No pain No gain meaning in Hindi – नो पैन नो गेन का हिंदी अर्थ ?

No pain no gain meaning in Hindi  : आजकल हम सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार के मोटिवेशन लाइनों को देखते हैं और उन्हें सुनते हैं और साथ ही साथ हम अपने आप को मोटिवेट रखने के लिए कई सारे मोटिवेशन वीडियोस को भी देखते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी की जिंदगी में कोई ना कोई  परेशानियां होती हैं या फिर किसी ना किसी प्रकार का संकट छाया रहता है और ऐसे समय में हमें जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वह है मोटिवेशन।

इसी प्रकार से हम ऐसी कुछ अंग्रेजी मोटिवेशन लाइनों को भी देखते हैं जो कि पढ़ने में तो अच्छी लगती है परंतु हम उनका हिंदी अर्थ नहीं जानते हैं और उन्हीं अंग्रेजी मोटिवेशन लाइनों में से एक हैं नो पैन नो गेन

तो आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं No pain no gain शब्द का हिंदी में अर्थ क्या होता है

आप शायद ही जानते होंगे कि इसका हिंदी अर्थ क्या होता है और अगर आप इसका हिंदी अर्थ जानते हैं तो भी आप इसके हिंदी अर्थ को बहुत ही कम इस्तेमाल में लाते हैं क्योंकि वह सुनने में थोड़ा सा अजीब लगता है।

 

No pain No Gain meaning
No pain No Gain ka matlab kya hai 

 

No pain No Gain meaning in Hindi 

 अंग्रेजी की इस मोटिवेशन लाइन का हिंदी में अर्थ होता है कि “बिना कष्ट सहे सफलता नहीं मिलती हैं”। 

अब आपको शायद यह बहुत ही ज्यादा अलग लग रहा होगा, क्योंकि जब हम इस लाइन को अंग्रेजी में पढ़ते हैं तो यह में सुनने में भी बहुत अच्छी लगती हैं और इसको सुनने पर हमें एक अलग ही प्रकार का मोटिवेशन प्राप्त होता है।

परंतु इसके उलट जब हम इस अंग्रेजी के मोटिवेशन वाक्य को हिंदी में देखते हैं तो हमें या बिल्कुल ही अलग दिखाई पड़ता है जो कि हमने आपको पहले ही बता दिया है।

हालांकि इसके अर्थ में कोई परिवर्तन नहीं होता है परंतु जो वाक्य हम शुरुआत से सुनते आते हैं, उसी वाक्य को सुनने में हमें ज्यादा आनंद की अनुभूति होती है।

अगर देखा जाए तो यह लाइन वर्तमान समय की नहीं है, अर्थात कि यह बहुत पहले से चली आ रही है परंतु आजकल हमें अंग्रेजी की इस मोटिवेशन लाइन को बहुत जगह पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।

खास तौर पर यदि आप हमेशा जिम (GYM) जाते हैं तो वहां पर भी आपको यह लाइन लिखी हुई मिल जाएगी।

इसके अलावा बहुत सारे स्टूडेंट के द्वारा भी इस मोटिवेशन लाइन को अपने दिमाग में रखते हुए पढ़ाई की जाती है,  क्योंकि उन्हें भी पता है कि यदि हम अपने जीवन में कष्ट नहीं झेलेंगे तो हम अपने जीवन में कभी भी एक सफल इंसान नहीं बन पाएंगे

यह वाक्य आपको भले ही छोटा लगे परंतु इसके पीछे जो सोच छुपी हुई है वह बहुत ही ज्यादा बड़ी है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि समझदार को इशारा ही काफी है।

कहीं ना कहीं यदि हम इस के संपूर्ण भावार्थ को समझे तो इस वाक्य का अर्थ 100% सही है और साथ ही यह 100% खरा भी उतरता है.

क्योंकि हम अपने जीवन में तभी सफल हो पाएंगे जब हम विभिन्न प्रकार के कष्टों को सहन करना सीख जाएंगे और उन्हें झेलेंगे।

इसलिए हमें इस प्रकार की मोटिवेशन लाइनों को सदैव अपने दिमाग में रखते हुए ही अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी एक बहुत बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं तो हमें समय-समय पर एक अच्छे मोटिवेशन की भी जरूरत पड़ती हैं

और इस प्रकार की लाइने हमें अपने लक्ष्य की ओर और तेजी से बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं।

 

No pain no gain का प्रयोग क्यों किया जाता है 

आपके मन में शायद यह सवाल उठ रहा होगा कि हम सभी अंग्रेजी की इस मोटिवेशन लाइन को इतनी ज्यादा इज्जत क्यों देते हैं और साथ ही इसका इतना ज्यादा प्रयोग क्यों करते हैं।

इस बात को समझने के लिए आपको सबसे पहले इसके हिंदी अर्थ को जानना होगा और जैसा कि हम आपको इस लेख के आरंभ में ही बता चुके हैं कि इसका हिंदी अर्थ होता है कि “बिना कष्ट सह सफलता नहीं मिलती हैं”।

अब अगर हम इसके पूर्ण रूप से सारांश और इसके भावार्थ को समझे तो इसका हिंदी अर्थ हमें कहीं ना कहीं सही भी लगता है और साथ ही इसके पीछे जो सोच छुपी हुई हैं वह भी हमें सही लगती हैं।

और यदि देखा जाए तो इस प्रकार की मोटिवेशन वाक्यों को हमें अपने जीवन का एक आदर्श भी बना देना चाहिए क्योंकि आजकल के इस जीवन काल में जहां की जिंदगी बहुत ही ज्यादा कष्टदायक और बहुत ही ज्यादा चिंता दायक हो चुकी हैं।

ऐसे समय में यह मोटिवेशन की लाइनें हमें सदैव आगे बढ़ने के लिए मजबूर करती हैं और साथ ही साथ हमें प्रोत्साहित भी करती हैं।

 

No pain no gain का वाक्यों में प्रयोग 

अब हम आपको बताने वाले हैं कि इस वाक्य का प्रयोग हम किस प्रकार से अंग्रेजी के वाक्य में करते हैं मां की हम उन वाक्यों को और ज्यादा अच्छा लिख पाए।

1. If we want to make ourselves successful in future then set this line in our mind no pain no gain

2. no pain no gain line makes me more confident

3. Always remember this line in your mind that without pain no gain

तो इस प्रकार से हम इस लाइन का प्रयोग अंग्रेजी के विभिन्न वाक्यों में कर सकते हैं और साथ ही साथ हम चाहे तो इस लाइन के हिंदी अर्थ का प्रयोग हिंदी वाक्य में भी किया जा सकता है और जो कि आम तौर पर किया भी जाता है।

 

FAQ : no pain no gain meaning in hindi

सवाल : No pain no gain का हिंदी अर्थ क्या होता है।

इसका हिंदी अर्थ होता है, बिना कष्ट सहे सफलता नहीं मिलती है।

सवाल : क्या no pain no gain लाइन से हमें मोटिवेशन मिलता है।

हां, इससे हमें बहुत सारा मोटिवेशन मिलता है परंतु हमें खुद के अंदर के मोटिवेशन को जगाना पड़ता है।

सवाल : no pain no gain का प्रयोग कैसे किया जाता है।

इसका प्रयोग हम चाहे तो अंग्रेजी के वाक्य में भी कर सकते हैं और साथ ही हिंदी वाक्य में भी किया जा सकता है।

सवाल : no pain no gain example वाक्य में कैसे इस्तेमल किया जाता है।

Duke listen my thing there is no gain without pain


conclusion 

पाठको  हम आशा करते हैं,आपको आज का हमारा यह लेख no pain no gain meaning in hindi पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारे या लेख पसंद आया हो तो आपने अमूल्य कमेंट को हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे और आप के ज्ञान में वृद्धि करते रहे।

साथ ही आप इस लेख को अपने मित्रों और अपने परिजनों के साथ जरूर साझा करें ताकि वह भी इस लेख को पढ़कर एक उचित और सही जानकारी प्राप्त कर सके। धन्यवाद।