Qatar ka 100 India ka Kitna | कतर का 100 इंडिया में कितना होगा

Qatar ka 100 India ka Kitna : क़तर एक अमीर देश है, यह एक छोटा सा देश है पर इस देश में बहुत सी ख़ास चीज़े है और यह एक शक्तिशाली देश भी है

क़तर देश में बिजली, दवाई और पढाई का कोई खर्चा नही लगता, यहाँ पर इनकम टैक्स भी नही लगता है, क़तर में आज भी शाही राज है, क़तर की आबादी लगभग 30 लाख है

इसमें से सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही क़तर के मूल निवासी है और 88 परसेंट आबादी बाहर के देश से आकर यहाँ पर काम करती है

क़तर में भारतीय भी बसे हुए है कुल आबादी में से 28 प्रतिशत आबादी भारतीयों की है, क़तर में गगन चुंबी इमारतें है और यहाँ पर 96 प्रतिशत लोग शहर में रहते है और 4 प्रतिशत लोग गाँव में रहते है

यह देश इतना अमीर है की इसने 2022 फीफा वर्ल्ड कप को होस्ट किया जोकि हर देश के बस की बात नही है

 

Qatar ka 100 India ka Kitna Hota Hai 

 

Qatar ka 100 India ka Kitna Hota Hai 

 इतने अमीर देश का 1 Qatari Riyal भारत के 22.48 रूपए के बराबर होता है, जैसे भारत में पैसे की इकाई रूपया है वैसे ही क़तर में पैसे की इकाई कतरी रियाल है 

क़तर का 100 कतरी रियाल भारत के 2247.91 रूपए के बराबर है, यह गिनती थोड़ी बहुत ऊपर नीचे होती रहती है

कतरी रियाल रूपए
10 224.89
20 449.79
30 674.68
40 899.58
50 1124.47
60 1349.37
70 1574.26
80 1799.16
90 2024.06
100 2248.95
150 3373.42
200 4497.90
250 5622.38
300 6746.85
350 7871.32
400 8995.80
450 10120.27
500 11244.75
550 12369.23
600 13493.70
650 14618.17
700 15742.65
750 16867.13
800 17991.60
850 19116.08
900 20240.55
950 21365.02
1000 22489.50

 

क़तर के पैसे को भारत के रूपए में कैसे बदला जाए 

  • 1 कतरी रियाल = 22.48 रूपए
  • X कतरी रियाल = X गुना 22.48 रूपए

X यहाँ पर वह जनसँख्या है जितनी आपके पास कतरी रियाल है, सीधा इस लिंक पर जाके भी कतरी रियाल से रूपए में कन्वर्शन किया जा सकता है

 

Online Currency Converter टूल का इस्तिमाल कर के चेक करे कतार का 100 इंडिया का कितना

Currency Converter एक Online टूल है जो एक देश की करेंसी को दूसरे देश की करेंसी में बदलने में मदद करता है।

यह टूल दुनिया भर में उपलब्ध है और इसका उपयोग अनुभवी व्यापारियों, वित्तीय विश्लेषकों, यात्रियों और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है।

करेंसी कनवर्टर टूल में, एक उपयोगकर्ता को एक करंसी की मात्रा और दूसरी करंसी का चयन करने की आवश्यकता होती है।

उपयोगकर्ता को एक करेंसी की मात्रा दर्ज करनी होती है और उसके बाद उपयोगकर्ता को दूसरी करेंसी में उसी मात्रा का अंक प्रदर्शित करता है।

सरल भाषा में कहे तो यदि आप को किसी भी देश के करेंसी को दूसरे देश के करेंसी में उसकी वैल्यू कितनी होती है

यह देखना हो तो आप Online Currency Converter टूल का इस्तिमाल कर के किसी भी देश के Currency का Value चुटकी में निकाल सकते है

निचे हम ने कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन टूल के नाम प्रदान किये है जिसके मदत से आप Qatar का 100 India ka Kitna होता है यह पता कर सकते है



Qatar ka 100 India ka Kitna

 

क़तर कैसे हुआ इतना अमीर 

क़तर एक बहुत ही खूबसूरत और समृद्ध देश है, क़तर हमेशा से ऐसा नही था यह पहले बहुत ही गरीब देश था, पहले विश्व युद्ध में क़तर के साथ साथ सभी देश खतरे में थे, अपनी रक्षा के लिए क़तर ने ब्रिटेन देश के साथ एक ट्रीटी साइन की जिसके मुताबिक ब्रिटेन क़तर की रक्षा करेगा

बदले में आने वाले 55 सालों तक क़तर से जितने भी प्राकृतिक खाद्य पदार्थ निकलेंगे उसमे ब्रिटेन का भी हिस्सा होगा,  उस समय क़तर में बस मोतियों का करोबार होता था उसके इलावा क़तर में और कुछ नही था

पर 1940 में क़तर में तेल की खान का पता चला और 1960 तक देश विदेश में तेल पहुचने और तेल से पैसा कमाने का कार्य शुरू हुआ, क़तर अपनी भुखमरी की अवस्था से ऊपर उठ रहा था वहाँ के लोगो को अब दो वक्त की रोटी मिलती थी

1970 में क़तर में प्राकृतिक गैस का भण्डार पाया गया, पर उस समय भी क़तर पर ब्रिटेन का राज था और तो और उस समय गैस को एक देश से दूर के देशो तक पहुंचाने के लिए सुविधाएं नही थी

उस समय गैस को ट्रान्सफर करने के लिए पाइप लाइन का इस्तेमाल किया जाता था जिसके कारन गैस बस आस पास के देशो तक ही पहुच सकती थी

1971 में क़तर ब्रिटेन से आज़ाद हो गया पर ब्रिटेन ने क़तर की सत्ता सऊदी अरब को दे दी, क़तर के हर फैसले को सऊदी अरब के लीडर की मर्ज़ी से लिया जाता था

क़तर के लीडर जानते थे की इस तरह उनका देश तरक्की नही कर पाएगा, 1990 में क़तर सऊदी अरब से लग हो गया इसके बाद क़तर देश विकसित होने लगा, तेल बेच के आए पैसे से वहां की सरकार रिसर्च में लगा देती , और आगे चलके गैस को लिक्विड बनाने का तरीका सामने आया

तमीम बिन हमद अल थानी ने अपने पिता से सत्ता ले ली और खुद धीरे-धीरे करके क़तर को समृद्ध बनाने में लग गए

जिसके बाद नेचुरल गैस को लिक्विड यानी गैस को तरल रूप में एक जगह से दुसरे जगह पहुचाना शुरू कर दिया, जिससे क़तर के पास बहुत पैसा आने लगा, अब वह अपने प्राकृतिक गैस के भण्डार से पूरे देश को फायदा दे सकते थे और खुद भी पैसा कमा सकते थे

तमीम बिन हमद अल थानी जानते थे की कभी न कभी तो नेचुरल गैस ख़त्म हो जाएँगी और तेल भी खत्म हो जायेगा तब वह देश फिरसे गरीब होने लगेगा जिसके कारन उन्होंने धीरे धीरे देश की बड़ी बड़ी कंपनियों में पैसा लगाना शुरू कर दिया, इन्होने क़तर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के नाम से एक ट्रस्ट भी शुरू किया और इस ट्रस्ट के द्वारा उन्होंने पूरी दुनिया में ही अपना पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया

और क़तर को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में बदल दिया ताकि उनको टूरिस्ट से भी पैसा मिलता रहे, टूरिस्ट के आकर्षण के लिए बड़ी-बड़ी खूबसूरत गगन चुंबी इमारतें बनाई और क़तर की संस्कृति को भी महत्त्व दिया

इस तरह से हम कह सकते है की क़तर दुनिया के सबसे अमीर देशों में चौथे स्थान पर आता है

 

क़तर का क्षेत्रफल और जनसँख्या 

क़तर का क्षेत्रफल कुल 11,571 है यह हमारे भारत के राज्य उत्तर प्रदेश से भी काफी छोटा देश है तो आप लगा सकते है की यह कितना छोटा देश होगा

इसके एक तरफ सऊदी अरब है और दूसरी तरफ ईरान है और एक तरफ अरब एमिरेट है, इनके साथ साथ क़तर का कुछ हिस्सा समुद्र से जुड़ा हुआ भी है

2023 में इस देश की जनसँख्या लगभग 30 लाख है

क़तर की कुल आबादी में हिन्दू लगभग 13.8 प्रतिशत, ईसाई कुल 13.8 प्रतिशत और मुसलमान 67.7 प्रतिशत इसके साथ बुद्ध धर्म के लोग 3.1 प्रतिशत रहते है

यह आकडा  2020 का है इसमें छोड़ा बहुत बदलाव होने की संभावना है Qatar ka 100 India ka Kitna यह तो हम जान चुके है आइए क़तर और उनकी राजधानी के बारे में जानते है

 

क़तर की राजधानी 

क़तर की राजधानी दोहा है, यह क़तर का सबसे बड़ा देश है और इसका नाम अरबी शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता एक बड़ा पेड़ है

यह शहर फारस की खाड़ी के साथ क़तर देश के पूर्व में स्थित है जिसके जनसँख्या 13 लाख है और यह इस देश का सबसे आबादी वाला शहर है

दोहा में बहुत से ऐसे स्थान है जो क़तर को खूमने की जगह बनाते है, इसमें बड़ी बड़ी गगन चुम्बी इमारते, क़तर का शानदार एअरपोर्ट, इस्लामिक कला संग्रहालय आदि शामिल है

इस शहर में बुर्ज क़तर और टोरनेडो जैसी क्षितिज इमारतें इसकी शान को और बढ़ा देती है, इस शहर की अर्थव्यवस्था भी बहुत अच्छी है, इस शहर में तेल और नेचुरल गैस की इंडस्ट्री भी है

 

क़तर के बारे में रोचक तथ्य 

  • प्रति व्यक्ति के हिसाब से क़तर दुनिया का सबसे अमीर देश है जिसमे प्रति व्यक्ति की जीडीपी 48,44,637.50 रूपए है
  • क़तर बहुत ही छोटा देश है
  • क़तर में औरतों पर काफी पाव्बंदी होती है औरतें बिना किसी पुरुष के कही अकेली नही जा सकती
  • क़तर के एयरलाइन एक होटल जैसे होते है और क़तर का एअरपोर्ट भी बहुत शानदार तरीके से बनाया गया है,  क़तर का हमद इंटरनेशनल एअरपोर्ट दुनिया के सबसे शानदार एअरपोर्ट में गिना जाता है
  • क़तर के केवल 10 प्रतिशत लोग ही क़तर के मूल निवासी है बाकी 88 प्रतिशत लोग बाहर से आके यहाँ काम करते है
  • यह एक राजशाही देश है
  • यह प्राकृतिक रूप से धनवान देश है
  • क़तर ने 2022 मे फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था
  • यह पर दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल रिज़र्व सेंटर है
  • यहाँ के कानून बहुत्ब शख्त है और तो और यहाँ पे बहुत कम अपराध होते है यानी यह दुनिया के सबसे सेफ देशों में से एक है
  •  यहाँ पर 96 प्रतिशत लोग शहर में रहते है और 4 प्रतिशत लोग गाँव में रहते है, यहाँ पर सबसे ज्यादा हिन्दुस्तानी बसे है यहाँ पर बसे हिन्दुस्तानियों की जनसँख्या 28 प्रतिशत है
  • क़तर के इंटरनेशनल एअरपोर्ट में 23 फूट लम्बा टेडी बियर रखा गया है जोकि दर्शको को आकर्षित करता है

 

FAQs : Qatar ka 100 India ka Kitna

सवाल : क़तर की राजधानी क्या है?

दोहा

सवाल : क़तर का राजा कौन है?

तमीम बिन हमद अल-थानी

सवाल : क़तर का एक रियाल इंडिया का कितना रूपया होता है

22.47 rupees

सवाल : क़तर का 150 इंडिया का कितना होता है

3370.48 rupees

सवाल : सऊदी का 100 इंडिया का कितना

2,189.39 rupees

 

Conclusion

इस ब्लॉग में हमने देखा कि कतर का 100 भारतीय रुपये के बराबर कितना होता है। इसके अनुसार, अप्रैल 2023 के समय में, 1 कटारी रियाल के बराबर 20.14 भारतीय रुपये होते हैं। इसलिए, 100 भारतीय रुपये के बराबर कटार में 4.97 कटारी रियाल होते हैं।

Qatar ka 100 India ka Kitna यह जानना महत्वपूर्ण होता है जब हम विदेश यात्रा पर जाते हैं या विदेश से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। हमें उस देश की मुद्रा के बारे में जानना चाहिए ताकि हम सही रूपयों में खरीदारी कर सकें।

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। धन्यवाद!