमाल उसके सार्वकालिक चरम पर पहुंच गया है
  • यहां नवप्रवेशी कैदियों को कई तौर-तरीकों से आकर्षित किया जाता है
  • भारत के सब से खतरनाक अपरंधीओ को तिहार में रखा जाता है

 

FAQ – Tihar Jail kahan Hai 

सवाल : तिहाड़ जेल का लोकेशन क्या है

तिहाड़ जेल दिल्ली में है और वह जाने का पूरा एड्रेस की जानकारी हम ने इस लेख में प्रदान की है आप उसे जरूर पढ़े

सवाल : तिहाड़ जेल का मालिक कौन है

तिहाड़ जेल का कोई मालिक नहीं है यह जेल वर्तमान सरकार के अंतर्गत आती है

सवाल : भारत की सबसे बड़ी जेल कहां पर है

जैस की हम ने कहा की भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ है और यह दिल्ली में स्तिथ है

सवाल :  वर्तमान में तिहाड़ जेल का जेलर का नाम क्या है

तिहाड़ जेल का जेलर का नाम दीपक शर्मा है

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने भारत के सब से बड़े जेल Tihar Jail kahan Hai और Tihar Jail के Address के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है

वही यदि किसी को किसी कार्य संबंधित तिहाड़ जेल जाना है तो वे किस रास्ते से जाये के बारे में भी हम ने जानकारी शेयर की है जिसके मदत से वे आसानी से तिहाड़ तक पोहच सकते है

यह लेख लिखने का मकसद केवल आप सभी को Tihar jail के लोकेशन के बारे में सटीक जानकारी देना है

और उम्मीद करते है उसकी जानकारी आप को प्राप्त हुई होगी यदि आप को हमारे द्वारा शेयर किया यह लेख पसंत आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमे सपोर्ट करे | धन्यवाद