सिलबट्टी को इंग्लिश में क्या कहते हैं : हम अक्सर कई ऐसे शब्दों को इंग्लिश में खोजने की कोशिश करते हैं जो हमारे दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल हैं
जो सभी वस्तुए हमारे आस पास होती है या जिन्हें हम हमारे रोजाना के कार्यो में इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें लेकर हमारे मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इन्हें अंग्रेजी में किस नाम से जाना जाता होगा
आज के इस लेख में हम हमारे रसोई में काम आने वाली एक वस्तु को अंग्रेजी में क्या कहते हैं देखने वाले हैं और साथ ही कुछ अन्य शब्दों के अंग्रेजी अर्थ को भी हम आज के इस लेख में जानने वाले हैं, हमारे आज के इस लेख का मुख्य विषय रहेगा सिलबट्टी को इंग्लिश में क्या कहते हैं
और साथ ही साथ हम जानेंगे कि सिलबट्टी क्या होती हैं और सिलबट्टी का प्रयोग क्यों किया जाता है इत्यादि
इसके साथ ही हम देखेंगे कि गूगल ट्रांसलेटर तथा अन्य प्रसिद्ध ट्रांसलेटर वेबसाइट पर इसका अर्थ क्या दिखाया जाता है और विश्व की कुछ अन्य प्रसिद्ध भाषाओं में सिलबट्टी को किस नाम से जाना जाता है

सिलबट्टी को इंग्लिश में क्या कहते हैं – Silbatti Ko English Mai Kya Khahte Hai
हालांकि आज की रसोईया में आपको यह सिलबट्टी देखने को नहीं मिलेगी परंतु अगर हम इसके बारे में हमारी नानी और दादी से पूछे तो वे इसके बारे में हमें पूर्ण जानकारी प्रदान कर सकती हैं
जब आज से कुछ वर्षों पहले मिक्सर इत्यादि का अविष्कार नहीं हुआ था तो इसी से खड़े मसालों तथा अन्य मसालों को पीसा जाता था और इससे चटनी बनाई जाती थी
अगर हम देखें कि सिलबट्टी को इंग्लिश में क्या कहते हैं
तो इसके लिए हमें अंग्रेजी में दो शब्द प्राप्त होते हैं पहला शब्द हैं grinding और दूसरा शब्द है stone, अंग्रेजी के शब्द grinding का मतलब होता है आपस में दो वस्तुओं को रगड़ना और stone का अर्थ होता है पत्थर
इस प्रकार से सिलबट्टी को अंग्रेजी में grinding stone के नाम से जाना जाता है, इससे यह स्पष्ट होता है कि सिलबट्टी आमतौर पर दो पत्थरों या एक छोटे पत्थर व एक बड़े पत्थर से बनी एक युक्ति है जिसके माध्यम से मसालों तथा अन्य अनाजों को पीसा जाता है
और जब इन दोनों पत्थरों को आपस में रगड़ा जाता है तो इनके आपस में रगड़ने से अन्य प्रकार के अनाज और मसाले छोटे-छोटे कणों में हमें प्राप्त होते हैं
Google Translator के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
आपके मन में अगर कोई भी सवाल उठ रहा है और आपके पास कोई भी नहीं है तो सबसे पहले आप उस सवाल का उत्तर जानने के लिए किस से पूछेंगे
आपका उत्तर होगा हम उस सवाल का उत्तर पूछने के लिए गूगल का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि गूगल हमारे हर सवाल का जवाब बेहद ही आसानी से और मात्र कुछ सेकंड में दे देता है
इसी प्रकार से जब हमने गूगल ट्रांसलेटर से यह सवाल किया कि सिलबट्टी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
तो गूगल ट्रांसलेटर का जवाब था किस सिलबट्टी को अंग्रेजी में Silbatti कहा जाता है, जब गूगल ट्रांसलेटर द्वारा सिलबट्टी का हिंदी अर्थ हमारे द्वारा जाना गया तो यह लगभग हिंदी के समान ही था
अर्थात कि जिस प्रकार से हिंदी में सिलबट्टी कहा जाता है इसी प्रकार से इस सिलबट्टे को Silbatti ही कहा जाता है, आमतौर पर गूगल ट्रांसलेटर द्वारा इस प्रकार के शब्दों को ट्रांसलेट करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी के संयुक्त प्रारूप का प्रयोग किया जाता है जैसे कि Hinglish कहां जाता है
हिंदखोज के अनुसार Silbatti को अंग्रेजी में किस नाम से जाना जाता है
Hindkhoj जो कि हिंदी के अर्थों को जानने की सबसे भरोसेमंद और सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है
अब हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि इस famous वेबसाइट Hindkhoj के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में किस नाम से जाना जाता है, Hindkhoj वेबसाइट के अनुसार सिलबट्टे को अंग्रेजी में किस नाम से जाना जाता है इसके लिए दो अर्थ प्रस्तावित किए गए हैं जो कि निम्नलिखित हैं
Hindkhoj में अभी तक सिलबट्टी का मतलब नही डाला गया है, इसलिए हम सिलबट्टी के स्थान पाए सिल बट्टा डाल के सर्च करेंगे
- एक अंग्रेजी अर्थ जो कि सिलबट्टी के लिए प्रयोग किया जाता है वह है GRINDSTONE
- दूसरा अंग्रेजी अर्थ जो कि सिलबट्टी के लिए प्रयोग किया जाता है वह है SLAB AND MULLER
सिलबट्टी के लिए स्लैब और मूलर शब्द का अंग्रेजी में प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि यह दो पत्थरों के आकृति से बना हुआ एक यंत्र हैं, जिसमें से एक को सिलबट्टा और एक को लोढ़ा कहा जाता है जिससे कि मसालों और अनाजों को पीसा जाता था
इनमें से एक पत्थर आकार में थोड़ा बड़ा होता था और एक पत्थर आकार में छोटा होता था जिससे विभिन्न प्रकार के मसालों और अनाजों को पीसा जाता था
इस बड़े पत्थर को अंग्रेजी में SLAB और हिंदी में सिलबट्टा कहा जाता है वही छटे पत्थर को अंग्रेजी में MULLER और हिंदी में लोढ़ा कहा जाता है
Quora के अनुसार Silbatte को English में किस नाम से पहचाना जाता है
हिंदी खोज और गूगल ट्रांसलेटर के अलावा जिस एक और वेबसाइट को बहुतायत में ट्रांसलेशन के लिए प्रयोग किया जाता है वह है quora
Quora से सिलबट्टे का अर्थ जब अंग्रेजी में पूछा गया तो उनका जवाब अंग्रेजी के 2 शब्दों से मिलाजुला प्राप्त हुआ और इनके अनुसार अंग्रेजी में सिलबट्टी को STONE GRINDING SLAB कहा जाता है
और कुछ पाठकों के जवाब यह रहते हैं कि जब सिलबट्टे का प्रयोग अंग्रेजों द्वारा किया ही नहीं जाता तो इसका अंग्रेजी अर्थ होना कैसे संभव है
परंतु हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग हर हिंदी शब्द का कोई न कोई अंग्रेजी अर्थ जरूर होता है क्योंकि अंग्रेजी के बहुत सारे शब्दों को हिंदी में ट्रांसलेट करने के बाद ही प्रयोग किया जाता है
सिलबट्टी का प्रयोग क्यों किया जाता है – Why We Use Silbatti In Hindi
आज से कुछ वर्षों पहले तक जब हमारे घर में मिक्सिंग मशीन और मिक्सर नहीं हुआ करते थे, तब इसी सिलबट्टे के माध्यम से हमारे घरेलू काम आने वाले मसालों तथा अनाजों को पीसा जाता था
इसी सिलबट्टे पर बनी हुई चटनी को लोग आज भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि जो स्वाद हमें मिक्सी में मिलता है, उससे कहीं गुना ज्यादा स्वादिष्ट स्वाद हमें सिलबट्टे पर बनी हुई चटनी का मिलता है
सिलबट्टे पर आमतौर पर मोटे अनाजों को पीसा जाता था जैसे कि बाजरा, जो, ज्वार और मक्का, इन्हें पीसने के बाद इनकी रोटियां बना कर परोसी जाती थी जो कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ज्यादा अच्छी मानी जाती है
मसालों को पीसने के लिए सिलबट्टे का प्रयोग आज भी कई लोगों द्वारा किया जाता है जो की पुरानी परंपरा से जुड़े हुए हैं क्योंकि इसके ऊपर पीछे गए मसालो का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है
सिलबट्टी की आकृति कैसी होती है – Shape of silbatti
सिलबट्टी में आमतौर पर दो पत्थरों का प्रयोग किया जाता है जिनमें से एक पत्थर बड़ा होता है और एक छोटा पत्थर होता है, इसमें से बड़े पत्थर पर मसालों को रखा जाता है या उस वस्तु को रखा जाता है जिसे पीसना होता है और फिर छोटे पत्थर से उसे बड़े पत्थर पर रगड़ा जाता है
जिससे कि मसाले और अन्य कोई वस्तु बहुत ही ज्यादा महीन हो जाती है और अच्छे से पीस जाती है, हालांकि आज के मॉडर्न लोगों द्वारा इस यंत्र का प्रयोग न के बराबर किया जाता है और न ही कोई इससे चित परिचित होता है
परंतु जब भी हम हमारी दादी नानी के घर जाते हैं तो यह वस्तु हमें उनकी रसोई में जरूर देखने को मिलती है
FAQs : Silbatti ko english mai kya kahate hai
सवाल : सिलबट्टी को इंग्लिश में क्या कहते हैं
सिलबट्टी को इंग्लिश में Grinding Stone कहा जाता है
सवाल : गूगल ट्रांसलेटर के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में किस नाम से जाना जाता है
गूगल ट्रांसलेटर के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में Silbatti ही कहा जाता है
सवाल : सिलबट्टी का प्रयोग क्यों किया जाता था
सिलबट्टी का प्रयोग मोटे अनाज और खड़े मसालों को पीसने के लिए किया जाता था
सवाल : हिंदी खोज के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है
हिंदी खोज वेबसाइट के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में GRIND STONE व SLAB AND MULER कहां जाता है
सवाल : सिलबट्टी क्या होती है
सिलबट्टी दो पत्थरों से बना हुआ एक यंत्र हैं जिसका प्रयोग मोटे अनाज और खड़े मसालों को पीसने के लिए किया जाता था इसमें से एक पत्थर बड़ा और एक पत्थर छोटा होता था
सवाल : Quora के अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में किस नाम से पहचाना जाता है
इनके अनुसार सिलबट्टी को अंग्रेजी में STONE GRINDING SLAB कहा जाता है
Conclusion
तो पाठको हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख सिलबट्टी को इंग्लिश में क्या कहते हैं पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको इसके अंग्रेजी अर्थ और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त हुई होंगी
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिजनों व मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें तथा अपने अमूल्य कमेंट को हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहे, धन्यवाद