बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं – Bageshwar dham mein ghar bethe arji kaise Lagaye

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं :  बागेश्वर धाम भगवान् हनुमान का ही एक रूप है, यह एक बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है,  इस स्थान को लोग  धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कारन भी जानते है इन्हें बागेश्वर धाम सरकार/महाराज नाम से भी जाना जाता है

यह धार्मिक स्थल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, यहाँ पर बाला जी भगवान् का मंदिर है, और कहा जाता है जो एक बार यहाँ आके भगवान् के दर्शन कर लेता है उसका जीवन सफल हो जाता है

भूत आदि समस्या से पीड़ित व्यक्ति भी यहाँ पर अपनी समस्या के समाधान के लिए आता है, यह एक बहुत ही पवित्र स्थान है और कहा जाता है की यहाँ पर अर्जी के माध्यम से व्यक्ति अपनी मनोकामना को प्राप्त कर सकता है और अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकता है

अलग अलग कोने में बसे लोग जब इसके बारे में सुनते है तो वह भी अर्जी लगाने की इच्छा प्रगट करते है पर बहुत से कारणों से यहाँ पर आने में असफल व्यक्ति के लिए भी महाराज ने मार्ग बताया है जिससे घर बैठे भी बागेश्वर धाम में अर्जी लगाईं जा सकती है

अर्जी से हमारा तात्पर्य एक कागज़ पर अपनी इच्छा या समस्या को लिखना है, और कहा जाता है की लोग यहाँ जाते है और अपनी अर्जी लिख कर लाल कपडे में बाँध कर धाम के परिसर में टांगते है जिससे उनकी अर्जी स्वीकार हो जाती है

 

Bageshwar dham mein ghar bethe arji kaise Lagaye

 

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं | Bageshwar dham mein ghar bethe arji kaise Lagaye

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें महाराज के नाम से भी संबोधित किया जाता है यह इस जगह के पीठाधीश है, यह लोगों की समस्या सुनके उसका निवारण भी करते है

यह प्रवचन भी सुनाते है और इनका दरबार भी लगता है इनके श्रद्धालु दूर दूर से आते है और इनसे अपनी परेशानी का हल प्राप्त करते है, भागेश्वर धाम को एक प्रकार से कहा जाए तो इन्ही के कारन ही इतनी प्रसिद्धी प्राप्त हुई है

महाराज ही ने श्रधालुओं के लिए जो अर्जी लगाना तो चाहते है पर आने में असमर्थ है, उनके लिए उपाय भी बताया है

जिससे वह घर पर रह कर अर्जी लगा सकते है और साथ में यह भी पता कर सकते है की उनकी अर्जी स्वीकार हुई है या नही हुई है

Step 1 : मंगलवार के दिन इस विधि को करना है

Step 2 : जो व्यक्ति इस विधि को कर रहा है उस व्यक्ति को लहसुन प्याज का 4 दिन तक त्याग करके 4 दिन साधारण संस्यासी के भाति जीवन जीना है

Step 3 : एक कपडा लीजिये

कपडा तीन रंग का हो सकता है, लाल पीला और काला, हर रंग के अपने माइने है, यदि किसी साधारण सी इच्छा या समस्या के लिए अर्जी लगा रहे है तो लाल रंग का कपडा लीजिये, यदि नई नई शादी का जोड़ा अपने साथ के लिए उज्वल भविष्य के लिए कामना कर रहा है तो वह पीला कपडा ले

और यदि भूत आदि से जुडी किसी नकारात्मक उर्जा से परेशान है और उससे निपटारा पाना चाहते है तो काला कपडा चुनिए

Step 4 : एक नारियल लीजिये

आपको ऐसा नारियल लेना है जिसमे पानी को और उसे हिला कर यह सुनिश्चित करना है की उसमे पानी है या नही है, पूजा वाला नारियल कौन सा होता है यह दूकान पर पता लग जायेगा, आपको बस किसी पूजा वाली दुकान से एक नारियल ले लेना है

Step 5 : अपनी अर्जी को एक कागज़ पर लिख लीजिये

आपको जैसा कागज सही लगे वैसा कागज चुनिए, रंगीन या सादा होने से कोई अंतर नही है, आपको जिस भाषा में लिखना हो और जैसे मर्जी लिखना हो लिख लीजिये बस आपके मन की बात स्पष्ट लिखी हो

लिख कर कागज को दो तीन बार मोड़ लेना है

Step 6 : लाल कपडे से अर्जी को नारियल से बाँध देना है

आपको बंधते समस्य “ॐ बगेश्वराय नमः” का जाप करना है और पूरी श्रध्दा से एक प्रक्रिया करनी है

Step 7 : आँख बंद करके पूरे मन से दो से तीन पार हाथ जोड़ के अपने भगवान् को याद करना है और साथ में यह ॐ बगेश्वराय नमः मंत्र बोलना है

Step 8 : पूरी श्रध्दा से आपको इस नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है

रख कर थोड़ी देर अपने भगवन का ध्यान करना है और जो भी व्यक्ति यह विधि कर रहा है उसे 4 दिन सन्यासी के भाति जीवन व्यतीत करना है, मंदिर नही जा सकते तो घर पर रह कर ही भगवान् का ध्यान कीजिए

और जब भी आपको बागेश्वर धाम जाने का अवसर मिले तब वहां यह नारियल ले जाकर परिसर में बांध दे अन्यथा अपने पूजा सस्थल पर ही रखे रहे

यह घर बैठे बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं की पूरी प्रक्रिया है

 

कैसे पता करे की आपकी अर्जी स्वीकार हुई है या नही 

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने इसका भी निवारण बताया है उन्होंने बताया है की यदि आप घर पर रह कर पूरी विधि अनुसार अर्जी लगाते है और सभी नियमों का पालन करते है तो आपके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सपने में दो दिन लगातार बन्दर दिखेंगे

यह साक्षात् बाला जी के दर्शन है, क्योंकि भगवान् हनुमान भी एक बंदर ही थे,और उन्होंने कहा की एक दिन बंदर दिखना कोई प्रमाण नही है

यदि अर्जी स्वीकार हुई होगी तो परिवार के किसी व्यक्ति को लगातार दो दिन सपने में बंदर दिखेगा, और यदि अर्जी लगाने के एक या दो हफ्ते के अंदर ऐसा नही होता है तो इसका अर्थ है की आपकी अर्जी स्वीकार नही की गयी है

बंदर आपको सपने में कुछ भी करता हुआ या किसी घटना या स्थान से जुड़ा हुआ दिख सकता है जोकि एक सामान्य सपने के भाति ही होगा बस यदि ऐसा लगातार दो दिन होता है और किसी न किसी तरह आपको आपके सपने में बंदर दीखता है या आपके किसी परिवार जन को दीखता है तो इसका अर्थ है आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गयी है

इस प्रकार घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी लगाईं जाती है

 

अर्जी स्वीकार न होने पर क्या करे 

अर्जी स्वीकार न होने का पता आपको अर्जी लगाने के एक या दो हफ्ते के अंदर ही चल जायेगा, जैसा हमने ऊपर बताया है की कैसे पता चलेगा की अर्जी लगी है और यदि आपको पता चला की आपकी अर्जी स्वीकार नही हुई है तो इस केस में क्या किया जाए

यह मुख्य सवाल है, यदि आपको पता चल गया है की आपकी अर्जी स्वीकार नही हुई है तो अगले मंगलवार फिरसे पूरे मन से इस विधि को करिये और सभी नियमों का पालन करे यदि इस बार भी आपकी अर्जी स्वीकार न हो तो ऐसा तीन मंगलवार प्रयास करना है

और सभी प्रयास विफल होने पर आपको बागेश्वर धाम जाके ही अर्जी लगानी होगी आप चाहे तो और बार प्रयास कर सकते है, महाराज बताते है की यदि पूरी श्रध्दा से अर्जी लगाईं जाए तो पहली बार नही तो दूसरी तीसरी बार अर्जी अवश्य स्वीकार हो जाती है और साक्ष के रूप में सपने में लगातार दो दिन बंदर दीखेगा

 

बागेश्वर धाम का टोकन कैसे प्राप्त करे 

भक्त धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने और उनसे अपनी परेशानी का निवारण पाने के लिए दूर दूर से आते है पर महाराज जी से मिलने की एक प्रक्रिया है जिसके चलते लोगों को टोकन के द्वारा चुना जाता है और वह महाराज जी से मिलके अपनी समस्या का निवारण प्राप्त करते है

टोकन क्या है और कैसे मिलेगा इसको इस प्रकार से समझिये, महाराज जी द्वारा एक दिन निर्धारित किया जाता है जिस दिन टोकन डाले जाते है अर्थात एक ऐसा दिन निर्धारित किया जाता है जिस दिन श्रद्धालु एक पर्ची में अपनी जानकारी नाम पता फ़ोन नंबर आदि लिखके एक बॉक्स में डालते है

और लाटरी की तरह की पंडित जी या उनके कार्य कर्ताओं द्वारा कुछ गिनी चुनी पर्चियां निकाली जाती है, जिसकी पर्ची निकल जाती है उसको उसके द्वारा दिए गये संपर्क नंबर द्वारा संपर्क करके बताया जाता है

महाराज जी कहते है की किन लोगों का चुनाव करना है यह वह निर्धारित नही करते है यह बाला जी द्वारा निर्धारत किया जाता है और सच बात यह है की पर्ची के चुनाव में किसी प्रकार की हेरा फेरी नही की जाती है

तो इस प्रकार आप बागेश्वर बाबा अर्थात महाराज जी से मिलने के लिए टोकन प[प्राप्त कर सकते है

 

बागेश्वर धाम जाके अर्जी कैसे लगाए 

जैसे हम घर बैठ कर अर्जी लगाते है बस उसी प्रकार बागेश्वर धाम में आके बस उसी नारियल को कपडे में बांध कर अर्जी के साथ धाम के परिसर में रख देना होता है

और कहा जाता है की जो बागेश्वर धाम में आके अर्जी लगता है उसकी अर्जी ज़रूर से सुनी जाती है और बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने की विधि सामान है

दिन मंगलवार को बागेश्वर धाम के परिसर में एक नारियल अर्जी के साथ में लाल या पीले या काले कपडे में बांध कर रखना होता है

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है 

 

bgashavara thhama sarakara 1675938066

 

यह एक कथावाचक और बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीश है, कहा जाता है की यह चमत्कारी है भक्तों के कहे बिना उनकी समस्या समझ के समाधान प्रदान करते है और तो और यह एक बार बहुत ही चर्चा में थे

इनपे पाखंडी होने का आरोप भी लगा है पर इन्होने अपनी बातों और रिपोर्ट की सहायता से उस आरोप को खारिज किया है

यह एक सामान्य परिवार से आते है और इन्होने अपने दादा जी से पंडिताई का ज्ञान प्राप्त किया है इनको बचपन से ही पूजा अथवा धार्मिक चीज़ों में बहुत दिलचस्पी थी

  • जन्म 

इनका जन्म 5 जुलाई 1996  को हुआ है, इनका जन्मस्थान छतरपुर जिला है, और यह एक गर्ग परिवार से आते है इनके नाम के पीछे शास्त्री की जगह गर्ग का भी प्रयोग किया जाता है

यह बचपन में गाँव में बड़े हुए है और यह एक गरीब परिवार से है जो दक्षिणा पर ही अपना गुज़ारा करता था

  • आध्यात्मिक जीवन 

कहा जाता है की भगवान् हनुमान ने इनको बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर बनने का सन्देश दिया था जिसके बाद इन्होने अपनी पूजा कथा सुनाना और लोगों की समस्या का समाधान करना आरम्भ किया

अपने जीवन के बारे में वह खुद बताते है की वह एक साधारण मनुष्य है जिनके ऊपर हनुमान जी और सन्यासी बाबा की क्रिया है और इन्ही की कृपा से इन्हें सिद्धियाँ प्राप्त है

इनका कहना है की उनका काम लोगों के कल्याण के लिए काम करना है और भगवान् हनुमान द्वारा दिया गया बागेश्वर धाम के दायित्त्व को निभाना है

 

बागेश्वर धाम सरकार क्या है 

यह बागेश्वर धाम में शास्त्री महाराज द्वारा लगाया जाने वाला दरबार है, यह भगवान् हनुमान को ही समर्पित एक स्थल है जहाँ पर महाराज का दरबार लगता है और वह कथा के माध्यम से लोगों को अपना उपदेश देते है

यह धार्मिक चीज़ों से हटके भी विषयों पर चर्चा करते है यह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और हिन्दू धर्म का और प्रचार करने की भी बात करते है

मंत्री आदि लोग भी इनसे मिलने आते है इनके इतने सफल होने में वहां के मंत्री मंडल का भी सहयोग है कहा जाता है की इनके भक्त जगह जगह अलग अलग रूप में है

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ इनके दरबार में आई थी जहाँ इन्होने अपनी बेटी आराध्या के बीमारी और उसके भविष्य के बारे में शास्त्री जी से पुछा इन्होने अभिषेक बच्चन के फ़िल्मी दुनिया में तरक्की को लेके भी बात की

वह बागेश्वर धाम में अपनी माँ और अपनी बेटी के साथ आई थी, शास्त्री जी का नाम जया किशोरी से भी जोड़ा गया था पर यह गलत अफवा थी और महाराज जी ने खुद कहा की वह उनकी बहन के सामान है

 

FAQs : बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

Q1: बागेश्वर धाम में घर से कैसे अर्जी लगाई जाती है?

जी हां, और इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में विस्तार में बताया है

Q2 : बागेश्वर धाम में कितना पैसा लगता है?

बागेश्वर धाम में टोकन या दर्शन के लिए कोई राशि नही लगती है यह एकदम निशुल्क है

Q3 : बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

8120592371

Q4 : बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ता है?

छतरपुर रेलवे स्टेशन अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन

Q5 : बागेश्वर बाबा की उम्र कितनी है?

2023 में यह 27 साल के है

 

Conclusion

आजके इस आर्टिकल में बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगती है अथवा घर बैठे अर्जी कैसे लगाये के बारे में हमने विस्तार में पढ़ा

हमें आशा है की आप जिस जानकारी की तलाश कर रहे है वह जानकारी आपको मिल चुकी होगी, आप यदि बागेश्वर बाबा को मानते है तो आपको दिन में सुबह शाम इस मंत्र ॐ बागेश्वराय नमः को बोलना है और इसी मंत्र की शक्ति से ही आपकी अर्जी घर बैठ कर भी स्वीकार हो जाती है